आज हम करंट अफेयर्स में “76th Independence Day 2022 Question and Answer in Hindi” के जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न बनते हैं उनके बारे में बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाते हैं ।

2022 Swatantrata Diwas GK Question and Answer
(1) 2022 में कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है ?
➡ 76वां
(2) भारत का 76वां स्वतंत्रता दिवस कहां मनाया गया है ?
➡ लाल किला (दिल्ली )
(3) भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किसने किया है ?
➡ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(4) भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस की थीम क्या है ?
➡ नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट
(5) भारत अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस किस महोत्सव के रूप में मना रहा है ?
➡ आजादी का अमृत महोत्सव
(6) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव कहां से आरंभ किया था ?
➡ 12 मार्च 2021 को साबरमती आश्रम (अहमदाबाद )
(7) भारत में आजादी का अमृत महोत्सव कब तक मनाया जाएगा ?
➡ 15 अगस्त 2023 तक
(8) भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या अर्थात 14 अगस्त को कौन सा दिवस मनाया है ?
➡ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
(9) भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौन सी बार ध्वजारोहण किया है ?
➡ नौवीं बार
(10) भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कितने साल का विजन पेश किया है ?
➡ 25 साल का
(11) भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कौन सा मंत्र दिया है ?
➡ नारी का सम्मान
(12) भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने मिनट देश को संबोधित किया ?
➡ 83 मिनट
(13) भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए कौन सा नारा दिया है ?
➡ जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान
(14) भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस रंग का साफा पहना था ?
➡ तिरंगे रंग का
(15) भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान के दौरान आसमान से पुष्प वर्षा किस हेलीकॉप्टरों से की गई ?
➡ एमआई-17 1वी
(16) भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर किसने डूडल बनाकर भारतीय संस्कृति परंपरा को दिखाया है ?
➡ गूगल
(17) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कब ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनने की घोषणा की है ?
➡ वर्ष 2047 तक
(18) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त 2022 को कौन सा अभियान चलाया ?
➡ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान
(19) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए किन दो चुनौतियों का जिक्र किया ?
➡ भ्रष्टाचार और परिवारवाद
(20) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कितने प्रणों का संकल्प लिया है ?
➡ पाँच
(१) विकसित भारत
(२) गुलामी से मुक्ति
(३) विरासत पर गर्व
(४) एकता और एकजुटता
(५) नागरिकों का कर्तव्य
(21) भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर स्वदेशी निर्मित 21 तोपों की सलामी देने वाली तोप किसके द्वारा बनाई गई है ?
➡ DRDO