8 October 2022 Current Affairs in Hindi । 8 अक्टूबर 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 8 October 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 8 October 2022 in Hindi

8 October 2022 Current Affairs in Hindi
8 October 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 8 October 2022 in Hindi

भारतीय वायुसेना दिवस : 8 अक्टूबर 2022

8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी इसलिए हर साल 8 अक्टूबर वायुसेना दिवस मनाया जाता है । भारतीय वायु सेना 8 अक्टूबर को अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है ।

नोबेल शांति पुरस्कार 2022 का ऐलान

नोबेल शांति पुरस्कार 2022 का ऐलान कर दिया गया है । इस बार एक व्यक्ति व दो संस्थाओं को नोबेल का शांति पुरस्कार दिया जाएगा । बेलारूस के मानवाधिकार कार्यकर्ता एलेस बियालियात्स्की के अलावा दो संस्थाओं मेमोरियल और सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज के नामों का ऐलान किया गया है । इनमें मेमोरियल रूस में कार्यरत है तो सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज यूक्रेनी संस्था है ।

इन शांति पुरस्कार विजेताओं ने युद्ध अपराधों , मानवाधिकारों के हनन और सत्ता के दुरूपयोग का दस्तावेजीकरण किया । साथ ही शांति व लोकतंत्र की स्थापना के लिए नागरिक समाज के महत्व पर जोर दिया ।

भारत के ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत बने एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर

भारत के स्टार डिफेंडर और ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को एफआईएच मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया है । उन्होंने लगातार दूसरी बार यह उपलब्धि अपने नाम की है । 26 साल के हरमनप्रीत ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं ।

वहीं महिलाओं में नीदरलैंड की फेलिस एल्बर्स को एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया है ।

रतन टाटा को समाज सेवा के लिए ‘सेवा रत्न’

देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शुमार टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा को शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से जुड़े संगठन की ओर से ‘सेवा रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया । टाटा को RSS से जुड़े सेवा भारती ने परोपकार के क्षेत्र में उनके काम के लिए सम्मानित किया है ।

अश्विनी कुमार दिल्ली सरकार के गृह सचिव नियुक्त

1992 बैच के आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार का प्रधान सचिव (गृह) नियुक्त किया गया है । वह दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी के अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे । इससे पहले अश्विनी कुमार 2017 से करीब साढ़े चार साल पुडुचेरी सरकार के चीफ सेक्रेटरी रहे ।

भारत-अमेरिका ने की न्यू एनर्जी टास्क फोर्स की घोषणा

भारत और अमेरिका ने शुक्रवार को क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन और रेन्यूवेबल एनर्जी का बड़े पैमाने पर एकीकरण का समर्थन करने के लिए न्यू एनर्जी टास्क फोर्स शुरू करने की घोषणा की ।

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अमेरिका की उर्जा सचिव जेनिफर ग्रानहोम के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई जिसके बाद इस टास्क फोर्स की घोषणा की गई है ।

Leave a Reply

Scroll to Top