9 August 2022 Current Affairs in Hindi । 9 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 9 August 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 9 August 2022 in Hindi

9 August 2022 Current Affairs in Hindi
9 August 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 9 August 2022 in Hindi

विश्व आदिवासी दिवस : 9 अगस्त 2022

प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को पूरी दुनिया में विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाली आदिवासी समुदाय के लिए विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है ।

संयुक्त राष्ट्र संघ ने 9 अगस्त 1982 को आदिवासियों के हित में एक विशेष बैठक आयोजित की थी । तब से इस तारीख को जागरूकता बढ़ाने और दुनिया की स्वदेशी आबादी के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है ।

गुजरात के गांधीनगर में आयोजित की जाएगी रक्षा प्रदर्शनी

रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि प्रीमियर रक्षा प्रदर्शनी DefExpo-2022 18 से 22 अक्टूबर के बीच गुजरात के गांधीनगर में आयोजित की जाएगी । इससे पहले मार्च में इस प्रदर्शनी को स्थगित कर दिया गया था ।

मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि साबरमति रिवर फ्रंट के सभी 5 दिनों में सशस्त्र बलों, रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों और उद्योग के उपकरण और कौशल सेट का प्रदर्शन किया जाएगा ।

DefExpo-2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक रक्षा और निर्यात में 5 अरब अमेरिकी डॉलर की आत्मनिर्भरता हासिल करने के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं । इस साल DefExpo-2022 प्रतिष्ठित द्विवार्षिक रक्षा प्रदर्शनी का 12वां संस्करण होगा ।

पदांग को राष्ट्रीय स्मारक किया जाएगा घोषित

सिंगापुर का प्रतिष्ठित हरा भरा और खुला मैदान पदांग को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाएगा । नेशनल हेरिटेज बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है । बोर्ड ने बताया कि मंगलवार को शहर के राष्ट्रीय दिवस पर इसे सिंगापुर का राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाएगा ।

गौरतलब है कि यह वही स्थान है, जहां से नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई में जुलाई 1943 में ‘दिल्ली चलो’ का नारा दिया था ।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने 22 स्वर्ण, 14 रजत और 23 कांस्य सहित कुल 61 पदकों के साथ चौथे स्थान पर रहा । वहीं,ऑस्ट्रेलिया 67 स्वर्ण ,57 रजत और 54 कांस्य समेत कुल 178 पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा ।

समापन समारोह में भारत के अचंता शरत कमल और निकहत जरीन ध्वजवाहक रहे । अब 2026 में यह खेल ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में खेला जाएगा ।

दक्षिण कोरिया ने लॉन्च किया चंद्रयान ‘दनूरी’

दक्षिण कोरिया ने अपना चंद्रयान ‘दनूरी’ लॉन्च किया है । इस मिशन को स्पेसएक्स के ‘Falcon 9’ रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजा गया है ।

दनूरी मिशन में लगे पेलोड्स चांद की मैग्नेटिक फील्ड , यूरेनियम, पानी, हीलियम-3 की जांच करेंगे और उनकी मात्रा का पता लगाएंगे । इसके अलावा सबसे ठंडी और अंधेरे वाली जगह की खोज करेंगे ।

Leave a Reply

Scroll to Top