आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 9 November 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 9 November 2022 in Hindi

Today Current Affairs 9 November 2022 in Hindi
न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी को बनाया विधि आयोग का अध्यक्ष
केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त हो चुके न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी को भारत के विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है । वहीं न्यायमूर्ति केटी शंकरन, प्रोफेसर आनंद पालीवाल , प्रोफेसर डीपी वर्मा , प्रोफेसर राका आर्य और एम करुणानिधि को आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है ।
आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए तीन दिग्गज
आईसीसी ने क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में तीन और दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है । वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल , पाकिस्तान के अब्दुल कादिर और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स को यह सम्मान दिया गया है ।
आईसीसी ने बताया कि शिवनारायण चंद्रपाल यह सम्मान हासिल करने वाले 107वें, चार्लोट एडवर्ड्स 108वीं और अब्दुल कादिर 109वें खिलाड़ी है ।
पीएम मोदी ने भारतीय जी20 का लोगो और वेबसाइट को लॉन्च किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत के जी20 प्रेसीडेंसी के लोगो और वेबसाइट का अनावरण किया । जी20 के लोगो ( Logo) में कमल के फूल पर पृथ्वी है । लोगो में कमल के फूल में 7 पत्तियां है जो 7 महाद्वीप को दर्शाती है ।
भारत 1 दिसंबर से इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा । जी20 दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है । इसमें अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस , जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान , कोरिया गणराज्य , मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल है ।
फोर्ब्स की 20 एशियाई महिला उद्यमियों की सूची में 3 भारतीय शामिल
फोर्ब्स के नवंबर अंक में प्रकाशित 20 एशियाई महिला उद्यमियों की सूची में तीन भारतीयों को शामिल किया गया है । इस सूची में महिलाओं को शामिल किया गया जिन्होंने कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुई अनिश्चियता के बीच अपने कारोबार को बढ़ाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की ।
इस सूची में स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन सोमा मंडल , एमक्योर फार्मा की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर और होनासा कंज्यूमर की सह संस्थापक तथा मुख्य नवाचार अधिकारी गजल अलघ के नाम शामिल है ।
जापान में शुरू हुआ मालाबार एक्सरसाइज 2022
8 नवंबर से जापान में मालाबार एक्सरसाइज 2022 ( Malabar Exercise) का आगाज होने जा रहा है । इसमें भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाएं शामिल है । मालाबार एक्सरसाइज 8 नवंबर से 18 नवंबर तक योकोसुका बंदरगाह जापान में आयोजित किया जाएगा ।
मालाबार एक्सरसाइज को 30 साल पूरे हो चुके हैं । 1992 में भारत और अमेरिका की नौसेनाओं के बीच शुरू हुए इस एक्सरसाइज में बाद में जापान और साल 2020 से ऑस्ट्रेलिया की नौसेना भी शामिल हो गई है ।
इस साल मालाबार एक्सरसाइज में भारत की तरफ से आईएनएसस शिवालिक और आईएनएस कार्मोता युद्धपोतों के अलावा P-8I टोही विमान भी हिस्सा ले रहा है ।