आज हम करंट अफेयर्स में पर्यावरण करंट अफेयर्स 2023 (Environment Current Affairs 2023 in Hindi) की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से एक या दो प्रश्न पूछे जाते हैं ।

Paryavaran Current Affairs in Hindi 2023
????मार्च 2023 में टाइम पत्रिका द्वारा जारी विश्व के 50 महानतम स्थानों की सूची में कितने भारतीय स्थल शामिल हुए हैं ?
➡ 2 ( लद्दाख और मयूरभंज ,ओडिशा)
????जम्मू कश्मीर की वह महिला वन्यकर्मी , जिन्हें हाल ही में वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
➡ आलिया मीर
????हाल ही में भारत की कांगड़ा चाय को यूरोपीय संघ (ईयू) जीआई टैग दिया गया है । भारत में इसे जीआई टैग कब मिला था ?
➡ 2005 में
????कौन सा यूरोपीय देश कार्बन डाइऑक्साइड को आयात करने और इसे समुद्र के नीचे स्टोर करने वाला पहला देश बन गया है ?
➡ डेनमार्क
????विश्व के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में शामिल ‘माउंट मेरोपी ज्वालामुखी’ कहां स्थित है , जिसमें 11 मार्च 2023 को विस्फोट हुआ ?
➡ जावा, इंडोनेशिया
????ईरान में पहली बार किस स्थान पर लिथियम का विशाल भंडार मिलने की पुष्टि की गई है ?
➡ हमीदान शहर
????आईक्यूएयर रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया का कौन सा सबसे प्रदूषित देश है ?
➡ आठवां
????केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा मानव-वन्यजीव संघर्ष पर ध्यान देने के लिए कितने दिशा निर्देश मार्च 2023 को जारी किए ?
➡ 14
????प्रधानमंत्री ने ₹150 करोड़ के व्यय से विकसित की जाने वाली ‘तुप्पारीहल्ला बाढ़ क्षति नियंत्रण परियोजना’ 12 मार्च 2023 को कहां रखी ?
➡ कर्नाटक
????विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया है ?
➡ 3 मार्च
????मार्च 2023 में घोषित ‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’ का संबंध किस राज्य से है ?
➡ छत्तीसगढ़
????लद्दाख का पहला जैव-विविधता विरासत स्थल किसे घोषित किया गया है ?
➡ याया त्सो झील
????यूरोपीय संघ ने किस वर्ष से देश और डीजल कारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है ?
➡ वर्ष 2035
????न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप में आई किस उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण न्यूजीलैंड सरकार ने 14 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की ?
➡ गेब्रियल
????वर्ष 2023 में जारी ‘बाघों की नई गणना रिपोर्ट ‘ के अनुसार वर्तमान समय में भारत में बाघों की संख्या कितनी है ?
➡ 3167 बाघ
????विश्व का पहला ‘एशियाई किंग गिद्ध संरक्षण केंद्र’ कहाँ स्थापित किया गया है ?
➡ महाराजगंज (उत्तर प्रदेश)
????किस भारतीय शहर ने लगातार दूसरी बार ‘Tree City of the World 2022’ का खिताब जीता है ?
➡ मुंबई
????पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ‘अरावली पर्यावरणीय पर्दा परियोजना’ का अनावरण कहां किया है ?
➡ गुरुग्राम (हरियाणा)
????संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2023 कहां आयोजित होगा ?
➡ संयुक्त अरब अमीरात
????भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भारत में पहली बार लिथियम के भंडार की खोज की है ?
➡ रियासी (जम्मू कश्मीर )
????’मेरो रूख मेरो संतति (एक पेड़ लगाओ, एक विरासत छोड़ो )’ नामक हरित पहल किस राज्य ने शुरू की है ?
➡ सिक्किम
????किस राज्य सरकार ने 2025 तक ‘भारत का पहला हरित राज्य’ बनने का लक्ष्य रखा है ?
➡ हिमाचल प्रदेश
????विश्व जल दिवस कब मनाया गया है ?
➡ 22 मार्च
????भारत का पहला ‘चीता अभ्यारण्य’ किस राष्ट्रीय उद्यान में बना है ?
➡ कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान (मध्य प्रदेश)
????केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने किस राज्य के ‘रानीपुर टाइगर रिजर्व’ को भारत का 53 वां टाइगर रिजर्व घोषित किया है ?
➡ उत्तर प्रदेश
????दुनिया का पहला बांस क्रैश बैरियर ‘बहु-बल्ली’ कहां स्थापित किया गया है ?
➡ महाराष्ट्र राजमार्ग
????मुलेठी (लीकोरिस) की खेती करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ?
➡ हिमाचल प्रदेश
????संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन 2023 कहां आयोजित हुआ है ?
➡ न्यूयॉर्क (अमेरिका)
????केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पहली मेथेनॉल से चलने वाली बसों का अनावरण कहां किया है ?
➡ बेंगलुरु
????भारत अपनी पहली ‘कचरे से हाइड्रोजन’ बनाने की परियोजना कहां स्थापित की है ?
➡ पुणे (महाराष्ट्र)
????अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2023 कब मनाया गया है ?
➡ 21 मार्च
????विश्व आर्द्रभूमि दिवस कब मनाया गया है ?
➡ 2 फरवरी
????केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहां से ‘आर्द्रभूमि बचाओ अभियान’ का शुभारम्भ 4 फरवरी 2023 को किया ?
➡ गोवा
????किस देश से 100 चीतों को भारत लाने के लिए जनवरी 2023 में समझौता किया गया है ?
➡ दक्षिण अफ्रीका
????हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने किस पौधे को संरक्षित पौधे की सूची में शामिल किया है ?
➡ नीलकुरिंजी (पश्चिमी घाट)