First in India 2022 Current Affairs in Hindi (भारत में पहली बार 2022)

आज हम करंट अफेयर्स में “First in India 2022” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते है भारत में पहली बार 2022 की –

First in India 2022
First in India 2022

Bharat me Pahli baar 2022 (भारत में प्रथम 2022)

????जुलाई 2022 में भारत का पहला निजी रॉकेट इंजन कारखाना कहां खोला गया ?

➡ चेन्नई

????कौनसा जिला देश का पहला “हर घर जल” प्रमाणित जिला बन गया है ?

➡ बुरहानपुर (मध्य प्रदेश )

????शंघाई सहयोग संगठन की पहली “सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी” कौन है ?

➡ वाराणसी

????देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति कौन बनी है ?

➡ द्रौपदी मुर्मू

????व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस ( VLTD) को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम से जेड़ने वाला भारत का पहला राज्य कौन है ?

➡ हिमाचल प्रदेश

????भारत का शत-प्रतिशत लैंडलॉर्ड मॉडल वाला पहला प्रमुख बंदरगाह कौन बन गया है ?

➡ जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह (नवी मुंबई )

????स्वयं की इंटरनेट सेवा वाला देश का पहला राज्य कौन है ?

➡ केरल

????पर्यटन मंत्रालय द्वारा डिजिटल पर्यटन में किस राज्य को पहला स्थान दिया है ?

➡ राजस्थान

????देश का पहला इलेक्ट्रीफाइड डेडीकेटेड टेस्ट ट्रैक कहां शुरू किया जा रहा है ?

➡ नागौर (राजस्थान)

????देश की पहली कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित डिजिटल लोक अदालत कहां शुरू की गई है ?

➡ राजस्थान

???? जुलाई 2022 में कौन-सा राज्य देश में 13 एक्सप्रेस-वे बनाने वाला पहला राज्य बना ?

➡ उत्तर प्रदेश

????जुलाई 2022 में भारत के पहले पशु स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ ?

➡ नई दिल्ली

????जुलाई 2022 में कौन सा शहर देश में अपना जैव विविधता रजिस्ट्रर तैयार करने वाला पहला मेट्रो शहर बन गया है ?

➡ कोलकाता

????जुलाई 2022 में भारत की पहली स्वायत्त नेविगेशन सुविधा (TiHAN) का उद्घाटन किस आईआईटी ने किया ?

➡ आईआईटी हैदराबाद

????जुलाई 2022 में कौन सा राज्य देश में पहली बार राज्य के स्वामित्व वाला OTT प्लेटफार्म ‘CSpace’ शुरू करेगा ?

➡ केरल

????जुलाई 2022 में प्री-प्राइमरी स्तर पर NEP लागू करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है ?

➡ उत्तराखंड

????जून 2022 में 44वें शंतरज ओलंपियाड के लिए ऐतिहासिक मशाल रिले का शुभारंभ पहली बार कहां किया गया ?

➡ इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली

????भारत का प्रथम वातानुकूलित रेलवे स्टेशन कौन सा है ?

➡ सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन, बेंगलुरु

????भारत का पहला अंतरिक्ष मिशन “गगनयान” किस वर्ष लांच किया जाएगा ?

➡ 2023

????देश की पहली निजी ट्रेन का शुभारंभ किस जोन से किया गया ?

➡ दक्षिणी जोन

????भारत की पहली डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट कहां स्थापित की जाएगी ?

➡ हैदराबाद

????देश का पहला हाइब्रिड सोलर प्लांट कहां शुरू किया गया है ?

➡ जैसलमेर (राजस्थान)

????जून 2022 में विश्व की पहली फिशिंग कैट जनगणना का आयोजन किस झील में किया गया ?

➡ चिल्का झील, ओडिशा

????जून 2022 में पहली हुई भारत गौरव रेलगाड़ी किन शहरों के बीच शुरू हुई ?

➡ कोयंबटूर से शिरडी

????जून 2022 में देश की पहली अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद आईडिया लैब किस राज्य में स्थापित की गई ?

➡ रायपुर (छत्तीसगढ़)

????जून 2022 को मुख्य सचिवों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित हुआ ?

➡ धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)

????जून 2022 में जानवरों के लिए भारत का पहला घरेलू COVID-19 वैक्सीन का नाम क्या है ?

➡ एनोकोवैक्स

????जून 2022 में किस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने भारत के पहले पॉलीसेंट्रिक प्रोस्थेटिक घुटने का निर्माण किया है ?

➡ आईआईटी मद्रास

????जून 2022 में भारत का पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप कहाँ किया जाएगा ?

➡ देवस्थल (उत्तराखंड)

????जून 2022 में किस IIM ने पहले कृषि भूमि मूल्य सूचकांक ” ISALPI” को लांच किया ?

➡ आईआईएम अहमदाबाद

????जून 2022 में लॉन्च भारत का पहला क्रिप्टो इंडेक्स कौन है ?

➡ CRE8

????जून 2022 में देश के पहले ‘बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो’ का आयोजन कहां किया गया ?

➡ प्रगति मैदान (नई दिल्ली)

????मई 2022 के मध्य ‘पहला राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन’ कहां आयोजित किया गया ?

➡ तिरुवनंतपुरम (केरल)

????मई 2022 में भारत के पहले ‘लैवेंडर फेस्टिवल’ का उद्घाटन कहां किया गया ?

➡ भद्रवाह (जम्मू )

????मई 2022 भारत का पहला बायोगैस से चलने वाला चार्जिंग स्टेशन कहां स्थापित हुआ है ?

➡ मुंबई

????मई 2022 में किस राज्य में भारतीय पहले इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया गया ?

➡ पूर्णिया (बिहार)

????मई 2022 में भारत का पहला खादी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कहां खुलेगा ?

➡ दिल्ली

????भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने किस देश को हराकर पहली बार थॉमस कप जीता है ?

➡ इंडोनेशिया

????आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शत-प्रतिशत घरों को कवर करने वाला भारत का पहला जिला कौन बन गया है ?

➡ सांबा (जम्मू )

????देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम ट्रेन को कहां निर्मित किया गया है ?

➡ सावली (गुजरात )

????10 गीगावॉट सौर क्षमता को पार करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है ?

➡ राजस्थान

????भारतीय भाषा में लिखी गई किस पुस्तक को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिला है ?

➡ टॉम्ब ऑफ सैंड ( लेखक – गीतांजलि श्री)

????आईपीएल 2022 में किस टीम में पहली बार में ही खिताब जीत लिया है ?

➡ गुजरात टाइटंस

????भारतीय सेना की पहली महिला कॉम्बैट एविएटर किसको बनाया गया है ?

➡ अभिलाषा बराक (हरियाणा)

????दुनिया की पांच ऊँची चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही कौन है ?

➡ प्रियंका मोहते ( महाराष्ट्र )

????भारत में कैदियों हेतु शुरू की गई पहली ऋण योजना का क्या नाम है ?

➡ महाराष्ट्र जिवहाला योजना

????मई 2022 में पहला अतुल्य भारत अंतरराष्ट्रीय क्रूज सम्मेलन 2022 कहां आयोजित किया गया ?

➡ मुंबई

????अप्रैल 2022 में कौन सा राज्य एल-रूट सर्वर प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?

➡ राजस्थान

????अप्रैल 2022 में कार्बन-तटस्थ खेती के तरीकों को पेश करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?

➡ केरल

????अप्रैल 2022 में भारत का पहला पूर्ण महिला स्वामित्व वाला FLO औद्योगिक पार्क कहां खोला गया ?

➡ हैदराबाद

????अप्रैल 2022 में गांव में भूमि स्वामित्व को ट्रैक करने वाला पहला राज्य कौन है ?

➡ बिहार

????अप्रैल 2022 भारत का पहला डिजिटल वॉटर डेटा बैंक ‘एक्वेरियम’ कहां स्थापित किया गया है ?

➡ बेंगलुरु

????अप्रैल 2022 में कौन सा राज्य “बालिका पंचायत” शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना ?

➡ गुजरात

????अप्रैल 2022 में माइग्रेशन ट्रैकिंग सिस्टम ऐप विकसित करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है ?

➡ महाराष्ट्र

????अप्रैल 2022 में स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली (GAGAN) का उपयोग करने वाली पहली एयरलाइन कौन बन गयी है ?

➡ इंडिगो एयरलाइन

????अप्रैल 2022 में सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय स्थापित करने वाला भारत का पहला जिला कौन बन गया है ?

➡ जामताड़ा (झारखंड)

????अप्रैल 2022 में भारत का पहला “अमृत सरोवर” कहां स्थापित किया गया है ?

➡ रामपुर (उत्तर प्रदेश )

????अप्रैल 2022 में डिजिटल टिकट प्रणाली लैस बस सेवा शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना ?

➡ महाराष्ट्र

????अप्रैल 2022 में भारत का पहला पोर्टेबल सोलर रूफटॉप सिस्टम कहां लांच किया गया ?

➡ गांधीनगर (गुजरात )

????अप्रैल 2022 में दृष्टिबाधित लोगों के लिए भारत का पहला इंटरनेट रेडियो “रेडियो अक्ष” कहां लांच किया गया ?

➡ नागपुर (महाराष्ट्र)

????अप्रैल 2022 में भारत की पहली कार्बन न्यूट्रल पंचायत कौन बन गई है ?

➡ पल्ली गांव (जम्मू )

????अप्रैल 2022 में भारत का पहला वाणिज्यिक शुद्ध हरित हाइड्रोजन संयंत्र कहां शुरू हुआ ?

➡ जोरहाट (असम)

????पहला लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड किसे दिया गया है ?

➡ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को

????देश का पहला सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘दूधवाणी’ को जो पूरी तरह से पशुपालकों को समर्पित है,कहां स्थापित किया गया है ?

➡ बनासकांठा (गुजरात )

????उत्तर भारत के पहले औद्योगिक बायोटेक पार्क का उद्घाटन कहां किया गया ?

➡ कठुआ (जम्मू कश्मीर )

????मार्च 2022 भारत का पहला चिकित्सा शहर कहां स्थापित किया जाएगा ?

➡ पुणे (महाराष्ट्र)

????मार्च 2022 में पहला AI और रोबोटिक्स पार्क ‘आर्टपार्क’ कहां लांच किया गया ?

➡ बेंगलुरु

????मार्च 2022 में भारत का पहला “वर्ल्ड पीस सेंटर” कहां स्थापित किया जाएगा ?

➡ गुरुग्राम (हरियाणा)

????मार्च 2022 में भारत का पहला “ड्रोन स्कूल” कहां स्थापित किया गया ?

➡ ग्वालियर (मध्य प्रदेश)

????मार्च 2022 में भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल EV से चलने वाली कार का नाम क्या है ?

➡ टोयटा मिराई ( Toyota Mirai)

????मार्च 2022 में काले गैंडे को बचाने के लिए किस संस्था ने पहला वन्यजीव बॉन्ड लॉन्च किया है ?

➡ विश्व बैंक

????मार्च 2022 में देश की पहली स्टील सड़क का निर्माण किस शहर में किया गया ?

➡ सूरत (गुजरात)

????राष्ट्रीय ई-विधान (NeVA) परियोजना को सफलतापूर्वक लागू करने वाला पहला राज्य कौन है ?

➡ नागालैंड

????देश में पहली बार ‘क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन लिंक’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किसने किया है ?

➡ डीआरडीओ ने

????बोल्ट्ज़मैन पदक से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं ?

➡ प्रो. दीपक धर ( पुणे )

????अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी कौन बन गई है ?

➡ झूलन गोस्वामी

????6 विश्व कप में खेलने वाली पहली महिला क्रिकेट में कौन बनी है ?

➡ मिताली राज

????सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ) की पहली महिला चेयरमैन कौन बन गई है ?

➡ माधवी पुरी बुच

????कौनसा राज्य नदियों में नाइट नेविगेशन मोबाइल एप लांच करने वाला देश का पहला राज्य बना है ?

➡ असम

????स्मार्ट कार्ड शस्त्र लाइसेंस पेश करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है ?

➡ दिल्ली

????’राष्ट्रीय एकल विंडो प्रणाली’ को शुरू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बन गया है ?

➡ जम्मू कश्मीर

????भारत के यूपीआई मंच ( UPI) को लागू करने वाला पहला देश कौन बन गया है ?

➡ नेपाल

????देश की पहली ‘प्लास्टिक कचरा तटस्थ कंपनी’ कौन बन गई है ?

➡ आयुर्वेदिक कंपनी डाबर

????देश का पहला व्यवसायिक स्तर का बायोमास आधारित हाइड्रोजन संयंत्र कहां स्थापित किया जाना है ?

➡ खंडवा (मध्य प्रदेश)

????प्रथम श्रेणी डेब्यू में तिहरा शतक लगाने वाली खिलाड़ी कौन बन गयी है ?

➡ साकिबुल गनी (बिहार )

????वनड़े में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ?

➡ ऋचा घोष

????भारत के पहले राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक किसे नियुक्त किया गया है ?

➡ जी अशोक कुमार

????भारत का पहला ‘अन्य प्रभावी क्षेत्र आधारित संरक्षण उपाय’ साइट घोषित होने वाला पार्क है ?

➡ अरावली जैव विविधता पार्क (गुरुग्राम, हरियाणा )

????देश का पहला जियोलॉजिकल पार्क (भूवैज्ञानिक उद्यान ) कहां बनाया जाएगा ?

➡ लम्हेटा,जबलपुर (मध्य प्रदेश )

????देश का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन कहां बनाया जाएगा ?

➡ सूरत

????देश की पहली वाटर टैक्सी का उद्घाटन कहां किया गया है ?

➡ मुंबई

????वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट वाला देश का पहला शहर कौन है ?

➡ कोच्चि

????देश का पहला एलपीजी युक्त और धुआँ मुक्त राज्य कौन बना है ?

➡ हिमाचल प्रदेश

????भारत का पहला क्रिप्टोकरेंसी वैश्विक सूचकांक का क्या नाम है ?

➡ IC15

Leave a Reply

Scroll to Top