आज हम करंट अफेयर्स में “First in India & world 2021” के जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न बनते हैं उनके बारे में बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाते हैं ।

2021 में भारत व विश्व में प्रथम , सबसे बड़ा , सबसे छोटा , सबसे ऊंचा
(1) बिटकॉइन को लीगल करेंसी के रूप में मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश कौन है ?
➡अल-सल्वाडोर
(2) देश की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी कौन सी गई है ?
➡ केवड़िया (गुजरात )
(3) किस राज्य में देश का पहला क्रिप्टोगेमिक उद्यान का उद्घाटन किया है ?
➡ देहरादून
(4) भारत का पहला ग्रेन एटीएम कहां खुला है ?
➡ गुरुग्राम (हरियाणा )
(5) किस राज्य में भारत का पहला राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र खुलेगा ?
➡ पटना
(6) भारत की पहली स्वदेशी 9mm मशीन पिस्तौल किसके द्वारा विकसित की गई है ?
➡ डीआरडीओ ( DRDO)
(7) देश का पहला बुद्धिस्ट थीम पार्क कहां बनाया गया है ?
➡ सांची
(8) देश का पहला डिजिटल विश्वविद्यालय का उद्घाटन कहां किया गया है ?
➡ तिरुवनंतपुरम (केरल )
(9) भारत का पहला वन चिकित्सा केंद्र कहां खोला गया है ?
➡ उत्तराखंड
(10) भारत का कौन सा राज्य पहला रेबीज मुक्त राज्य बना है ?
➡ गोवा
(11) किस राज्य में भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र लगाने की घोषणा की गई है ?
➡ उत्तर प्रदेश
(12) केंद्र सरकार ने भारत का पहला “भारतीय विरासत संस्थान” कहाँ कराने का फैसला किया है ?
➡ नोएडा
(13) किस देश के द्वारा 10 लाख करेंसी का नोट जारी किया गया है ?
➡ वेनेजुएला
(14) यूएई का गोल्डन वीजा हासिल करने वाले पहले भारतीय अभिनेता कौन बने हैं ?
➡ संजय दत्त
(15) विश्व का पहला “प्लेटिपस अभ्यारण्य” कहां बनाया गया है ?
➡ ऑस्ट्रेलिया
(16) पेपरलेस बजट प्रस्तुत करने वाला भारत का पहला राज्य कौन है ?
➡ उत्तर प्रदेश
(17) भारत का पहला श्रमिक आंदोलन संग्रहालय कहां बनाया गया है ?
➡ केरल
(18) देश की पहली नौका पुस्तकालय कहां शुरू की गई है ?
➡ पश्चिम बंगाल
(19) भारत का पहला डॉग पार्क कहां खोला गया है ?
➡ चंडीगढ़ (पंजाब )
(20) भारत का पहला चमड़ा ( लेदर) पार्क कहां खोला गया है ?
➡रमाईपूर ( कानपुर)
(21) कॉविड 19 वैक्सीन प्राप्त करने वाला पहला भारतीय कौन है ?
➡मनीष कुमार
(22) भारत का पहला फायर पार्क कहां स्थापित किया गया है ?
➡ भुनेश्वर (उड़ीसा )
(23) भारत का पहला इनडोर स्की पार्क कहां बनाया गया है ?
➡ कुफरी (हिमाचल प्रदेश )
(24) देश का पहला टायर पार्क कहां खोला गया है ?
➡ कोलकाता
(25) भारत का पहला चंदन संग्रहालय कहां खोला गया है ?
➡ मैसूर (कर्नाटक )
(26) आईएसओ (ISO) सर्टिफिकेट पाने वाला पहला शहर कौन बना है ?
➡ भुवनेश्वर
(27) वीडियो के जरिए के KYC स्वीकार करने वाला पहला बैंक कौन सा है ?
➡ कोटक महिंद्रा बैंक
(28) खेलों को उद्योग का दर्जा देने वाला भारत का पहला राज्य कौन है ?
➡ मिजोरम
(29) पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री करने वाला पहला देश कौन सा है ?
➡ लक्जमबर्ग (यूरोप )
(30) कोविड के कारण कर्फ्यू लगाने वाला पहला राज्य है ?
➡ पंजाब
भारत में प्रथम स्थान 2021
(31) भारत का पहला कोविड-19 अस्पताल कहां बनाया गया ?
➡ मुंबई
(32) राफेल उड़ाने वाली पहली महिला पायलट कौन बनी ?
➡ शिवांगी सिंह
(33) कृषि भूमि को लीज पर देने वाला पहला राज्य कौन सा है ?
➡ उत्तराखंड
(34) 6G उपग्रह लॉन्च करने वाला पहला देश कौन है ?
➡ चीन
(35) भारत का पहला कछुआ पुनर्वास केंद्र कौन सा है ?
➡ भागलपुर (बिहार )
(36) देश की पहली ड्राइवर रहित मेट्रो कहां शुरू की गई है ?
➡ दिल्ली
(37) देश का पहला वोटर पार्क कहां स्थापित किया गया है ?
➡ गुरुग्राम (हरियाणा )
(38) कोविड-19 से मुक्त होने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है ?
➡ गोवा
(39) भारत की सबसे लंबी नदी रोपवे का शुभारंभ कहां किया गया है ?
➡ असम
(40) भारत का पहला अपंग क्लीनिक कहां खोला गया है ?
➡ चंडीगढ़
(41) भारत का पहला जेंडर पार्क कहां स्थापित किया गया है ?
➡ कोझीकोड (केरल )
(42) भारत का पहला ट्रांसजेंडर कम्युनिटी डेस्क कहां खोला गया है ?
➡ तेलंगाना
(43) इथेनॉल प्रोमोशन पॉलिसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन है ?
➡ बिहार
(44) भारत का पहला पूर्ण विद्युतीकृत रेलवे जोन कौन बना है ?
➡ पश्चिम मध्य रेलवे जोन ( मुंबई )
(45) भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र कहां स्थापित किया जाएगा ?
➡ तेलंगाना
(46) कोविड-19 के विरुद्ध 100% पर व्यस्क आबादी का टीकाकरण करने वाला देश का पहला गांव कौन है ?
➡ वेयान ( जम्मू कश्मीर )
(47) दुनिया का पहला कार्बन न्यूट्रल प्लांट कहां स्थापित किया जाएगा ?
➡ स्वीडन
(48) डिजिटल बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली को शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन है ?
➡ असम
(49) भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय मैरिटाइम क्लस्टर कहां स्थापित किया जाएगा ?
➡ गुजरात
(50) भारत की पहली पशु एंबुलेंस किस राज्य ने लॉन्च की है ?
➡ आंध्र प्रदेश
(51) ग्रीन बांड निकालने वाला भारत का पहला नगर निगम कौन सा बना है ?
➡ गाजियाबाद नगर निगम
(52) देश का पहला “स्वास्थ्य बीमा” लॉन्च करने वाला राज्य कौन सा है ?
➡ राजस्थान
(53) पशुओं के लिए कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च करने वाला विश्व का पहला देश कौन है ?
➡ रूस
(54) विश्व की पहली जहाज सुरंग कहां बनाई गई है ?
➡ नॉर्वे
(55) ई-कैबिनेट प्रणाली लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?
➡ हिमाचल प्रदेश
(56) भारत का पहला स्मार्ट स्कूल कहां बनाया जाएगा ?
➡ पुणे
(57) विश्व का पहला मोबाइल वाटर कहां खोला गया है ?
➡ विशाखापट्टनम
(58) देश का पहला हीलिंग सेंटर का उद्घाटन कहां किया गया है ?
➡ रानीखेत (उत्तराखंड )
(59) जैविक क्षेत्र घोषित होने वाला भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है ?
➡ लक्षद्वीप
(60) विश्व का पहला अनुवांशिक रूप से संशोधित रबड़ का पौधा कहां लगाया गया है ?
➡ गुवाहाटी (असम )
भारत में पहली बार 2021
(61) किस राज्य में पहला ब्रेस्ट मिल्क बैंक खुला है ?
➡ केरल
(62) देश का पहला डायनों एडवेंचर फॉसिल्स म्यूजियम कहां खोला गया है ?
➡ मांडू ( मध्य प्रदेश )
(63) भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम कहां बनाया जा रहा है ?
➡ राउरकेला (ओड़िशा )
(64) देश का पहला डाकू संग्रहालय कहां खोला गया है ?
➡ भिंड ( मध्य प्रदेश )
(65) देश का पहला कोविड-19 वॉरियर मेमोरियल कहां खोला गया है ?
➡ भुवनेश्वर
(66) विश्व का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा संयंत्र कहां स्थापित किया जाएगा ?
➡ दक्षिण कोरिया
(67) विश्व का पहला ऊर्जा द्वीप कौन सा देश बनाएगा ?
➡ डेनमार्क
(68) देश का पहला कोरोना मुक्त होने वाला केंद्र शासित प्रदेश है ?
➡ अंडमान निकोबार द्वीप समूह
(69) देश के सबसे ऊंचे मौसम विज्ञान केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया ?
➡ लेह ( लद्दाख )
(70) गणतंत्र दिवस परेड में किस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला ?
➡ उत्तर प्रदेश
(71) देश की पहली भू-तापीय बिजली परियोजना कहां स्थापित की जाएगी ?
➡ पूगा गांव ( पूर्वी लद्दाख )
(72) देश की पहली चिकित्सा शिक्षा छात्र बीमा योजना किसने शुरू की है ?
➡ मध्य प्रदेश
(73) भारत का पहला केंद्रीकृत वातानुकूलित रेल टर्मिनल कौन सा है ?
➡ बेंगलुरु
(74) अटलांटिक को पार करने के लिए विश्व का पहला मानवरहित पोत कौन सा है ?
➡ मेफ्लोवर-400
(75) भारत में पहला एनएफटी मार्केटप्लेस किसने लॉन्च किया है ?
➡ वजीरएक्स
(76) भारत की सबसे बड़ी ई-फार्मा कंपनी कौन सी है ?
➡ मेडलाइफ
(77) भारत का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड कहां बनाया जा रहा है ?
➡ सिस्सू ( हिमाचल प्रदेश )
(78) T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं ?
➡ दीपक चाहर
(79) दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहां है ?
➡ अहमदाबाद
(80) भारत की सबसे कम उम्र की महिला पायलट बनी है ?
➡ आयशा अजीज (जम्मू कश्मीर )
(81) तेलंगाना उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनी है ?
➡ हिमा कोहली
(82) गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाली भारत की पहली महिला फाइटर पायलट है ?
➡ भावना कांत
(83) देश की सबसे युवा महापौर बनी है ?
➡ आर्या राजेंद्रन (केरल )
(84) भारत का पहला कृषि निर्यात सुविधा केंद्र कहां खोला गया है ?
➡ पुणे (महाराष्ट्र )
(85) भारत की पहली अंडर सी सुरंग का निर्माण किस शहर में किया जा रहा है ?
➡ मुंबई
(86) भारत में विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल कहां निर्माणाधीन है ?
➡ रियासी (जम्मू कश्मीर )
(87) देश का सबसे बड़ा मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क कहां स्थापित किया जाएगा ?
➡ अहमदाबाद
(88)भारत की पहली एयर टैक्सी सेवा किन दो शहरों के बीच शुरू की गई है ?
➡ हिसार और चंडीगढ़
(89) विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट किस बाँध पर बनाया जाएगा ?
➡ ओंकारेश्वर बांध (मध्य प्रदेश )
(90) देश का पहला भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली ऐप किसने शुरू किया है ?
➡ उत्तराखंड
(91) दुनिया की सबसे ऊंची सड़क कहां बनाई जा रही है ?
➡ पूर्वी लद्दाख
(92) पहला सुपर मारियो थीम पार्क कहां खोला गया है ?
➡ जापान
(93) दुनिया का सबसे बड़ा अंडर वॉटर थीम पार्क कहँ बनाया गया है ?
➡ बहरीन
(94) एशिया का सबसे बड़ा कैटल पार्क कहां खोला गया है ?
➡ तमिलनाडु
(95) पहला बॉलीवुड पार्क कहां खोला गया है ?
➡ दुबई
(96) ओलंपिक 2020 का पहला स्वर्ण पदक किसने जीता ?
➡ यांग क्वान (चीन)
(97) ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पहला पदक किसने जीता ?
➡ मीराबाई चानू (रजत पदक )
(98) देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र कहां स्थापित किया जाएगा ?
➡ मथुरा
(99) पहली बार यूट्यूब पर कार्रवाई लाइव प्रसारित करने वाला देश का पहला कोर्ट बना है ?
➡ गुजरात हाई कोर्ट
(100) दुनिया का सबसे बड़ा रेत का महल कहां बनाया गया ?
➡ डेनमार्क
2021 में प्रथम बार
(101) दिव्यांगों के लिए देश में अपनी तरह का पहला स्टेडियम कहां बना है ?
➡ लखनऊ (उत्तर प्रदेश )
(102) इलेक्ट्रिक कार ( E-Car) शुरू करने वाला पहला प्रमुख बंदरगाह बन गया है ?
➡ वीओ चिदम्बरनार पोर्ट , तमिलनाडु
(103) हवा से कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकालने का सबसे बड़ा संयंत्र कहां लगाया गया है?
➡ आइसलैंड
(104)”मेडिसिन फ्रॉम द स्काई” प्रोजेक्ट वाला पहला राज्य बन गया है ?
➡ तेलंगाना
(105)पॉवर सेंटर में साइबर सिक्योरिटी लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बन गया है ?
➡ मध्य प्रदेश
(106)दुबई का गोल्डन वीजा पाने वाले पहले गोल्फर कौन बने हैं ?
➡ जीव मिल्खा सिंह
(107) 2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन बन गया है ?
➡ क्यूबा देश
(108) टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन बने है ?
➡ जसप्रीत बुमराह
(109) पहली बार इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी का परीक्षण किसने किया है ?
➡ नासा
(110) टोक्यो पैरालंपिक में भारत को बैडमिंटन में किसने पहला गोल्ड मेडल दिलाया ?
➡ प्रमोद भगत
(111) इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोअर्स के साथ पहले एशियाई सेलिब्रिटी कौन बने है ?
➡ विराट कोहली
(112) इंटरनेशनल फुटबॉल में कौन सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं ?
➡ क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(113)प्रो कबड्डी लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी कौन बने है ?
➡ प्रदीप नरवाल
(114) मगरमच्छ की तीनों प्रजातियों वाला पहला जिला कौन बना है ?
➡ केंद्रपाड़ा (ओडीशा )
(115) पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है ?
➡ अवनि लेखरा (शूटिंग )
(116) 100% व्यस्क आबादी को वैक्सीन लगाने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
➡ हिमाचल प्रदेश
(117) विश्व का सबसे ऊंचा सिनेमाघर कहाँ स्थापित किया गया है ?
➡ लद्दाख
(118) T20 क्रिकेट में 7 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी कौन बनी है ?
➡ फ्रेडरिक ओवरडिक
(119) सबसे अधिक सीसीटीवी लगाने वाला दुनिया का पहला शहर कौन बना है ?
➡ दिल्ली
(120) सेटेलाइट फोन से लैस होने वाला देश का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन बना है ?
➡ काजीरंगा पार्क
(121) भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज “न्यू पवन ब्रिज” कहां बनाया जाएगा ?
➡ तमिलनाडु
(122) भारत के पहले खेल मध्यस्थता केंद्र का उद्घाटन कहां हुआ है ?
➡ अहमदाबाद (गुजरात)
(123) आइसलैंड में स्थापित विश्व के सबसे बड़े कार्बन अवशोषक संयन्त्र को क्या नाम दिया गया है ?
➡ ओर्का ( Orca)
(124) कौन सा देश महिलाओं की संसद चुनने वाला पहला देश बन गया है ?
➡ आइसलैंड
(125) देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे कौन सा होगा ?
➡ दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे ( DME)
(126) भारत का पहला यूरो ग्रीन बॉन्ड किसने जारी किया है ?
➡ पॉवर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (PFC)
(126) भारत का पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व कहां स्थापित किया गया ?
➡ तमिलनाडु
(127) दुनिया का सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन कहां खोला गया है ?
➡ काजा़ (हिमाचल प्रदेश)
(128) विश्व के सबसे उत्तरी द्वीप की खोज कहां की गई है ?
➡ ग्रीनलैण्ड
(129) फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने का विश्व रिकॉर्ड किसके नाम पर है ?
➡ क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (111)
(130) सौर ऊर्जा क्षमता में देश में पहले स्थान कौन सा राज्य है ?
➡ राजस्थान
(131) दुनिया के सबसे बड़े खादी के तिरंगे का अनावरण कहाँ किया गया है ?
➡ लेह (लद्दाख )
(132) मानव अपशिष्ट की गाद से जैविक खाद बनाने वाला “पहला ग्रामीण संयंत्र” कहाँ शुरू किया गया है ?
➡ इंदौर
(133) विश्व की किसे पहली मलेरिया वैक्सीन को डब्ल्यूएचओ ने दी मंजूरी है ?
➡ आरटीएस,एस/एएस01 मलेरिया वैक्सीन
(134) T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने है ?
➡ शाकिब अल हसन
(135) भारत की पहली पेपरलेस अदालत कौन सी बन गई है ?
➡ केरल हाई कोर्ट
(135) विश्व का पहला ड्यूल मॉडल व्हीकल किस देश ने लांच किया है ?
➡ जापान
(136) भारत का पहला हेली-हब कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
➡ गुरुग्राम (हरियाणा )
(137) भारत के पहले निजी तौर पर निर्मित क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन का नाम क्या है ?
➡ धवन- प्रथम
(138) भारत का पहला खिलौना निर्माण परिस्थितिकी तंत्र कोप्पल टॉय क्लस्टर किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है ?
➡ कर्नाटक
(139) भारत का पहला स्वदेशी सर्वर लॉन्च किया गया है ?
➡ रूद्र
(140) विश्व की पहले मेटावर्स दूतावास को स्थापित करने की घोषणा की है ?
➡ बारबाडोस
(141) भारत का पहला मत्स्य पालन व्यवसाय इन्क्यूबेटर कहां स्थापित किया गया है ?
➡ गुरुग्राम में
(142) भारत का पहला खाद्य सुरक्षा संग्रहालय कहां बनाया गया है ?
➡ तंजावूर
(143) भारत का पहला घास संरक्षण क्षेत्र कहां स्थापित किया गया है ?
➡ रानीखेत
(144) भारत का पहला अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र किस राज्य में स्थापित किया गया है ?
➡ राजस्थान
(145) ICMR ने भारत निर्मित पहली किस ऑमीक्रोन किट को मंजूरी दी ?
➡ ओमीस्योर ( OmiSure)
(146) भारत का पहला एलपीजी सक्षम और धुँआ मुक्त राज्य कौन बन गया है ?
➡ हिमाचल प्रदेश
(147) भारत का पहला क्रिप्टोकरंसी इंडेक्स का नाम क्या है ?
➡ IC15
(148) भारत द्वारा लांच किया गया पहला मानव युक्त समुद्र मिशन का नाम क्या है ?
➡ समुंद्रयान
(149) भारत का पहला पॉड होटल किस रेलवे स्टेशन पर बनाया गया है ?
➡ मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
(150) सूर्य के वातावरण में प्रवेश करने वाला पहला स्पेसक्राफ्ट कौन सा है ?
➡ द पार्कर सोलर प्रोब (नासा द्वारा)
(151) विश्व की सबसे बड़ी और सर्वाधिक शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन किस ने लांच की है ?
➡ नासा ने
(152) किस राज्य ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 जीती है ?
➡ हिमाचल प्रदेश
(153) किस क्रिकेटर का बल्ला पहली बार अंतरिक्ष में भेजा गया है ?
➡ युवराज सिंह