आज हम करंट अफेयर्स में ” IPL 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

IPL 2022 Winner Important Question and Answer in Hindi
Q. आईपीएल 2022 किस देश में खेला गया ?
➡ भारत
Q. आईपीएल 2022 कितने टीमों ने भाग लिया ?
➡ 10 टीम
Q. आईपीएल 2022 का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया ?
➡ 15वां
Q. आईपीएल 2022 का फाइनल मैच कहां खेला गया ?
➡ नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ,अहमदाबाद
Q. आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला किस दो टीमों के बीच खेला गया ?
➡ गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स
Q. आईपीएल 2022 का खिताब किस टीम ने जीता है ?
➡ गुजरात टाइटंस ( 7 विकेट से)
Q. आईपीएल 2022 का उपविजेता कौन सी टीम रही ?
➡ राजस्थान रॉयल्स
Q. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान कौन है ?
➡ हार्दिक पांड्या
Q. गुजरात टाइटंस टीम के कोच कौन है ?
➡ आशीष नेहरा
Q. आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान कौन है ?
➡ संजू सैमसन
Q. आईपीएल 2022 में विजेता टीम को कितनी धनराशि मिली ?
➡ ₹20 करोड़
Q. आईपीएल 2022 में उपविजेता को कितनी धनराशि मिली ?
➡ 12.5 करोड़ रू.
Q. आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में “मैन ऑफ द मैच” किसे दिया गया ?
➡ हार्दिक पांड्या (गुजरात टाइटंस )
Q. आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप किसने जीती ?
➡ जोस बटलर,राजस्थान रॉयल्स (17 मैच- 863 रन )
Q. आईपीएल 2022 में पर्पल कैप किसने जीती ?
➡ यूज़वेंद्र चहल ,राजस्थान रॉयल्स (17 मैच- 27 विकेट )
Q. आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन बिके ?
➡ केएल राहुल ( लखनऊ सुपरजाइंट्स- 17 करोड )
Q. आईपीएल 2022 में फेयरप्ले अवार्ड किस टीम को दिया गया ?
➡ राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस
Q. आईपीएल 2022 में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन कौन रहा ?
➡ जॉस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)
Q. आईपीएल 2022 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन कौन रहा ?
➡ उमरान मलिक (चेन्नई सुपर किंग्स)
Q. आईपीएल 2022 में सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन कौन रहा ?
➡ दिनेश कार्तिक (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु )
Q. आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के किस खिलाड़ी ने लगाये ?
➡ जॉस बटलर (45 छक्के )
Q. आईपीएल 2022 का टाइटल स्पॉन्सर कौन है ?
➡ टाटा कंपनी
Q. आईपीएल 2022 का अधिकारिक प्रसारण कर्ता कौन है ?
➡ स्टार स्पोर्ट्स (Star sports)
Q. आईपीएल 2022 में डिजिटल पार्टनर कौन है ?
➡ डिजनी हॉटस्टार ( Disney hotstar)
Q. आईपीएल 2022 में अधिकारिक भागीदार कौन-कौन है ?
➡ Dream 11, Safari, unacademy, Cred, Upstox
Q. आईपीएल ( गर्वनिंग काउंसिल ) के वर्तमान चेयरमैन कौन है ?
➡ बृजेश पटेल
Q. गर्वनिंग काउंसिल के वर्तमान सेक्रेटरी कौन है ?
➡ जय शाह
Q. आईपीएल का पहला संस्करण कब खेला गया ?
➡ 2008 में
Q. आईपीएल का पहला खिताब किस टीम ने जीता ?
➡ राजस्थान रॉयल्स ( उपविजेता – चेन्नई सुपर किंग्स )