Kaal Kise Kahte Hain aur uske Bhed
काल की परिभाषा
‘काल’ का अर्थ है – समय । जिस समय जो क्रिया संपन्न होती है, वही उसका ‘काल’ कहलाता है । इस प्रकार क्रिया के जिस रुप से क्रिया के होने का समय ज्ञात होता है, उसे काल कहते हैं ।

काल के भेद
मुख्य रूप से काल के निम्नलिखित तीन भेद होते हैं –
(1) भूतकाल
क्रिया के जिस रुप से बीते हुए समय का बोध होता है ,उसे भूतकाल कहते हैं । ‘भूत’ का आशय ‘अतीत’ या ‘बीता हुआ’ है । अतीत में पूर्ण हो चुकी क्रिया को भूतकालिक क्रिया कहते हैं ।
उदाहरण –
????गीता सो गई थी ।
????मैंने एक निबंध लिखा ।
भूतकाल के भेद – भूतकाल के 6 भेद होते हैं –
(१) सामान्य भूतकाल – इसमें भूतकाल की विशेष क्रिया का ज्ञान होता है ।
उदाहरण –
????राजू आया ।
????मैंने लेख लिखा ।
????उसने पुस्तक पढ़ी ।
(२) आसन्न भूतकाल – क्रिया के जिस रूप में यह ज्ञात हो कि कार्य अभी-अभी संपन्न हुआ है , उसे आसन्न भूतकाल कहते हैं ।
उदाहरण –
मैंने लेख लिखा है ।
मैंने पत्र पढ़ा है ।
श्याम ने खाया है ।
(३) पूर्ण भूत – क्रिया के जिस रुप से यह पता चले कि कार्य समाप्त हुए काफी समय हो चुका है ,उसे पूर्ण भूत कहते हैं ।
उदाहरण –
????मैं पढ़ चुका था ।
????रमेश आया था ।
????मैंने महेंद्र को पीटा था ।
(४) अपूर्ण भूत – क्रिया के जिस रुप से यह विदित हो कि कार्य भूतकाल में प्रारंभ किया गया था, किंतु समाप्त नहीं हुआ उसे अपूर्ण भूत कहते हैं ।
उदाहरण –
????मैं लेख लिख रहा था ।
????मोहन आ रहा था ।
????गुंजन फिल्म देख रही थी ।
(५) संदिग्ध भूत – क्रिया के जिस रुप से भूतकाल का बोध तो हो, परंतु कार्य होने में संदेह प्रकट हो कि वह पूर्ण हुआ या नहीं , उसे संदिग्ध भूत कहते हैं ।
उदाहरण –
????उसने लेख लिखा होगा ।
????मोहन आया होगा ।
????सीता ने कहानी सुनाई होगी ।
(६) हेतुहेतुमद् भूत – क्रिया के जिस रुप से यह ज्ञात होता है कि कार्य भूतकाल में होने वाला था, किंतु हुआ नहीं ,उसे हेतुहेतुमद् भूत कहते हैं ।
उदाहरण –
????यदि मैं पढ़ता तो पास होता ।
????यदि राम आता तो मैं भी अवश्य चलता ।
(2) वर्तमान काल
क्रिया का वह रूप जिससे क्रिया के व्यापार का वर्तमान समय में होना पाया जाए, उसे वर्तमान काल कहते हैं ।
उदाहरण –
बालक पुस्तक पढ़ रहा है ।
रमेश पत्र लिखता है ।
वर्तमान काल के भेद – वर्तमान काल के पांच भेद होते हैं ।
(१) सामान्य वर्तमान – क्रिया के जिस रुप से कार्य का वर्तमान समय में होना पाया जाए किंतु किसी निश्चित समय का बोध न हो, उसे सामान्य वर्तमान काल कहते हैं ।
उदाहरण –
????वह पुस्तक पढ़ता है ।
????रमा लेख लिखती है ।
????राम घर आता है ।
(२) अपूर्ण वर्तमान – क्रिया का वह रूप जिससे ज्ञात होता है कि क्रिया का व्यापार अभी हो रहा है, समाप्त नहीं हुआ है ,उसे अपूर्ण वर्तमान काल कहते हैं ।
उदाहरण –
????मैं पुस्तक पढ़ रहा हूं ।
????कृष्णा लेख लिख रही है ।
????राम और श्याम खाना खा रहे हैं ।
(३) पूर्ण वर्तमान – इसमें कार्य का पूर्ण होना पाया जाता है ।
उदाहरण –
????अनु ने पढ़ा है ।
????राम ने खाया है ।
(४) संदिग्ध वर्तमान – क्रिया का वह रूप जिससे क्रिया के व्यापार के वर्तमान समय में संपन्न होने में संदेह प्रकट होता है, वह संदिग्ध वर्तमान काल कहलाता है ।
उदाहरण –
????लता लेख लिखती होगी ।
????सोहन घर आता होगा ।
????वह फिल्म देख रहे होंगे ।
(५) सम्भाव्य वर्तमान – जिस क्रिया के द्वारा वर्तमान समय में कार्य के पूर्ण होने की संभावना बनी रहती है, उसे सम्भाव्य वर्तमान काल कहते हैं ।
उदाहरण –
????मैं शायद पढ़ रहा होऊँ ।
????रमेश शायद लिख रहा हो ।
????नौकर आया हो ।
(3) भविष्यत् काल
क्रिया के जिस रुप से यह ज्ञात होता है कि कार्य आने वाले समय में संपन्न होगा, उसे भविष्यत् काल कहते हैं ।
उदाहरण –
????मोहन पुस्तक पढ़ेगा ।
????कृष्णा घर जाएगी और खाना पकायेगी ।
भविष्यत् काल के भेद – भविष्यत् काल के तीन भेद होते हैं –
(१) सामान्य भविष्यत् – क्रिया के जिस रुप से यह ज्ञात हो कि कार्य सामान्यत: आने वाले काल में होगा, उसे सामान्य भविष्यत् कहते हैं ।
उदाहरण –
????मैं लेख लिखूँगा ।
????कृष्णा खाना पकायेगी ।
????बालिकाएँ गायेंगी ।
(२) सम्भाव्य भविष्यत् – क्रिया के जिस रुप से आगे आने वाले समय में कार्य होने की संभावना प्रकट हो ,उसे संभाव्य भविष्यत् कहते हैं ।
उदाहरण –
????मैं लेख लिखूँ ।
????राम घर जाये ।
????हो सकता है ,वह मर जाय ।
(३) हेतुहेतुमद् भविष्यत् – क्रिया के जिस रूप में क्रिया का होना दूसरी क्रिया पर निर्भर रहता है ,उसे हेतुहेतुमदि भविष्यति कहते हैं ।
उदाहरण –
????नौ मन तेल हो तो राधा नाचे ।
महत्वपूर्ण प्रश्न ( Q&A) –
(1) ‘मैं खाना खा चुका हूँ’ – इस वाक्य में भूतकालिक भेद इंगित कीजिए ।
(A) सामान्य भूत
(B) पूर्ण भूत
(C) आसन्न भूत
(D) संदिग्ध भूत
(2) हरिराम ने मेरे पास नौकर भेजा । वाक्य में भूतकाल का कौन सा प्रकार है ?
(A) अपूर्ण भूतकाल
(B) संदिग्ध भूतकाल
(C) आसन्न भूतकाल
(D) सामान्य भूतकाल
(3) राम बाजार से सामान ला चुका । वाक्य में भूतकाल का कौन सा प्रकार है ?
(A) अपूर्ण भूतकाल
(B) संदिग्ध भूतकाल
(C) आसन्न भूतकाल
(D) सामान्य भूतकाल
(4) सीता कपड़े सील रही है । वाक्य में कौन सा वर्तमान काल है ?
(A) सामान्य वर्तमान
(B) अपूर्ण वर्तमान
(C) संदिग्ध वर्तमान
(D) हेतुहेतुमद् वर्तमान
(5) क्रिया के जिस रुप से किसी काम के होने के समय का पता चले उसे क्या कहते हैं ?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) काल
(D) विशेषण
(6) काल के कितने भेद होते हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
(7) भूतकाल के कितने भेद होते हैं ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छ:
(8) सात
इन्हें भी देखें-
- अव्यय की परिभाषा, भेद और उदाहरण सहित
- क्रिया विशेषण की परिभाषा ,उसके भेद तथा उदाहरण
- विशेषण – परिभाषा, भेद, उदाहरण, अवस्थाएँ तथा रचनाएँ
- संज्ञा किसे कहते हैं तथा संज्ञा के भेद, प्रकार, उदाहरण सहित