Kriya Visheshan in Hindi
क्रिया विशेषण ( Kriya visheshan ki Paribhasha)
वे अविकारी या अव्यव शब्द,जो क्रिया की विशेषता बतलाते हैं, उन्हें क्रियाविशेषण कहते हैं ।
उदाहरण –
????गीता धीरे- धीरे चल रही है ।
इस वाक्य में “धीरे-धीरे” द्वारा चलने की विशेषता प्रकट हो रही है । अतः धीरे-धीरे क्रियाविशेषण है ।

क्रिया विशेषण के प्रकार या भेद –
क्रिया विशेषण शब्द मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं जो निम्न प्रकार है –
(1) कालबोधक क्रिया- विशेषण
वे अव्यय शब्द जो क्रिया के होने या करने के समय का बोध कराते हैं ।
जैसे- कब, जब, कल, आज, प्रतिदिन, प्राय:,सायं, अभी- अभी, लगातार, अब, तब, पहले ,बाद में ।
उदाहरण –
????वह आज जाएगा ।
????मैं प्रतिदिन दूध पीता हूं ।
????राम कल जयपुर जाएगा ।
????श्याम लगातार प्रथम स्थान पर रहा है ।
(2) स्थानबोधक क्रिया- विशेषण
वे अव्यय शब्द जो क्रिया के स्थान या दिशा का बोध कराते हैं ।
जैसे- ऊपर, नीचे, पास, दूर, इधर,उधर, यहाँ, वहाँ, जहाँ, तहाँ, दाएँ, बाएँ, निकट, सामने, अंदर, बाहर ।
उदाहरण –
????वह पीछे-पीछे आ रहा है ।
????तुम आगे चलो ।
????राम का घर दूर है ।
????श्याम कमरे के अंदर है ।
????कुत्ता कुर्सी के नीचे हैं ।
(3) परिमाणबोधक क्रिया- विशेषण
वे अव्यय शब्द, जो क्रिया के होने की मात्रा या परिमाण का बोध कराते हैं ।
जैसे- बहुत, अति, सर्वथा, कुछ, थोड़ा, बराबर, ठीक, कम, अधिक, बढ़कर, थोड़ा-थोड़ा, उतना,जितना,खूब ।
उदाहरण –
????वह अधिक बोलता है ।
????रमा कुछ मुस्कुराई ।
????तुम थोड़ा- थोड़ा खाया करो ।
????मोहन अति प्रसन्न है ।
????श्याम अब ठीक है ।
(4) रीतिबोधक क्रिया- विशेषण
वे अव्यय शब्द, जो क्रिया के होने की रीति या ढंग का बोध कराते हैं ।
जैसे- धीरे-धीरे, सहसा, शीघ्र, तेज, मीठा, शायद, मानो, ऐसे, अचानक, स्वयं, यथाशक्ति, नि:सन्देह ।
उदाहरण –
????शीला विनयपूर्वक बोलती है ।
????मनीष तेज दौड़ता है ।
????तुम शीघ्र करो ।
????आम मीठा होता है ।
????राम अचानक स्कूल आ गया ।
क्रिया – विश्लेषण के अन्य भेद –
(5) कारणबोधक क्रिया- विशेषण
वे अव्यय शब्द, जो क्रिया के कारण को प्रकट करते हैं ।
जैसे- इस तरह, अतः ,किस प्रकार,क्योंकि ।
(6) स्वीकारबोधक क्रिया- विशेषण
वे अव्यय शब्द, जो क्रिया की स्वीकृति को प्रकट करते हैं ।
जैसे- अवश्य, बहुत अच्छा,हाँ,ठीक,सच ।
(7) निषेधबोधक क्रिया- विशेषण
वे अव्यय शब्द, जो क्रिया के निषेध को प्रकट करते हैं ।
जैसे- न, नहीं,मत,बिल्कुल नहीं ।
(8) निश्चयबोधक क्रिया- विशेषण
वे अव्यय शब्द, जो क्रिया के निश्चय को प्रकट करते हैं ।
जैसे- वास्तव में ,मुख्यतः,सचमुच ,बेशक ।
(9) अनिश्चितबोधक क्रिया- विशेषण
वे अव्यय शब्द ,जो क्रिया के अनिश्चय को प्रकट करते हैं ।
जैसे- शायद, संभवत: ।
यह भी पढ़े-
- विशेषण – परिभाषा, भेद, उदाहरण, अवस्थाएँ तथा रचनाएँ
- क्रिया – परिभाषा, भेद,उदाहरण तथा महत्वपूर्ण प्रश्न सहित
- सर्वनाम – सर्वनाम की परिभाषा , भेद ,उदाहरण सहित
- समास- अर्थ, परिभाषा, भेद, उदाहरण सहित