मिशन व अभियान 2021 (September 2021)

Mission Aur Abhiyan in Hindi 2021

Mission Aur Abhiyan in Hindi 2021
Mission Aur Abhiyan in Hindi 2021

2021 के राज्यों के मिशन व अभियान

अभियान या मिशन  राज्य  उद्देश्य
सुजलम अभियान

जल शक्ति मंत्रालय
इस अभियान का उद्देश्य ग्राम स्तर पर अपशिष्ट जल प्रबंधन के माध्यम से अधिक से अधिक गांव को ओडीएफ प्लस गांव में परिवर्तित करना है ।
“ऑपरेशन देवी शक्ति” अभियान
भारत सरकार
तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद काबूल से भारतीय नागरिकों और अफगान भागीदारों को बाहर निकालने के लिए अभियान चलाया गया ।
“मातृ कवचम” अभियान
केरल
इस अभियान के तहत राज्य की सभी गर्भवती महिलाओं कोविड-19 के टीके उपलब्ध करने हेतु आशा कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड स्तर पर पंजीकृत किया जाएगा ।
महिला जागरूकता अभियान “सम्मान” मध्य प्रदेश महिलाओं पर अपराधियों को समाप्त करने व महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में समाज की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करना है ।
जहाँ वोट, वहाँ वैक्सीनेशन अभियान

 

दिल्ली
इस अभियान के तहत मतदान केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका उपलब्ध करवाना ।
नॉलेज इकोनॉमी मिशन

 

केरल इस मिशन के तहत शिक्षित लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे ।
सुरक्षित हम, सुरक्षित तुम अभियान

 

नीति आयोग/ पीरामल फाउंडेशन
112 आकांक्षी जिलों में सुरक्षित हम सिर्फ तुम अभियान की शुरुआत की है । इस अभियान के तहत होम- केयर सहायता उपलब्ध करवाना है ।
युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान

मध्य प्रदेश इस अभियान के तहत कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों को कोविड-19 संक्रमण के प्रति जागरूक कर उन्हें कोविड उपयुक्त व्यवहार और टीकाकरण की शिक्षा दी जाएगी ।
“पिठा ऑन व्हील्स” पहल

 

ओडिशा  
“जान है तो जहान है ” जागरूकता अभियान

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
इस अभियान का उद्देश्य लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक करना और कोरोना टीकाकरण से संबंधित अफवाहों और आशंकाओं को खत्म करना है ।
SMILE पहल

 

राजस्थान इस पहल के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सहायता के विद्यार्थियों को डिजिटल रीडिंग मैटेरियल और होमवर्क दिया जाता है, इसके साथ-साथ ई- कक्षाएं भी आयोजित की जाती है ।
समर(SAAMAR) अभियान झारखंड कुपोषण से लड़ने के लिए ।
‘पंख’ अभियान मध्य प्रदेश किशोरी बालिकाओं का सुरक्षा, पोषण, स्वास्थ्य व स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विकास सुनिश्चित करना ।
किसान कल्याण मिशन 2021 उत्तर प्रदेश किसानों की आय बढ़ाना और किसानों तक नई तकनीक व योजना को पहुंचाना ।
“फूलों की खेती” अभियान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए ।
जलशक्ति अभियान:कैच द रैन जल मंत्रालय (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ) जमीनी स्तर पर लोगों की सहभागिता से देश में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ।
सांस अभियान (SAANS) मध्य प्रदेश 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की निमोनिया के कारण होने वाली मृत्यु दर को कम करना है
आयुष संवाद आयुष मंत्रालय आमजन को कोविड से लड़ने के लिए आयुर्वेद के बारे में जानकारी देना और जागरूक करना ।
“सही दिशा” अभियान UNDP( संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ) भारत में महिलाओं की आजीविका और उद्यमिता से संबंधित मुद्दों की सराहना करने के लिए ।
आहार क्रांति मिशन स्वास्थ्य मंत्रालय लोगों में पोषण के साथ-साथ भुखमरी और कुपोषण जैसी समस्याओं के बारे में जागरूकता पैदा करना ।
जेंडर संवाद कार्यक्रम ग्रामीण विकास मंत्रालय लिंग संबंधी हस्तक्षेप के बारे में लोगों को जागरूक करना है ।
मास्क अभियान ओडिशा कोविड-19 प्रसार को रोकने के लिए ।
समग्र इंद्रधनुष अभियान 3.0 स्वास्थ्य मंत्रालय बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण अभियान का लाभ पहुंचाना ।
“भोजन दो,भीख नहीं” अभियान राजस्थान भिक्षावृत्ति रोकने के बारे में जागरूकता लाना ।
फ्रेश फ्रूट केक मोमेंट महाराष्ट्र ताजा फलों के केक को बढ़ावा देना तथा साथ ही किसानों और उनके परिवार की आय को बढ़ावा देना ।
“लाल लकीर” मिशन पंजाब लाल लकीर के अंतर्गत आने वाली संपत्तियों व भूमि का रिकॉर्ड और मानचित्र तैयार करना ।
राष्ट्रीय शहरी डिजिटल मिशन केंद्रीय आवास व शहरी मंत्रालय 2022 तक शहरों में तथा 2024 तक कस्बों में डिजिटल बुनियादी ढांचा तैयार करना और बुनियादी सेवाओं को पहुंचाना ।
जलाभिषेक अभियान मध्य प्रदेश प्रत्येक खेत के लिए पानी और हर हाथ के लिए काम ।
“स्विच दिल्ली” अभियान दिल्ली सरकार दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ।
“हर घर पानी, हर घर सफाई” मिशन
पंजाब राज्य के 151 गांव के 1.6 लाख से अधिक के निवासियों के लिए पीने के पानी की आपूर्ति करना ।
कृषि संजीवनी वैन कर्नाटक किसानों को कृषि कीट नियंत्रण मुद्रा की उर्वरता आदि के बारे में सुझाव व जानकारी देना ।
“सक्षम” अभियान पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय लोगों को हरित व स्वच्छ ऊर्जा के बारे में जागरूक करना ।
कोविड-19 टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य मंत्रालय (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ) कोविड संक्रमण रोकने के लिए ।
विरासत अभियान उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति और भूमि संबंधी विवादों को रोकने के लिए ।

Leave a Reply

Scroll to Top