National teachers award 2021 list in Hindi
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 की सूची जारी की गई है जिसमें देशभर के 44 शिक्षकों का चयन किया गया है । 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 2021 के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 से सम्मानित करेंगे ।
National Teachers Award 2021 Winners List in Hindi
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 की सूची निम्न है –
1. ममता पालीवाल , प्रोफेसर भिवानी (हरियाणा )
2. कमल किशोर शर्मा , प्रिंसिपल (हिमाचल प्रदेश )
3. जगतार सिंह , अध्यापक (पंजाब )
4. विपिन कुमार , वॉइस प्रिंसिपल (दिल्ली )
5. सरूचि गांधी, प्रिंसिपल सीबीएसई (दिल्ली)
6. दीपक जोशी, अध्यापक बीकानेर (राजस्थान)
7. अचला वर्मा , अध्यापक, पिलानी (राजस्थान )
8. जय सिंह , झुंझुनू (राजस्थान )
9. वनिता दयाभाई राठौड़ , प्रिंसिपल राजकोट (गुजरात )
10. अशोक कुमार मोहनलाल परमार , अध्यापक (गुजरात )
11. शक्ति पटेल , माध्यमिक शिक्षिका (मध्य प्रदेश )
12. हरिदास शर्मा , एक्टिंग हेड टीचर (बिहार )
13. चंदाना दत्ता , अध्यापक (बिहार )
14. मनोज कुमार सिंह, अध्यापक (झारखंड )
15. अशोक कुमार सत्पथी,अध्यापक (ओडिशा)
16. अजीत कुमार सेठी (ओडिशा)
17. हरिस्वामी दास , सीनियर अध्यापक (प. बंगाल )
18. डूडा सोरा, सीनियर अध्यापक ( अरुणाचल प्रदेश )
19. संजीव कुमार शर्मा , अध्यापक (जम्मू कश्मीर)
20. मोहम्मद अली, अध्यापक (लद्दाख )
21. तृप्ति महौर , अध्यापक (उत्तर प्रदेश )
22. मनीष कुमार , अध्यापक (उत्तर प्रदेश )
23. प्रमोद कुमार शुक्ला , प्रोफेसर (छत्तीसगढ़ )
24. मैथ्यू के थॉमस , सैनिक स्कूल (केरल )
25. फैसल एस एल , लाइब्रेरियन (केरल )
26. प्रसाद मणप्पारम्बिल भास्करन, सीनियर टीचर (केरल )
27. स्वीडनसुनुओ जा़ओ, सीनियर अध्यापक (नागालैंड )
28. निंगमारियो शिमरे, प्रोफ़ेसर (मणिपुर )
29. प्रेमदास छेत्री , अध्यापक (सिक्किम )
30. मिंगमा शेरपा,सीनियर अध्यापक (सिक्किम )
31. जैसिंटा वनलालेंगजामी, सीनियर अध्यापक (मिजोरम)
32. सिब शंकर पाल, सीनियर अध्यापक (त्रिपुरा )
33. कंगकन किशोर दत्ता , अध्यापक (असम )
34. बिनांदा स्वार्गियारी , अध्यापक (असम )
35. कोनाथला फणी भूषण श्रीधर , अध्यापक (आंध्र प्रदेश )
36. एस मुनी रेडी , अध्यापक (आंध्र प्रदेश )
37. जयसुंधर वी , अध्यापक (पांडुचेरी )
38. रंगैया कादरला, एक्टिंग अध्यापक (तेलंगाना)
39. रामास्वामी पय्यावुला, सीनियर टीचर (तेलंगाना )
40. नागराजा सी एम, अध्यापक (कर्नाटक )
41. आशा देवी, सीनियर अध्यापक (तमिल नाडु )
42. ललिता डी, प्रिंसिपल (तमिल नाडु )
43. खुर्शीद कुतुबुद्दीन शेख, अध्यापक (महाराष्ट्र )
44. उमेश रघुनाथ खोसे, अध्यापक (महाराष्ट्र )
National Teachers Award 2021 list PDF Download