राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 की लिस्ट

National teachers award 2021 list in Hindi

 राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 की सूची जारी की गई है जिसमें देशभर के 44 शिक्षकों का चयन किया गया है । 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 2021 के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 से सम्मानित करेंगे ।

National Teachers Award 2021 Winners List in Hindi

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 की सूची निम्न है –

1. ममता पालीवाल , प्रोफेसर भिवानी (हरियाणा )

2. कमल किशोर शर्मा , प्रिंसिपल (हिमाचल प्रदेश )

3. जगतार सिंह , अध्यापक (पंजाब )

4. विपिन कुमार , वॉइस प्रिंसिपल (दिल्ली )

5. सरूचि गांधी, प्रिंसिपल सीबीएसई (दिल्ली)

6. दीपक जोशी, अध्यापक बीकानेर (राजस्थान)

7. अचला वर्मा , अध्यापक, पिलानी (राजस्थान )

8. जय सिंह , झुंझुनू (राजस्थान )

9. वनिता दयाभाई राठौड़ , प्रिंसिपल राजकोट (गुजरात )

10. अशोक कुमार मोहनलाल परमार , अध्यापक (गुजरात )

11. शक्ति पटेल , माध्यमिक शिक्षिका (मध्य प्रदेश )

12. हरिदास शर्मा , एक्टिंग हेड टीचर (बिहार )

13. चंदाना दत्ता , अध्यापक (बिहार )

14. मनोज कुमार सिंह, अध्यापक (झारखंड )

15. अशोक कुमार सत्पथी,अध्यापक (ओडिशा)

16. अजीत कुमार सेठी (ओडिशा)

17. हरिस्वामी दास , सीनियर अध्यापक (प. बंगाल )

18. डूडा सोरा, सीनियर अध्यापक ( अरुणाचल प्रदेश )

19. संजीव कुमार शर्मा , अध्यापक (जम्मू कश्मीर)

20. मोहम्मद अली, अध्यापक (लद्दाख )

21. तृप्ति महौर , अध्यापक (उत्तर प्रदेश )

22. मनीष कुमार , अध्यापक (उत्तर प्रदेश )

23. प्रमोद कुमार शुक्ला , प्रोफेसर (छत्तीसगढ़ )

24. मैथ्यू के थॉमस , सैनिक स्कूल (केरल )

25. फैसल एस एल , लाइब्रेरियन (केरल )

26. प्रसाद मणप्पारम्बिल भास्करन, सीनियर टीचर (केरल )

27. स्वीडनसुनुओ जा़ओ, सीनियर अध्यापक (नागालैंड )

28. निंगमारियो शिमरे, प्रोफ़ेसर (मणिपुर )

29. प्रेमदास छेत्री , अध्यापक (सिक्किम )

30. मिंगमा शेरपा,सीनियर अध्यापक (सिक्किम )

31. जैसिंटा वनलालेंगजामी, सीनियर अध्यापक (मिजोरम)

32. सिब शंकर पाल, सीनियर अध्यापक (त्रिपुरा )

33. कंगकन किशोर दत्ता , अध्यापक (असम )

34. बिनांदा स्वार्गियारी , अध्यापक (असम )

35. कोनाथला फणी भूषण श्रीधर , अध्यापक (आंध्र प्रदेश )

36. एस मुनी रेडी , अध्यापक (आंध्र प्रदेश )

37. जयसुंधर वी , अध्यापक (पांडुचेरी )

38. रंगैया कादरला, एक्टिंग अध्यापक (तेलंगाना)

39. रामास्वामी पय्यावुला, सीनियर टीचर (तेलंगाना )

40. नागराजा सी एम, अध्यापक (कर्नाटक )

41. आशा देवी, सीनियर अध्यापक (तमिल नाडु )

42. ललिता डी, प्रिंसिपल (तमिल नाडु )

43. खुर्शीद कुतुबुद्दीन शेख, अध्यापक (महाराष्ट्र )

44. उमेश रघुनाथ खोसे, अध्यापक (महाराष्ट्र )

National Teachers Award 2021 list PDF Download

Leave a Reply

Scroll to Top