NIRF University Ranking 2021। एनआईआरएफ यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021

NIRF Ranking 2021 List in Hindi

 केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा जारी एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 को 9 सितंबर 2021 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा एक वर्चुअल कार्यक्रम में जारी किया गया ।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईआरएफ (NIRF) का छठा संस्करण जारी किया । कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, डॉ. सुभाष सरकार, डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने भी हिस्सा लिया ।

NIRF Ranking 2021 List in Hindi
NIRF Ranking 2021 List in Hindi

एनआईआरएफ में 11 कैटगिरी में यह पुरस्कार दिया जाता है जो निम्न है – ऑवरऑल, विश्वविद्यालय , इंजीनियरिंग , मैनेजमेंट , फार्मेसी , कॉलेज , मेडिकल , लॉ, आर्किटेक्ट , डेंटल , रिसर्च

ऑवरऑल में टॉप तीन यूनिवर्सिटी –

(1) आईआईटी मद्रास
(2) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ,बेंगलुरु
(3) आईआईटी बॉम्बे

विश्वविद्यालय में टॉप तीन यूनिवर्सिटी –

(1) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
(2) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
(3) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

इंजीनियरिंग में टॉप तीन यूनिवर्सिटी –

(1) आईआईटी मद्रास
(2) आईआईटी दिल्ली
(3) आईआईटी बॉम्बे

मैनेजमेंट में टॉप तीन यूनिवर्सिटी –

(1) आईआईएम अहमदाबाद
(2) आईआईएम बेंगलुरु
(3) आईआईएम कोलकाता

फार्मेसी में टॉप तीन यूनिवर्सिटी –

(1) जामिया हमदर्द दिल्ली
(2) पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
(3) बिरला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, पिलानी

कॉलेज में टॉप तीन यूनिवर्सिटी –

(1) मिरांडा हाउस, दिल्ली
(2) लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन
(3) लोयला कॉलेज, चेन्नई

मेडिकल में टॉप तीन यूनिवर्सिटी –

(1) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
(2) स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान , चंडीगढ़
(3) क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज ,वेल्लोर

लॉ में टॉप तीन यूनिवर्सिटी –

(1) एनएलएसआईयू बेंगलुरु
(2) नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
(3) नालसर यूनिवर्सिटी आफ लॉ, हैदराबाद

आर्किटेक्ट में टॉप तीन यूनिवर्सिटी –

(1) आईआईटी रुड़की
(2) आईआईटी कालीकट
(3) आईआईटी खड़कपुर

डेंटल में टॉप तीन यूनिवर्सिटी –

(1) मणिपाल कॉलेज आफ डेंटल साइंसेज, उडुपी
(2) डॉ. डी. वाई. पाटील विद्यापीठ , पुणे
(3) सविता ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल सांइसेज, चेन्नई

रिसर्च में टॉप तीन यूनिवर्सिटी –

(1)भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु
(2) आईआईटी मद्रास
(3) आईआईटी बॉम्बे

नोट:- रिसर्च या अनुसंधान को पहली बार शामिल किया गया है ।

Leave a Reply

Scroll to Top