Puraskar Aur Samman 2020-21 in Hindi List 2021
पुरस्कार एवं सम्मान 2020-21 List
आज हम करंट अफेयर्स में पुरस्कार एवं सम्मान (Honours and Awards 2021 in Hindi) की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से एक या दो प्रश्न पूछे जाते हैं ।
भारत के प्रमुख पुरस्कार 2021

2020 and 2021 ke puraskar aur samman
????मिस यूनिवर्स 2021
➡ हरमन कौर संधू
????ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो (भूटान) पुरस्कार
➡ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
????एटीपी प्लेयर ऑफ द ईयर 2021
➡ नोवाक जोकोविच (सर्बिया )
????रॉयल गोल्ड मेडल 2022
➡ बालकृष्ण दोषी
????श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान 2021
➡ कथाकार शिवमूर्ति
????स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया अवार्ड 2021
➡ सुनील गावस्कर
????रामानुजन पुरस्कार 2021
➡ गणितज्ञ नीना गुप्ता
????मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड 2021
➡ डॉ अनिल प्रकाश जोशी ,विद्युत मोहन और रिद्धिमा पांडे
????संयुक्त राष्ट्र महिला पुरस्कार 2021
➡ दिव्या हेगड़े
????टाइम पत्रिका के पर्सन ऑफ द ईयर 2021
➡ एलन मस्क
????टाइम मैग्नीज 2021 की सर्वश्रेष्ठ एथलीट
-सिमोन बाइल्स
➡ गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार 2021
-स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल)
????पैरालंपिक स्पोर्ट्स अवार्ड “सर्वश्रेष्ठ महिला प्रदार्पण” पुरस्कार
➡ अवनी लेखरा
????यूनेस्को विरासत पुरस्कार
➡ निजामुद्दीन बस्ती परियोजना (नई दिल्ली )
????पेटा “पर्सन ऑफ द ईयर” 2021
➡ आलिया भट्ट
????विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021
➡मारिया रेसा
????56 वां ज्ञानपीठ पुरस्कार 2021
➡नीलमणि फूकन ( असमिया साहित्यकार )
????57 वां ज्ञानपीठ पुरस्कार 2022
➡दामोदर मौउजो (कोंकणी साहित्यकार )
????31वां व्यास सम्मान 2021
➡असगर वजाहत (नाटक- महाबली )
????एज्हुथाचन पुरस्कार
➡पी वलसाला
????नेल्सन मंडेला नोबेल शांति पुरस्कार 2021
➡अजय शर्मा
????डॉ एमएस स्वामीनाथन पुरस्कार 2021
➡वी प्रवीण राव
????गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड 2021
➡फिल्म “रिंग वांडरिंग”
????इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2021
➡”प्रथम” एनजीओ
????वीर चक्र 2021
➡अभिनंदन वर्धमान
????महावीर चक्र 2021
➡कर्नल संतोष बाबू (मरणोपरांत)
????अशोक चक्र 2021
➡श्री बाबू राम (मरणोपरांत)
????राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार 2021
➡जेसन मोट
????51 वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2021
➡रजनीकांत
????आईपीएल 2021
➡चेन्नई सुपर किंग
????अर्थशॉट पुरस्कार (इको ऑस्कर )
➡विद्युत मोहन
????मिस अर्थ इंडिया 2021
➡रश्मि माधुरी (बेंगलुरु )
????SDG प्रोग्रेस अवार्ड 2021➡ शेख हसीना (बांग्लादेश पीएम )
????लीवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021➡ हरनाज़ संधू (चंडीगढ़ )
????विश्व का सर्वश्रेष्ठ बैंक पुरस्कार 2021 ➡ डीबीएस बैंक (सिंगापुर )
????अफ्रीका खाद्य पुरस्कार 2021➡ ICRISAT (हैदराबाद )
????स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार 2021 ➡ आनंद कुमार
????यूनेस्को किंग सेजोंग साक्षरता पुरस्कार 2021
➡ NIOS (NATIONAL INSTITUTE OF OPEN SCHOOLING)
????फिक्शन 2021 महिला पुरस्कार ➡ सुसाना क्लार्क
????बहलर कछुआ संरक्षण पुरस्कार 2021 ➡ शैलेंद्र सिंह
????नानसेन शरणार्थी पुरस्कार 2021 ➡ यमन
????ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2021➡ शिव नाडर व मल्लिका श्रीनिवासन
????“लैंड फॉर लाइफ” अवार्ड 2021➡ प्रोफेसर श्यामसुंदर ज्याणी (राजस्थान )
????“राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड” 2021 ➡ “लीगल इनीशिएटिव फॉर फॉरेस्ट एंड एनवायरमेंट ” (लाइफ)
????“खतरों के खिलाड़ी 11” ➡ अर्जुन बिजलानी
????गोपीनाथ बोर्दोलोई पुरस्कार 2021➡ उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू
????रामकृष्ण बजाज मेमोरियल ग्लोबल पुरस्कार ➡ गौतम अडानी
????बिग बॉस OTT विनर ➡ दिव्या अग्रवाल
????राष्ट्रीय लोकमान्य तिलक पुरस्कार 2021 ➡साइरस पूनावाला
????श्री बसवा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार ➡ बसवलिगा पट्टादेवारू
????टाइम्स एक्सीलेंस अवार्ड ➡ सबरना रॉय
????ओलंपिक लॉरेल पुरस्कार ➡ मुहम्मद यूनुस
????प्रो.सी.आर.राव शताब्दी स्वर्ण पदक पुरस्कार
➡ डॉक्टर जगदीश भगवती व डॉ सी रंगराजन
????महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2021
➡ आशा भोंसले
????हम्बोल्ट रिसर्च अवॉर्ड 2021
➡ कौशिक बसु
????मोहन बागान रत्न
➡ शिवाजी बनर्जी
????अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग के लिए पुलित्जर पुरस्कार 2021
➡ मेघा राजगोपालन
???? यूरोपीय अविष्कारक पुरस्कार 2021
➡सुमिता मित्रा
????पेन पिटर पुरस्कार 2021
➡त्सित्सी डांगारेम्बगा
????WHO महानिदेशक विशेष मान्यता पुरस्कार 2021
➡ डॉक्टर हर्षवर्धन
????अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2021
➡डेविड डिओप ( उपन्यास – At Night All Blood is Back)
????ग्रीनप्रेन्योर अवॉर्ड्स 2021
➡डॉ. चारू खोसला
????पेन पिंटर पुरस्कार 2021
➡सितसि डांगरेम्बगा
????एशिया पेसिफिक उत्पादकता चैंपियन 2021
➡आर. एस. सोढी
????यूरोपीयन इंवेंटर अवार्ड 2021
➡सुमित्रा मित्रा
????ओपन सोसाइटी प्राइज 2021
➡के.के. शैलजा
????स्मार्ट सिटी अवॉर्ड्स 2020
➡इंदौर, सूरत
????फुकुओका पुरस्कार (जापान ) 2021
➡पी. साईनाथ
????द ऑर्डर ऑफ पोलर स्टार (मंगोलिया) पुरस्कार
➡आर के सभरवाल
????कुवेंपु राष्ट्रीय पुरस्कार
➡राजेंद्र किशोर पांडा
गांधी शांति पुरस्कार 2020
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 व 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय गांधी शांति पुरस्कार की घोषणा 22 मार्च 2021 को की गई . वर्ष 2020 के लिए गांधी शांति पुरस्कार बांग्लादेश के संस्थापक दिवंगत शेख मुजीबुर रहमान को दिया जाएगा , जबकि वर्ष 2019 के लिए यह पुरस्कार ओमान के दिवंगत सुल्तान कबूस बिन सईद अल सईद को दिया जाएगा ।
एफआईएएफ अवार्ड 2021
अमिताभ बच्चन को 19 मार्च, 2021 को वर्चुअली रुप से संपन्न “इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आकाईव्स” (FIAF) द्वारा प्रतिष्ठित वर्ष 2021 के एफआईएएफ अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।
बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वूमेन ऑफ द ईयर अवार्ड 2020
विश्व रैपिड चेस चैंपियन कोनेरू हंपी को “बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वूमेन ऑफ द ईयर अवार्ड 2020” से सम्मानित किया गया । इनके साथ ही प्रसिद्ध एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज को “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया ।
30वाँ बिहारी पुरस्कार 2020
केके बिड़ला फाउंडेशन द्वारा 30वें बिहारी पुरस्कार 2020 की घोषणा 4 मार्च 2021 को की गई . इस वर्ष यह पुरस्कार मोहन कृष्ण बोहरा को उनकी आलोचना की हिंदी पुस्तक “तस्लीमा : संघर्ष और साहित्य” के लिए दिया जाएगा ।
सैराविक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वार्षिक कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक (सेरावीक) सम्मेलन 2021 के दौरान 5 मार्च 2021 को सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
प्रित्ज़कर आर्किटेक्चर पुरस्कार 2021
फ्रांस के वास्तुकार जोड़ी एनी लेक्टोन और जिन फिलिप वासल को वर्ष 2021 का प्रतिष्ठित प्रित्ज़कर आर्किटेक्चर पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा 16 मार्च 2021 को की गई ।
चमेली देवी पुरस्कार 2020
19 मार्च 2021 को द मीडिया फाउंडेशन ने वर्ष 2020 के लिए उत्कृष्ट महिला पत्रकार की श्रेणी में “गांव कनेक्शन” की वरिष्ठ संवाददाता नीतू सिंह को “चमेली देवी पुरस्कार” देने की घोषणा की है ।
30वें व्यास सम्मान 2020
हिंदी लेखक प्रोफेसर शरद पगारे को उनके उपन्यास “पाटलिपुत्र की साम्राज्ञी” के लिए वर्ष 2020 का व्यास सम्मान दिया जाएगा।
30वाँ सरस्वती सम्मान 2020
30 मार्च 2021 को के के बिरला फाउंडेशन द्वारा डॉ शरणकुमार लिंबाले के मराठी उपन्यास “सनातन” के लिए वर्ष 2020 के सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया है ।
????दादा साहेब फाल्के पुरस्कार – रजनीकांत
????30 वां जीडी बिरला पुरस्कार – सुमन चक्रवर्ती
????छत्तीसगढ़ी वीरनी पुरस्कार– दुन्तीचंद
????देवीशंकर अवस्थी पुरस्कार 2020– आशुतोष भारद्वाज
????ACM AM ट्यूरिंग पुरस्कार – अल्फ्रेड वेनो
????UAE के शीर्ष नागरिक पुरस्कार – युसूफ अली
????कलिंग रत्न पुरस्कार– आंध्र प्रदेश राज्यपाल
????सर रिचर्ड हैडली पदक 2021➡ केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड )
????निल्सन मंडेला विश्व मानवतावादी पुरस्कार 2021➡ रूमाना सिन्हा
????वैक्लेव हैवेल हुमन राइट्स पुरस्कार 2021➡ लोजेन अल हथलोल
????ऑस्कर 2021 सर्वश्रेष्ठ फिल्म ➡ नौमलैण्ड
????ईपंचायत पुरस्कार 2021 ➡ उत्तर प्रदेश
????वर्ल्ड इनोवेटर अवार्ड ➡ कृति कंरत
????ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन सम्मान ➡ श्यामला गणेश
????यूनेस्को विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021 ➡ मारिया रेसा
????एयरलाइन पेज ग्लोबल विजन 2021 पुरस्कार ➡ गीता मित्तल
????15वें शेख जायद बुक अवार्ड ➡ तहेरा कुतुबहीन
????लोरियंस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2021 ➡ राफेल नडाल
????विश्व खाद्य पुरस्कार 2021➡ शकुंतला थिल्सटेड
????Whittley awards 2021 ( ग्रीन ऑस्कर ) ➡ नुक्लु फोम
????अंतर्राष्ट्रीय अजेय स्वर्ण पदक ➡ रमेश पोखरियाल “निशंक”
????ग्लोरी ऑफ इंडिया अवार्ड 2020 ➡ खुशहाल कौशिक
????वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवार्ड ➡ सुरेश मुकुंद
????अंतरराष्ट्रीय डबलिम साहित्य पुरस्कार 2021 ➡ वेलेरिया लुसेली
????एटिनी ग्लिचिट्स पुरस्कार 2021 ➡ भारतीय हॉकी टीम
????भारत जैव विविधता पुरस्कार 2021➡ शाजी एन एम
????टेम्पलटन पुरस्कार 2021➡ डॉ जेन गुडऑल
????ONV पुरस्कार ➡ वैरामुथु
????रूडोल्फ वी स्किण्डलर अवार्ड 2021 ➡ डॉ नागेश्वर रेड्डी
????अंतरराष्ट्रीय एनी पुरस्कार 2020 ➡ सीएनआर राव
????2021 प्रिंसेस ऑफ औस्टुरियस अवार्ड ➡ अमर्त्य कुमार सेन
पद्म पुरस्कार 2021
कला, सामाजिक कार्य, जनहित के मामलों, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, व्यापार एवं उद्योग, चिकित्सा ,साहित्य तथा शिक्षा, खेलकूद तथा नागरिक सेवाओं के क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए 119 पद्म अलंकरणों ( पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री ) की घोषणा जनवरी 2021 में देश के 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की पूर्व संध्या पर गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई –
इनमें 7 पद्म विभूषण ,10 पद्मभूषण और 102 पद्मश्री शामिल है । इन पुरस्कारों में 29 महिलाएं, 10 विदेशी प्रवासी भारतीय व भारतीय मूल की श्रेणी के, 16 लोग मरणोपरामत तथा एक ट्रांसजेंडर इनमें शामिल है ।
इनकी सूची निम्न प्रकार है –
नेताजी सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबन्धन पुरस्कार 2021
आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए वर्ष 2021 के नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुरस्कार की घोषणा गृह मंत्रालय द्वारा 23 जनवरी 2021 को नेताजी की जयंती पर की गई ।
वर्ष 2021 के लिए संस्थागत श्रेणी में यह पुरस्कार सस्टेनेबल एनवायरमेंट एंड इकोलॉजिकल डवलपमेंट सोसाइटी (₹ 51 लाख ) को दिया गया ।
व्यक्तिगत श्रेणी में पुरस्कार डॉ राजेंद्र कुमार भंडारी( ₹ 5 लाख) को दिया गया ।
नोट – नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी । |
कोयला मंत्री पुरस्कार 2020
केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने 21 जनवरी 2021 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में कोल इंडिया लिमिटेड की तीन कंपनियां – नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड , सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड , वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को “कोयला मंत्री पुरस्कार 2020” प्रदान किए।
यह पुरस्कार देश के कोयला खनन में सबसे अच्छे और स्थाई प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए स्थगित किया गया है ।
माइकल एंड शीला हेल्ड पुरस्कार
भारतीय गणितज्ञ निखिल श्रीवास्तव को दो अन्य लोगों के साथ वर्ष 2021 के “माइकल एंड शीला हेल्ड पुरस्कार” का संयुक्त विजेता घोषित किया गया ।
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय , बर्कले के निखिल श्रीवास्तव, इकोल पॉलिटेक्निक फेडरल डी लॉसाने के एडम मार्कस और येल विश्वविद्यालय के डैनियल एलन स्पीलमैन के साथ यह पुरस्कार मिला है ।
इन तीनों ने कैडिसन- सिंगर समस्या और रामानुजन ग्राफ से जुड़े लंबे समय से अनुत्तरित सवालों को हल किया है ।
इस पुरस्कार को माइकल और शीला हेल्ड के नेतृत्व में 2017 में स्थापित किया गया था ।
मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड 2020
सामाजिक न्याय के लिए मदर टैरेसा मेमोरियल अवॉर्ड 2020 का वितरण 27 दिसंबर 2020 को किया गया ।
इस वर्ष की थीम ” Celebrating Compassion in time of Covind” थी।
यह वार्षिक पुरस्कार हारमनी फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया है और मिशनरीज ऑफ चैरिटी द्वारा समर्पित है ।
इस वर्ष के पुरस्कार प्राप्तकर्ता निम्नलिखित है –
????डॉक्टर एंथनी फॉसी(अमेरिका)
????फादर फेबियो स्टीवेनाजी( मिलान ,इटली )
????डॉ प्रदीप कुमार (भारत )
????क्रिस्टीन फ्रेकास्सी और एलेस्सेन्द्रो रोमाइ ओली (इटली )
????संजय पांडे आईपीएस (महाराष्ट्र )
????सेफ विकास खन्ना (मेनहिंटन, यूएसए )
????केके सैलजा (स्वास्थ्य मंत्री, केरल )
इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पुरस्कार 2020
रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.के. यादव को भारतीय रेलवे के आधुनिकरण और सुधार लाने में उत्कृष्ट कार्यो के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा वर्ष 2020 के लिए प्रतिष्ठित इंजीनियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
कायाकल्प पुरस्कार
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने स्वच्छता और स्वच्छता के उच्च मानकों के लिए सार्वजनिक तथा निजी स्वास्थ्य सुविधाओं को पांचवें राष्ट्रीय कायाकल्प पुरस्कार से 12 जनवरी, 2021 को सम्मानित किया है ।
नोट- भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता और साफ सफाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 15 मई 2015 को राष्ट्रीय पहल “कायाकल्प” की शुरुआत की थी । |
इस योजना में पहले वर्ष में 716 जिला अस्पतालों पर केंद्र सरकार के संस्थानों की भागीदारी हुई थी, जो अब 26,172 सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच गई है ।
आईसीसी अवॉड्स ऑफ द डिकेड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने इस दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के पुरस्कारों की घोषणा 28 दिसंबर 2020 को की थी ।
आईसीसी मेन्स अवार्ड –
????आईसीसी मेल क्रिकेटर ऑफ द डीकेड के लिए सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड – विराट कोहली
????आईसीसी मेंस ओडीआई प्लेयर ऑफ डिकेड– विराट कोहली
????आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड अॉफ द डिकेड– एमएस धोनी
????आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेट ऑफ द डिकेड – स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया )
????आईसीसी मेंस T20 क्रिकेटर ऑफ द डिकेड– रशीद खान (अफगानिस्तान )
आईसीसी वूमेन्स अवॉर्ड्स –
????आईसीसी फीमेल क्रिकेटर ऑफ द डिकेड के लिए राशेल ही हो-फ्लिंट पुरस्कार – एलिसा पेरी (ऑस्ट्रेलिया )
????आईसीसी विमेन्स T20 क्रिकेट ऑफ द डिकेड – एलीसा पेरी (ऑस्ट्रेलिया )
????आरसीसी विमेंस ओडीआई क्रिकेट ऑफ द डिकेड– एलीसा पेरी (ऑस्ट्रेलिया )
????आईसीसी मेंस असोसिएट प्लेयर ऑफ द डिकेड– काइल कोएट्जक (स्कॉटलैंड )
????आईसीसी विमेन्स एसोसिएट प्लेयर ऑफ द डिकेड – कैथरीन ब्राइस (स्कॉटलैंड )
साइंटिस्ट ऑफ द ईयर पुरस्कार
वरिष्ठ वैज्ञानिक हेमंत कुमार पांडे को ल्यूकोडर्मा के इलाज के लिए लोकप्रिय दवा लुकोस्किन सहित अन्य जड़ी बूटी आधारित दवाएं विकसित करने की योगदान के लिए डीआरडीओ के “साइंटिस्ट ऑफ द ईयर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 दिसंबर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से “डिजिटल इंडिया अवार्ड 2020” का वितरण किया है ।
छठे डिजिटल इंडिया अवॉर्ड 2020 निम्न सात श्रेणियों में प्रदान किए गए – महामारी में नवाचार , डिजिटल प्रशासन में उत्कृष्टता मंत्रालय , डिजिटल प्रशासन में उत्कृष्टता राज्य , डिजिटल प्रशासन में उत्कृष्ट जिला स्तर , ओपन डाटा चैंपियन , श्रेष्ठतम उत्पाद और ज्युरी चॉइस ।
इस वर्ष “महामारी में नवाचार पुरस्कार” या “इन्नोवेशन इन पैंडमिक अवॉर्ड” नामक पुरस्कार की शुरुआत की गई है ।
विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार विजेता –
????महामारी में नवाचार – बिहार सरकार की “सहायता मोबाइल” ऐप को
????डिजिटल प्रशासन में उत्कृष्टता मंत्रालय – ई-कमेटी, डाक विभाग, उद्योग विभाग, भूमि संसाधन विभाग, उर्वरक विभाग
????डिजिटल प्रशासन में उत्कृष्टता राज्य /केंद्र शासित प्रदेश – हरियाणा ,तमिलनाडु ,उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल
????डिजिटल प्रशासन में उत्कृष्टता जिला – खरगोन (मध्य प्रदेश), चांगलांग( अरुणाचल प्रदेश ), कामारेड्डी (तेलंगाना )
????ओपन डाटा चैंपियन – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, भारतीय खाद्य निगम तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय
????अनुकरणीय उत्पाद – ITMS
????जूरी की पसंद – आरोग्य सेतु तथा ई-ऑफिस
साहित्य गौरव सम्मान 2021
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को उनके उत्कृष्ट लेखन और साहित्य के लिए हिंदी राइटर्स गिल्ड कनाडा द्वारा प्रतिष्ठित “कनाडा साहित्य गौरव” से सम्मानित किया गया है ।
16 जनवरी 2021 को राजभवन में वर्चुअल माध्यम से आयोजित समारोह में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें यह सम्मान दिया ।
एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार 2020
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत ‘वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ‘ को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा 17 फरवरी 2021 को ‘नवाचार’ श्रेणी में “एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार 2020” से सम्मानित किया गया है ।
भारत में वन्य जीव अपराधों को रोकने के लिए प्रतिबद्धता हेतु वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) को पिछले 3 वर्ष में दो बार यह पुरस्कार दिया जा चुका है ।
2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड
द आर्बर डे फाउंडेशन और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) द्वारा हैदराबाद को ‘2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड’ ( 2020 city of the world) के रूप में मान्यता 17 फरवरी 2021 को दे दी गई है ।
यह मान्यता शहरी वनों के संरक्षण के लिए शहर की प्रतिबद्धता को देखते हुए प्रदान की गई है । हैदराबाद मान्यता पाने वाला देश का एकमात्र शहर है ।
हैदराबाद ने इस कार्यक्रम के दूसरे वर्ष में दुनिया के 51 अन्य शहरों के साथ यह पहचान अर्जित की है, जबकि अब तक मान्यता प्राप्त करने वाला भारत का एकमात्र शहर है ।
टाइम 100 नेक्स्ट 2021 सूची
दुनिया की प्रतिष्ठित मैगजीन टाइम ने ‘भविष्य को आकार देने वाले 100 उभरते नेताओं की वार्षिक सूची फरवरी 2021 में जारी की । यह वार्षिक सूची दूसरा संस्करण है ।
इस सूची में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को भी शामिल किया है । इसके अलावा भारतीय मूल के पांच व्यक्तियों को भी शामिल किया है ।
(१) विजया गड्डे ( ट्विटर की शीर्ष वकील )
(२) ऋषि सुनाक ( यूनाइटेड किंगडम के वित्त मंत्री )
(३) अपूर्वा मेहता ( इंस्टाकार्ट के संस्थापक और सीईओ )
(४) शिखा गुप्ता ( गैर-लाभकारी गेट अस पीपीई के कार्यकारी निदेशक )
(५) रोहन पावुलुरी ( गैर-लाभकारी अपसोल्व के संस्थापक )
स्कॉच चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी को ‘ स्कोच चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । यह पुरस्कार आंध्र प्रदेश के तडेपल्ली में व्यक्तिगत रूप से अध्यक्ष ,स्कोच समूह, समीर कोचर द्वारा मुख्यमंत्री को प्रदान किया गया ।
इस पुरस्कार के चयन के लिए स्कॉच समूह द्वारा आंध्र प्रदेश की कुल 123 परियोजनाओं और उनके परिणामों का अध्ययन किया गया है ।
फेमिना मिस इंडिया- 2020
वर्ष 2020 की 57 वीं ‘फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता’ का फाइनल दौर मुंबई में 10 फरवरी 2021 को संपन्न हुआ । मुंबई के पलाश होटल में संपन्न इस आयोजन में ‘मिस इंडिया वर्ल्ड 2020’ का ताज तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने जीता ।
उन्हें यह ताज पिछले वर्ष की मिस इंडिया वर्ल्ड राजस्थान की सुमन राव ने पहनाया । 23 वर्षीय मानसा वाराणसी दिसंबर 2021 में होने वाले विश्व वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी ।
हरियाणा की मनिका श्योकंद फेमिना मिस ग्रांड इंडिया चुनी गई , वही उत्तर प्रदेश की मान्या सिंह इस प्रतियोगिता में रनर अप रही ।
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईसीसी के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के पहले पुरस्कार के लिए चुना गया है । आईसीसी ने पहली बार महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार को शुरू किया है ।
ऋषभ पंत को जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया , जिसमें उन्होंने सिडनी में 97 और ब्रिसबेन में नाबाद 89 रन बनाकर भारत को सीरिज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी ।
महिला वर्ग में दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल को जनवरी 2021 में तीन एकदिवसीय और 2 T-20 मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए “आईसीसी वीमेन ऑफ द मंथ” से सम्मानित किया गया ।
दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2021
Dada Saheb Phalke international film festival Awards 2021
20 जनवरी को मुंबई में पांचवे दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फेस्टिवल अवार्ड का आयोजन किया गया । आइए हम आपको बताते हैं कि किस-2 कैटेगरी में किस को कौन सा अवार्ड मिला है ।
Dada saheb phalke international film festival award 2021 winner list in Hindi
लिस्ट यहां देखें –दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2021
Big Boss 14 के खिताब
????बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14) का खिताब टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक ( Rubina dilaik) ने जीता है ।
????राहुल वैद्य दूसरे नंबर पर रहे तथा फर्स्ट रनरअप रहे । सेकंड रनरअप निक्की तंबोली रही ।
????रुबीना दिलैक एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है जो छोटी बहू और शक्ति- अस्तित्व के एहसास की में राधिका का किरदार निभाने के लिए जानी जाती है ।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2021 की सूची
हॉलीवुड के प्रतिष्ठित 78 वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2021 की सूची जारी कर दी गई है । आइए जानते हैं कि Golden Globe 2021 के विजेता कौन रहे ।
इसकी सूची यहाँ देखें –गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2021 की सूची
हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2021
Hurun Rich List 2021
हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 ने आंकड़े जारी कर दिए गए हैं । इस बार दुनिया भर के 68 देशों और 2402 कंपनियों से 3228 अरबपतियों को शामिल किया गया है । इस बार दुनिया भर में 414 अरबपति बढ़े हैं ।
सूची यहाँ देखें –हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2021
ईज ऑफ लिंविग इंडेक्स – 2020
ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स और म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स- 2020 की रिपोर्ट जारी कर दी गई है । इस रिपोर्ट के अनुसार देश के महानगरों में बेंगलुरु सबसे अच्छा शहर है और कम आबादी वाले शहरों में शिमला नंबर एक पर है ।
इसकी सूची यहाँ देखें –ईज ऑफ लिंविग इंडेक्स – 2020
पुरस्कार एवं विजेता List 2021