आज हम करंट अफेयर्स में “Railway Current Affairs 2022” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते है रेलवे करंट अफेयर्स 2022 की –
Railway current affairs in Hindi 2022

Railway Group D Current Affairs 2022 in Hindi
????अगस्त 2022 में रेलवे ने पूछताछ काउंटर का नाम बदलकर क्या रख दिया है ?
➡ सहयोग
????अगस्त 2022 में किसने सामान की डिलीवरी के लिए भारतीय रेलवे के साथ समझौता किया ?
➡ Amazon
????अगस्त 2022 में किस रेलवे जोन ने बांद्रा टर्मिनल्स को खार स्टेशन से जोड़ने वाला सबसे लंबा स्काईवॉक खोला है ?
➡ पश्चिमी जोन
????जुलाई 2022 में भारत ने किस शहर में सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर बनाने का रिकॉर्ड बनाया ?
➡ नागपुर (महाराष्ट्र )
????जुलाई 2022 में ट्रेनों के लिए इलेक्ट्रीफाइड डेडिकेटेड टेस्ट ट्रैक कहां बनाने की घोषणा की ?
➡ नांवा ,नागौर (राजस्थान )
????जुलाई 2022 में राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक किसे बनाया गया है ?
➡ राजेंद्र प्रसाद
????जून 2022 में ‘भारत गौरव योजना’ के तहत पहली ट्रेन किन स्टेशनों के बीच चली ?
➡ कोयंबटूर (तमिलनाडु) से शिरडी (महाराष्ट्र)
????जून 2022 में ‘भारत गौरव योजना’ के तहत भारतीय रेलवे में रजिस्टर सर्विस प्रोवाइड करने वाला पहला जोन बना है ?
➡ दक्षिणी जोन
????जून 2022 में देश की पहली निजी ट्रेन का शुभारंभ किस जोन से किया गया ?
➡ दक्षिणी जोन
????जून 2022 में भारत का पहला केंद्रीकृत एसी रेलवे टर्मिनल कहां शुरू हुआ है ?
➡ सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल,बेंगलुरु
????जून 2022 में आईरनमैन ट्रायथलॉन को पूरा करने वाले पहले भारतीय रेलवे अधिकारी कौन बन गए हैं ?
➡ श्रेयस जी होसुर
????जून 2022 में यूआईसी इंटरनेशनल सस्टेनेबल रेलवे अवार्ड्स ( ISRA) द्वारा भारत में किस संस्था को सम्मानित किया गया है ?
➡ भारतीय रेलवे
????मई 2022 में भारतीय रेलवे ने स्वदेशी हाइपरलूप विकसित करने के लिए किस आईआईटी के साथ साझेदारी की है ?
➡ आईआईटी मद्रास
????अप्रैल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर 9000 शक्ति विद्युत रेलवे इंजन के निर्माण की आधारशिला रखी ?
➡ दाहोद (गुजरात )
????मार्च 2022 में भारतीय रेलवे द्वारा कहा विश्व स्तरीय कुश्ती अकादमी की स्थापना की ?
➡ किशनगंज (दिल्ली )
????मार्च 2022 में किस रेलवे का 100% विद्युतीकरण किया जा चुका है ?
➡ कोंकण रेलवे
????मेक इन इंडिया पहल के तहत स्वदेशी रूप से निर्मित ‘एलुमिनियम बॉडी कोच’ वाली मेट्रो रेल परियोजना कौन सी है ?
➡ पुणे मेट्रो रेल परियोजना
????मार्च 2022 में भारतीय रेलवे के लिए कवच टेक्नोलॉजी का विकास किसने किया है ?
➡ RDSO ( Research Design and Standard Organization)
????मार्च 2022 में दिल्ली से मेरठ के बीच देश की पहली रीजनल रैपिड रेल का पहला कोच किसने लॉन्च किया है ?
➡ NCRTC
????मार्च 2022 में भारतीय रेलवे का पहला गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल किस मंडल में शुरू किया गया है ?
➡ आसनसोल मण्डल (झारखंड )
????देश की पहली स्वदेश में डिजाइन एवं विकसित चालक विहीन मेट्रो कार का निर्माण किसने किया है ?
➡ BEML ( Bharat Earth Movers Limited)
????हाल ही में रेलवे ने यात्रियों का अमानती सामान खोए हुए की देखरेख में कौन सा मिशन लॉन्च किया है ?
➡ मिशन अमानत
????हाल ही में चर्चित भारतीय रेलवे की ‘यात्री मित्र सेवा’ का संबंध किससे है ?
➡ व्हीलचेयर की बुकिंग हेतु
????हाल ही में कौन सा रेलवे स्टेशन भारत का पहला हैप्पीनेश जंक्शन बना ?
➡ सोनपुर रेलवे स्टेशन (बिहार)
????फरवरी 2022 के केंद्रीय बजट में भारतीय रेलवे को बजट 2022 में कितने रुपए आवंटित किए गए हैं ?
➡ 1,40,367.13 करोड़ रूपये
????केंद्रीय बजट 2022 में भारतीय रेलवे के लिए कौन -सी नई योजना लांच की गई ?
➡ एक स्टेशन एक उत्पाद योजना
????अप्रैल 2022 में रेलवे के किस जोन ने वन स्टेशन वन उत्पाद ( OSOP) लांच किया ?
➡ दक्षिण मध्य रेलवे
????मार्च 2022 को रेलवे सुरक्षा बल ने कालाबाजारी रोकने के लिए किस अभियान को लॉन्च किया है ?
➡ ऑपरेशन उपलब्ध
????फरवरी 2022 में भारतीय रेलवे का पहला सौर ऊर्जा संयंत्र कहां स्थापित किया गया ?
➡ बीना (मध्य प्रदेश )
????फरवरी 2022 में मानव तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने कौन सा ऑपरेशन लॉन्च किया है ?
➡ ऑपरेशन आहट
????भारत का पहला अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन कहां बनाया जा रहा है ?
➡ कोलकाता
????बैटरी से चलने वाला डुअल-मोड़ लोकोमोटिव ‘नवदूत’ का विकास किसने किया है ?
➡ पश्चिम मध्य रेलवे
????जनवरी 2022 में चर्चित ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ का संबंध किससे संबंधित है ?
➡ आरपीएफ ( रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स )
????जनवरी 2022 में हाथियों की मदद करने के लिए रेलवे ने कौन सा मिशन लॉन्च किया है ?
➡ Plan Bee
????हाल ही में IRCTC ने रेलवे में धोखाधड़ी को कम करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?
➡ TRU CALLER
????हाल ही में IRCTC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर किसे बनाया गया है ?
➡ रजनी हसीजा
????भारत ने किस देश को जयनगर-कुर्था cross-border रेल लिंक सौंपा है ?
➡ नेपाल
????दिल्ली मेट्रो की वह रेलवे लाइन जिस पर भारत की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन का संचालन किया गया ?
➡ मजेंटा लाइन ( जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन )
????आईएमएस प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली दक्षिण रेलवे की पहली ट्रेन बन गई है ?
➡ चेन्नई मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस
????देश का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन कहां होगा ?
➡ सूरत
????केंद्रीय बजट 2022-23 में ‘उत्कृष्ट वंदे भारत रेलगाड़ियों’ के तहत कितनी रेलगाड़ियों का निर्माण किया जाएगा ?
➡ 400 रेलगाड़ियां
????वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट वाला देश का पहला शहर कौन बना है ?
➡ कोच्चि
????रेल मंत्रालय ने स्टेचू ऑफ यूनिटी के केवड़िया रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या रखा है ?
➡ एकता नगर रेलवे स्टेशन
????रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष एवं सीईओ कौन बने हैं ?
➡ विनय कुमार त्रिपाठ