Railway Current Affairs 2023 in Hindi (रेलवे करंट अफेयर्स 2023)

आज हम करंट अफेयर्स में “Railway Current Affairs 2023” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते है रेलवे करंट अफेयर्स 2022 की –

Railway current affairs in Hindi 2023

Railway Current Affairs 2023
Railway Current Affairs 2023

Railway Group D Current Affairs 2023 in Hindi

????भारतीय रेलवे ने किस वर्ष तक ‘शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जक’ बनने का लक्ष्य रखा है ?

➡ वर्ष 2030

????भारतीय रेलवे अहमदाबाद से मुंबई तक 508 किलोमीटर के मार्ग पर देश की पहली बुलेट ट्रेन का निर्माण कर रहा है । यह बुलेट ट्रेन कब से अपनी सेवी शुरू करेगी ?

➡ अगस्त 2026

????3 मार्च 2023 को किस ट्रेन को प्रधानमंत्री ने भारतीय जन औषधि योजना ट्रेन के रूप में हरी झंडी दिखाई गई है ?

➡ छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

????विश्व का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन कौन सा है ?

➡ सिद्धारूढ़ स्वामी जी हुबली रेलवे स्टेशन (कर्नाटक)

????मार्च 2023 में सेमी हाई स्पीड ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन का संचालन करने वाली देश की पहली महिला कौन बनी है ?

➡ सुरेखा यादव

????किस रेलवे जोन ने मार्च 2023 में पूरे ब्रॉडगेज का 100% विद्युतीकरण हासिल किया ?

➡ मध्य रेलवे जोन

????मार्च 2023 में भारतीय रेलवे द्वारा किस राज्य के पूरे ब्रॉडगेज नेटवर्क का विद्युतीकरण किया गया है ?

➡ उत्तराखंड

????चीन सरकार तिब्बत के किस विवादित क्षेत्र में एक नई रेलवे लाइन बनाने की योजना बना रही है ?

➡ अक्साई चिन क्षेत्र

????भारतीय रेलवे अप्रैल 2023 में भारत गौरव ट्रेनों के साथ कौन सी यात्रा शुरू करेगी, जिसमें पर्यटक सिख धर्म के पवित्र स्थलों का भ्रमण करेंगे ?

➡ गुरु कृपा यात्रा

????भारतीय रेलवे और इंडिया पोस्ट ने डोर टू डोर पार्सल पिकअप और उसकी डिलीवरी सर्विस के लिए कौनसी सेवा शुरू की है ?

➡ रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सर्विस

????एशिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन किस देश ने लांच की है ?

➡ चीन

????फरवरी 2023 में किस योजना के तहत भारतीय रेलवे ने गुजरात की विरासत को प्रदर्शित करने के लिए गरवी गुजरात टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत की ?

➡ एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना

????रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली से अहमदाबाद के मध्य संचालित ‘गुजरात संपर्क क्रांति ‘ ट्रेन का नाम क्या किए जाने की घोषणा 2 जनवरी 2023 को की ?

➡ अक्षरधाम एक्सप्रेस

????भारतीय रेलवे में वेटिंग लिस्ट को 5-6% तक कम करने में सक्षम ‘सेंटर फॉर रेलवे इनफॉरमेशन सिस्टम’ द्वारा विकसित किस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉड्यूल की शुरूआत की है ?

➡ आइडियल ट्रेन प्रोफाइल

????किस रेलवे स्टेशन को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा उच्चतम प्लेटिनम रेटिंग के साथ ‘हरित रेलवे स्टेशन प्रमाण पत्र’ से सम्मानित किया गया है ?

➡ विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन

????भारतीय रेलवे ने 14 जनवरी 2023 को भारत और किस देश के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए ‘भारत गौरव डीलक्स एसी’ पर्यटक ट्रेन चलाने की घोषणा की है ?

➡ नेपाल

Leave a Reply

Scroll to Top