Rajasthan Current Affairs in Hindi May 2021
आज हम राजस्थान करंट अफेयर्स (Rajasthan Current Affairs) में मई माह के जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न बनते हैं उनके बारे में बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाते हैं ।

Rajasthan GK Question on May 2021 in Hindi ( राजस्थान करंट जीके Q&A )
(1) प्रदेश के किस सांसद को 28 मई 2021 को संयुक्त राष्ट्र मामलों की ब्यूरो ऑफ इंटर पार्लियामेंटरी यूनियन की स्थायी समिति का सदस्य मनोनीत किया है ?
➡ दीया कुमारी
(2) राज्य सरकार ने 1 मई 2021 को राजस्थान में विद्युत विनियामक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
➡ बी.एन.शर्मा
(3) 1 मई 2021 को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का नया कुलपति से बनाया गया है ?
➡ अबरीश शरण विद्यार्थी
(4) 7 मई 2021 को राजस्थान राज्य आवासन मंडल के अध्यक्ष का पद संभाला है ?
➡ शांति धारीवाल
(5) प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जिनका 19 मई 2021 को निधन हो गया ?
➡ जगन्नाथ पहाड़िया
????प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का 19 मई 2021 को कोरोना से निधन हो गया । वे हरियाणा के राज्यपाल भी रहे थे ।
(6) केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 16 मई 2021 को जारी की गई स्मार्ट शहरों की रैंकिंग में प्रदेश का स्थान कौन सा है ?
➡ दूसरा
????स्मार्ट सिटी मिशन की रैंकिंग में इस बार राजस्थान देश में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है । पिछले साल छठवें नंबर पर था । पहले पर झारखंड और तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश रहा है ।
????केंद्र ने देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग 16 मई 2021 को ऑनलाइन जारी की । देश के 100 शहरों की सूची में जयपुर 36वें स्थान पर रहा है ।
????उदयपुर 8वें, कोटा 11वें और अजमेर 29वें स्थान पर रहा है । राज्य में 4 ही शहर स्मार्ट सिटी में शामिल है , जिनमें जयपुर आखिरी रहा है ।
(7) 2 मई 2021 को 3 विधानसभा सीटों में उपचुनाव की हुई मतगणना के परिणाम स्वरूप विजय प्रत्याशी कौन है ?
➡ (1) सहाड़ा विधानसभा, गायत्री देवी (कांग्रेस )
(2) सुजानगढ़ विधानसभा, मनोज मेघवाल (कांग्रेस )
(3) राजसमंद विधानसभा दीप्ति माहेश्वरी (भाजपा )
(8) 23 मई 2021 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विभिन्न आरक्षित वर्गों के उच्च शिक्षा के लिए आवास प्रबंध के लिए किस योजना को मंजूरी प्रदान की है ?
➡ अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना
????प्रदेश के विभिन्न अंगों के कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को राज्य सरकार अपने घर से दूर शहरी क्षेत्रों में रहने के लिए आवासीय सुविधा हेतु वाउचर उपलब्ध करवाएगी । इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ।
????योजना के तहत लाभार्थी छात्रों को संभागीय मुख्यालय पर आवासीय सुविधा के लिए प्रति छात्र ₹7000 प्रति माह तथा अन्य जिला मुख्यालयों के लिए ₹5000 प्रति माह देय होंगे ।
राजस्थान सामान्य ज्ञान 2021 के शार्ट नोट्स –
(1) अर्जेंटीना देश के द्वारा राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी जनार्दन सिंह गहलोत के नाम पर स्टेडियम का नाम रखने की घोषणा की गई ।
(2) वनस्थली विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आदित्य शास्त्री का मई 2021 में निधन हो गया ।
(3) देश का पहला बाजरा अनुसंधान संस्थान बाड़मेर में स्थापित किया जाएगा ।
(4) कोटा जिले में कोविड-19 के दौरान अपने माता पिता को खो चुके बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की पहल ओम बिरला द्वारा शुरू की गई है ।
(5) स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ प्रारंभ करने वाला देश का प्रथम राज्य राजस्थान बना है ।
(6) राजस्थान राज्य के सरकारी व सेनानिवृत्त कर्मचारियों के लिए राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम लागू की गई है ।
(7) राजस्थान में बाजरा फसल की नई किस्मों के शोध के लिए दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र को बेस्ट सेंटर अवार्ड दिया गया है ।
(8) राजस्थान के पहले दो सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज अजमेर व जोधपुर जिलों में खुलेंगे ।
(9) संस्कृत व्याकरण आचार्य में गोल्ड मेडल पाने वाली राजस्थान की प्रथम मुस्लिम महिला अस्मत परवीन बनी है ।
(10) एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा किए गए सर्वेक्षण में जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को 41वीं रैंक मिली है ।
(11) कोटा में चंबल नदी पर बनने वाले राजस्थान के सबसे लंबे पुल की लंबाई 1880 मीटर होगी ।
(12) भारत का पहला श्र्वास बैंक राजस्थान के जोधपुर शहर में स्थापित किया गया है ।
(13) राजस्थान में पहली बार कोरोनावायरस दौरान मृत्यु होने पर डॉ रोहिताश कुमार के परिवार को 50 लाख रू. की आर्थिक सहायता दी गई ।
(14) राजस्थान सरकार ने प्रदेश में कोविड-19 चुनौती से निपटने के लिए 3 मई से 17 मई तक रेड अलर्ट जन पखवाड़ा कर्फ्यू घोषित किया ।
(15) राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य महेश चंद्र शर्मा का हाल ही में निधन हो गया ।
(16) मनरेगा योजना के तहत श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी देने में राजस्थान सरकार का देश में 16वां स्थान है ।
(17) 16वीं वन रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के 4 (चुरू, दौसा, करौली,धौलपुर ) जिलों में वन क्षेत्र में स्थिरता दर्ज की गई ।
(18) सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमिक्स की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बेरोजगारी के मामले में राजस्थान का देश में द्वितीय स्थान है ।
(19) राजस्थान में कोरोना ड्यूटी के दौरान शिक्षक की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी ।
(20) हाल ही में कोरोना महामारी के दौरान मोक्ष कलश योजना 2021 की शुरुआत राजस्थान राज्य ने की है ।
(21) मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की शुरुआत 1 मई 2021 से की गई है ।
(22) राजस्थान का 14वां चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशिक्षण व अनुसंधान केंद्र झुंझुनू में शुरू किया गया है ।
(23) हैप्पीनेस इंडेक्स 2020 में राजस्थान को 31वां स्थान मिला है ।
(24) खाद्य तथा पोषण सुरक्षा के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए राजस्थान सरकार ने वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के साथ समझौता किया है ।
(25) आवासन मंडल द्वारा बनाए जा रहे आवासों के निर्माण की गुणवत्ता व संपूर्ण कार्य की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने हेतु सजग मोबाइल ऐप विकसित किया गया है ।
(26) राजस्थान के नागौर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सैनी के द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत बनाने के लिए ऑपरेशन प्राणवायु ऑपरेशन चलाया गया ।
(27) राजस्थान के बालेंदु शर्मा दाधीच को हिंदी में श्रेष्ठ लेखन के लिए वर्ष का राजभाषा गौरव पुरस्कार दिया गया है ।
(28) राजस्थान के जयपुर जिले में 200 करोड़ की राशि से राजीव गांधी सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी स्थापित करने की घोषणा हुई है ।
(29) राजस्थान में कैंसर उपचार हेतु उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान का निर्माण जयपुर में किया गया है ।
(30) राजस्थान के चंबल घड़ियाल सेंचुरी अभयारण्य में कछुओं के संरक्षण का कार्य शुरू किया गया है ।
(31) बारिश में व्यर्थ बहने वाले पानी से बिजली उत्पादन के लिए राजस्थान का पहला हाइड्रो एनर्जी प्रोजेक्ट बारां जिले में लगेगा ।
(32) राजस्थान के ईशान हर्ष को कोलंबस इंटरनेशनल फिल्म एंड एनीमेशन फेस्टिवल 2021 को जूरी बोर्ड में शामिल किया गया है ।
(33) राजस्थान के सुंदर सिंह गुर्जर को फिक्की ने पैरा एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया है ।
(34) राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक टेनिस कोर्ट बनकर तैयार हो चुका है ।
(35) राजस्थान में सहयोग और उपहार योजना के स्थान पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू की गई है ।
- अप्रैल माह के महत्वपूर्ण राजस्थान करंट अफेयर्स
- मार्च माह के महत्वपूर्ण राजस्थान करंट अफेयर्स
- फरवरी माह के महत्वपूर्ण राजस्थान करंट अफेयर्स
- जनवरी माह के महत्वपूर्ण राजस्थान करंट अफेयर्स