Rajasthan GK MCQ Online Test 2022 in Hindi -3

Rajasthan GK Quiz in Hindi-3

Congratulations - you have completed Rajasthan GK Quiz in Hindi-3. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
राजस्थान को सर्वप्रथम राजपूताना नाम कब दिया गया ?
A
1805
B
1829
C
1950
D
1800
Question 2
लाठी सीरीज क्षेत्र किस जिले में स्थित है ?
A
बीकानेर
B
जैसलमेर
C
बाड़मेर
D
श्रीगंगानगर
Question 3
चंबल नदी का प्राचीन नाम क्या है ?
A
आयड
B
बेड़च
C
चर्मण्वती
D
काँतली
Question 4
राजस्थान में सिंचाई सर्वाधिक किन संसाधनों से होती है ?
A
कुएँ व नलकूप
B
तालाब
C
झीलें
D
नदियाँ
Question 5
मिश्रित कृषि किसे कहा जाता है ?
A
गेहूं और चना
B
पशुपालन व कृषि
C
बाजरा व मूंगफली
D
इनमें से कोई नहीं
Question 6
नागौरी गौवंश का उत्पत्ति क्षेत्र है -
A
मालाणी
B
सुहालक
C
जैसलमेर
D
बीकानेर
Question 7
राजस्थान में कर्क रेखा कौन से जिले से गुजरती है ?
A
करौली
B
भरतपुर
C
बांसवाड़ा
D
जयपुर
Question 8
राज्य में सर्वाधिक क्षेत्रफल पर फैली उपजाऊ मिट्टी कौन सी है ?
A
जलोढ़ मिट्टी
B
लाल मिट्टी
C
काली मिट्टी
D
बालू मिट्टी
Question 9
राजस्थान में वन विभाग की स्थापना कब की गई ?
A
1957
B
1949
C
1950
D
1947
Question 10
राज्य के किस उद्यान के समीप हिंदुओं का धार्मिक तीर्थ स्थल है -
A
रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान
B
घना पक्षी विहार
C
तालछापर अभयारण्य
D
दर्रा अभयारण्य
Question 11
राजस्थान में सर्वाधिक सीसा-जस्ता किस जिले में होता है ?
A
उदयपुर
B
भीलवाड़ा
C
जयपुर
D
डूंगरपुर
Question 12
राजस्थान का सबसे प्राचीन उद्योग है -
A
काँच उद्योग
B
सूती वस्त्र उद्योग
C
सीमेंट उद्योग
D
चीनी उद्योग
Question 13
राजस्थान पथ परिवहन निगम की स्थापना कब की गई ?
A
1962
B
1964
C
1966
D
1968
Question 14
वर्ष 2011 के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या कितनी है ?
A
5.65 करोड़
B
6.45 करोड़
C
5.35 करोड़
D
6.85 करोड़
Question 15
धौलपुर ताप बिजली घर में ईंधन के रूप में क्या प्रयुक्त होता है -
A
लिग्नाइट
B
प्राकृतिक गैस
C
जल
D
नेप्था
Question 16
राजस्थान राज्य अपने वर्तमान स्वरूप में किस तिथि को आया -
A
1 नवंबर 1956
B
5 नवंबर 1956
C
15 अगस्त 1955
D
26 जनवरी 1947
Question 17
सोनार किला स्थित है -
A
जैसलमेर
B
बीकानेर
C
बाड़मेर
D
जयपुर
Question 18
चीरवा का शिलालेख किस जिले में है -
A
डूंगरपुर
B
हनुमानगढ़
C
गंगानगर
D
उदयपुर
Question 19
वंश भास्कर के रचयिता है -
A
करणी दान
B
पृथ्वीराज राठौड़
C
जसवंत
D
सूर्यमल्ल मिश्रण
Question 20
गणेश्वर सभ्यता किस नदी के किनारे विकसित हुई ?
A
कांतली
B
बाणगंगा
C
सरस्वती
D
घग्घर
Question 21
'सम्प सभा' की स्थापना किसने की -
A
केसरी सिंह बारहठ
B
विजय सिंह पथिक
C
प्रताप सिंह
D
गोविंद गुरु
Question 22
अंग्रेजों के साथ सबसे पहले संधि करने वाला राज्य था -
A
जयपुर
B
अलवर
C
जोधपुर
D
करौली
Question 23
बूंदी में हाड़ा राज्य की स्थापना की थी -
A
अर्जुन हाड़ा
B
नारायण दास
C
हाड़ा देव
D
सुर्जन हाड़ा
Question 24
निम्न में से कौन सा नृत्य है, जिसमें केवल पुरूष ही भाग लेते हैं -
A
घूमर नृत्य
B
वालर नृत्य
C
गैर नृत्य
D
नेजा नृत्य
Question 25
रावण हत्था है -
A
तार वाद्य
B
फूँक वाद्य
C
खाल वाद्य
D
कोई नहीं
Question 26
परिवार में बच्चों का जन्म होने पर बहन- बेटियों को बुलाकर कौन सी रस्म पूरी की जाती है ?
A
जलवा
B
मुंडन
C
भजन और गीत
D
आंख्या
Question 27
'चंपाकली' किस गहने को कहते हैं -
A
मुत्तमाला
B
गले का हार
C
कड़ा
D
गोखरू
Question 28
राजस्थान में 'सुरलिया' आभूषण पहना जाता है -
A
नाक में
B
कान में
C
सिर पर
D
बाजू पर
Question 29
मीराबाई का मंदिर है -
A
मेड़ता
B
कानोता
C
सीकर
D
झुंझुनू
Question 30
परबतसर- नागौर का पशु मेला कहलाता है ?
A
बलदेवराम पशु मेला
B
जसवंत पशु मेला
C
कर्ण सिंह पशु मेला
D
तेजाजी पशु मेला
Question 31
हरियाली अमावस्या कब मनाई जाती है ?
A
आषाढ़ में
B
सावन में
C
भाद्रपद में
D
चैत्र में
Question 32
आदिवासी संस्कृति में 'लोकायी' क्या है -
A
जन्म भोज
B
मृत्यु भोज
C
नृत्य
D
विवाह भोज
Question 33
निम्न में से कौन मेवाड़ राजकुल के आराध्य देव माने जाते हैं -
A
एकलिंगेश्वर
B
राधा गोविंद
C
द्वारकाधीश
D
श्रीनाथजी
Question 34
राजस्थान राज्य में स्थापत्य कला का पिता किस राजा को कहा जाता है -
A
महाराजा सूरजमल
B
सवाई जयसिंह
C
महाराणा कुंभा
D
राजा उदयसिंह
Question 35
पशु पक्षियों को जिस शैली में विशेष स्थान मिला है, वह शैली है -
A
बूंदी शैली
B
किशनगढ़ शैली
C
नाथद्वारा शैली
D
अलवर शैली
Question 36
मेवाती बोली राजस्थान के किस क्षेत्र में प्राय: बोली जाती है -
A
झालावाड़
B
कोटा
C
भरतपुर
D
बूंदी
Question 37
राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी किस स्थान पर है -
A
भरतपुर
B
करौली
C
धौलपुर
D
अलवर
Question 38
राजपूतों की अग्निकुण्ड से उत्पत्ति सर्वप्रथम प्रतिपादित की गई है -
A
नैणसी री ख्यात
B
पृथ्वीराज रासो
C
बिजोलिया अभिलेख
D
हर्षचरित
Question 39
अकबर के ससुर राजा भारमल का संबंध किस वंश से था -
A
हाड़ा वंश
B
सिसोदिया वंश
C
गुहिल वंश
D
कछवाहा वंश
Question 40
जैसलमेर जिले के किस स्थान पर हीलियम गैस पाई गई है ?
A
लूणकरणसर
B
पलाना
C
घोटारू
D
रामगढ़
Question 41
सच्चिया माता का प्राचीन सूर्य मंदिर स्थित है -
A
मंडोर
B
ओसियां
C
चित्तौड़
D
पोकरण
Question 42
पीपासर गाँव का संबंध है -
A
संत जाम्भोजी से
B
जसनाथ जी से
C
धन्ना से
D
रामदेव जी से
Question 43
'वालर नृत्य' के बारे में सत्य कथन है -
A
यह गरासिया जाति का नृत्य है, जो विवाह के अवसर पर किया जाता है ।
B
इसमें नृत्य में स्त्री तथा पुरुष नाचते हैं ।
C
इस नृत्य में किसी वाद्य यंत्र का प्रयोग नहीं किया जाता है ।
D
उपरोक्त सभी ।
Question 44
जालौर के चौहान राज्य की स्थापना की थी -
A
कीर्तिपाल
B
लक्ष्मण
C
भारत
D
लुम्बा
Question 45
मण्डन नामक शिल्प शास्त्री किस शासक के शासनकाल में था -
A
महाराणा सांगा
B
महाराणा प्रताप
C
महाराणा कुंभा
D
उदय सिंह
Question 46
रणकपुर के मंदिर का निर्माता था -
A
महाराणा कुंभा
B
वास्तु पाल
C
धन्ना सेठ
D
सोमास-दर-सूरी
Question 47
राजस्थान में वैष्णव धर्म का सर्वप्रथम उल्लेख कहां मिलता है -
A
बैराठ लेख
B
घोसुन्डी लेख
C
पुराणों में
D
कहीं नहीं
Question 48
राज्य की परंपरागत लोकचित्र शैली है -
A
ढोला मारू
B
बणी- ठणी
C
फड
D
गोदना
Question 49
राज्य में विभीषण का एकमात्र मंदिर कहां स्थित है -
A
गलता (जयपुर )
B
कैथून (कोटा)
C
पुष्कर (अजमेर )
D
शाहपुरा (जोधपुर )
Question 50
फॉयसागर व आनासागर झीलें किस जिले में स्थित है -
A
जयपुर
B
अजमेर
C
कोटा
D
भरतपुर
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 50 questions to complete.

राजस्थान ऑनलाइन टेस्ट,राजस्थान पुलिस ऑनलाइन टेस्ट,राजस्थान जीके 2022 टेस्ट,Rajasthan GK Quiz in Hindi ,Rajasthan Gk 5000 Question,राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी,

Leave a Reply

Scroll to Top