राजस्थान का भूगोल ( Geography Of Rajasthan )
Rajasthan Ka Bhogolik Swaroop (राजस्थान का भौतिक स्वरूप)
राजस्थान भारत के उत्तर पश्चिम में स्थित है तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है । इसका क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है , जो भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.41% है । यह भूखंड विश्व के प्राचीनतम भूखंडों गोंडवाना लैंड का अपशिष्ट भाग है । राजस्थान की भौगोलिक स्थिति को निम्न प्रकार समझा जा सकता है –
स्थिति : राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार बांसवाड़ा में 23°3′ उत्तर से गंगानगर में 30°12′ उत्तर तक है एवं देशांतरीय विस्तार जैसलमेर में 69°30′ पूर्व से धौलपुर में 78°17′ पूर्व तक है ।
Rajasthan Ka Bhogolik Vistar

विस्तार : राजस्थान का उत्तर से दक्षिण की ओर विस्तार 826 किलोमीटर है व पश्चिम से पूर्व की ओर विस्तार 869 किलोमीटर है एवं इसका अंतर 43 किलोमीटर है । (ऊपर चित्र में देखें )
→ राजस्थान राज्य की आकृति असममित चतुर्भुज / विषमकोणीय चतुर्भुज (पतंग के समान ) की तरह है ।
→ राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है । राजस्थान भारत के कुल क्षेत्रफल के 10.41% भाग पर विस्तारित है अत: यह है भारत के लगभग 1/10 भाग में फैला हुआ है ।
→ कर्क रेखा(23°30′) राजस्थान के दक्षिण भाग से होकर गुजरती है । यह राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दक्षिणी सीमा से होती हुई बांसवाड़ा जिले के मध्य से गुजरती है ।
→ जलवायु की दृष्टि से राज्य का अधिकांश भाग उपोष्ण या शीतोष्ण कटिबंध में स्थित है ।
→ राजस्थान राज्य की स्थलीय सीमा 5920 किलोमीटर है । ( 1070 KM अंतरराष्ट्रीय सीमा + 4850 KM अन्तर्राज्यीय सीमा )
राजस्थान की अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थित राज्य

→ उत्तर – पंजाब
→ उत्तर पूर्वी – हरियाणा
→ पूर्व – उत्तर प्रदेश
→ दक्षिण पूर्व – मध्य प्रदेश
→ दक्षिण पश्चिम- गुजरात
→ पश्चिम- पाकिस्तान
→ राजस्थान की सबसे लंबी अन्तर्राज्यीय सीमा मध्य प्रदेश से लगती है एवं हरियाणा तथा गुजरात क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर है ।
→ राजस्थान की सबसे छोटी अन्तर्राज्यीय सीमा पंजाब राज्य से लगती है ।
अन्तर्राज्यीय सीमा पर लगने वाले राजस्थान के जिले [New Rajasthan GK 2023]
राज्य | राजस्थान के जिले |
पंजाब | गंगानगर तथा हनुमानगढ़ (2) |
हरियाणा | हनुमानगढ़ ,चूरु, झुंझुनू ,नीमकाथाना , बहरोड कोटपूतली , खैरथल ,अलवर तथा डीग (8) |
उत्तर प्रदेश | डीग, भरतपुर तथा धौलपुर (3) |
मध्य प्रदेश | धौलपुर ,करौली ,सवाई माधोपुर ,कोटा ,बाराँ ,झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ ,भीलवाड़ा बांसवाड़ा (10) |
गुजरात | बांसवाड़ा ,डूंगरपुर ,उदयपुर ,सिरोही ,सांचौर तथा बाड़मेर (6) |
राजस्थान की सीमा के साथ लगने वाले राज्यों के जिले
राज्य | राज्यों के जिले |
पंजाब | फाजिल्का जिला, मुक्तसर (2) |
हरियाणा | रेवाड़ी ,गुड़गांव, महेंद्रगढ़ ,भिवानी ,हिसार ,सिरसा, फतेहाबाद (7) |
उत्तर प्रदेश | मथुरा और आगरा (2) |
मध्य प्रदेश | झाबुआ, रतलाम ,मंदसौर, श्योपुर ,नीमच ,राजगढ़ ,गुना, शिवपुरी ,अगरमालवा ,मुरैना (10) |
गुजरात | कच्छ ,बनासकांठा, साबरकांठा ,अरावली ,दाहोद, महीसागर |
राजस्थान से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा
→ राजस्थान की पश्चिम, दक्षिण पश्चिम तथा उत्तर पश्चिम की सीमा पाकिस्तान देश से लगी हुई अंतरराष्ट्रीय सीमा है ।
→ राजस्थान के पश्चिमी भाग में लगी इस अंतरराष्ट्रीय सीमा को रेडक्लिफ लाइन कहा जाता है एवं इसकी लंबाई 1070 किलोमीटर है ।
→ उत्तर से दक्षिण की ओर राजस्थान के गंगानगर (210 KM),अनूपगढ़ , बीकानेर (168 KM), जैसलमेर (464 km) तथा बाड़मेर (228 km) जिलों से राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान से लगी हुई है ।
→ अंतरराष्ट्रीय सीमा से सर्वाधिक लंबी सीमा जैसलमेर जिले की है तथा सबसे कम बीकानेर जिले की है ।
→ राजस्थान के 2 जिले जो अंतरराष्ट्रीय व अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थित है (1) गंगानगर (पंजाब व पाकिस्तान )
(2) बाड़मेर ( गुजरात व पाकिस्तान )
महत्वपूर्ण बिंदु :- राजस्थान सामान्य परिचय 2023
→ सर्वाधिक जिलों से सीमा बनाने वाला जिला – जयपुर ग्रामीण (10 जिले)
→ अंतर्राज्यीय सीमा बनाने वाले जिले – 25
→ अंतरवर्ती जिले – 22
→ अंतर्राज्य में अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाली जिले – 28
→ क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जैसलमेर व सबसे छोटा दुदु जिला है ।
→ राजस्थान का जिलों के मामले में भारत में स्थान कौन सा है – तीसरा (पहला-उत्तर प्रदेश तथा दूसरा मध्य प्रदेश )
→ राजस्थान में सर्वाधिक तहसीलों वाला जिला कौन सा है – जयपुर ग्रामीण (18)
→ राजस्थान में सबसे कम तहसीलों वाला जिला कौन सा है – दुदु (3)
→ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगने वाली जिलों की संख्या कितनी है – पांच (श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ , बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर )
राजस्थान की भौगोलिक स्थिति (Geography Of Rajasthan)
पूर्वी राजस्थान | जयपुर ,जयपुर ग्रामीण,दुदु,दौसा ,नीमकाथाना , बहरोड कोटपूतली ,खैरथल,अलवर ,डीग,भरतपुर ,धौलपुर ,करौली, सवाई माधोपुर एवं टोंक |
दक्षिणी पूर्वी राजस्थान | कोटा ,बूँदी ,बाराँ एवं झालावाड़ |
दक्षिण राजस्थान | भीलवाड़ा ,चित्तौड़गढ़ ,बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर ,उदयपुर सलुम्बर,राजसमंद |
दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान | पाली ,सिरोही, सांचौर व जालौर |
पश्चिमी राजस्थान | बाड़मेर ,जैसलमेर ,जोधपुर,जोधपुर ग्रामीण, बालोतरा,फलोदी
|
उत्तरी पश्चिमी राजस्थान | बीकानेर, अनुपगढ |
उत्तरी राजस्थान | श्री गंगानगर ,हनुमानगढ़ व चूरू |
उत्तरी पूर्वी राजस्थान | सीकर व झुंझुनूं |
मध्यवर्ती राजस्थान | अजमेर, ब्यावर,केकड़ी, डीडवाना-कुचामन,शाहपुरा व नागौर |
→ राजस्थान में जिले – 50 (घोषणा- 17 मार्च 2023 , गठन – 4 अगस्त 2023 )
→ राजस्थान में संभाग – 10 (घोषणा- 17 मार्च 2023 , गठन – 4 अगस्त 2023 )
वर्तमान में राजस्थान में कितने संभाग हैं ?
- वर्तमान में राजस्थान में 10 संभाग है जो निम्न प्रकार है :-
(1) सीकर संभाग (नवीन संभाग )
(१) सीकर
(२) झुंझुनू
(३) चूरू
(४) नीमकाथाना (नवीन जिला )
(2) पाली संभाग (नवीन संभाग )
(१) पाली
(२) जालौर
(३) सांचौर (नवीन जिला )
(४) सिरोही
(3) बांसवाड़ा संभाग (नवीन संभाग )
(१) बांसवाड़ा
(२) डूंगरपुर
(३) प्रतापगढ़
(4) जयपुर संभाग –
(१) जयपुर
(२) बहरोड़ कोटपुतली (नवीन जिला )
(३) दूदू (नवीन जिला )
(४) दौसा
(५) खैरथल (नवीन जिला )
(५) अलवर
(६) जयपुर ग्रामीण (नवीन जिला )
(5) बीकानेर संभाग :-
(१) बीकानेर
(२) गंगानगर
(३) हनुमानगढ़
(४) अनूपगढ़ (नवीन जिला )
(6) अजमेर संभाग :-
(१) अजमेर
(२) ब्यावर (नवीन जिला )
(३) केकड़ी (नवीन जिला )
(४) टोंक
(५) नागौर
(६) डीडवाना-कुचामन (नवीन जिला )
(७) शाहपुरा (नवीन जिला )
(7) भरतपुर संभाग :-
(१) भरतपुर
(२) धौलपुर
(३) करौली
(४) डीग (नवीन जिला )
(५) गंगापुर सिटी (नवीन जिला )
(६) सवाई माधोपुर
(8) कोटा संभाग :-
(१) कोटा
(२) बूंदी
(३) बारां
(४) झालावाड़
(9) जोधपुर संभाग :-
(१) जोधपुर
(२) फलौदी (नवीन जिला )
(३) जैसलमेर
(४) बाड़मेर
(५) बालोतरा (नवीन जिला )
(६) जोधपुर ग्रामीण (नवीन जिला )
(10) उदयपुर संभाग :-
(१) उदयपुर
(२) चित्तौड़गढ़
(३) भीलवाड़ा
(४) राजसमन्द
(५) सलूम्बर (नवीन जिला )
→ सर्वाधिक जिलों वाला संभाग – जयपुर व अजमेर (7)
→ सबसे कम जिलों वाला संभाग – बांसवाड़ा (3)
राजस्थान का भूगोल (Geography Of Rajasthan)
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्न (most important question and answer in Hindi -FAQ)
(1) राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल है – 3,42,239 वर्ग किमी
(2) राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है- 10.41%
(3) क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है – प्रथम
(4) राजस्थान का पश्चिमतम देशांतर क्या है – 69°30’E
(5) राजस्थान का आकार किस प्रकार का है – विषमकोणीय चतुर्भुज
(6) राजस्थान के किस जिले से कर्क रेखा गुजरती है – बांसवाड़ा
(7) राजस्थान की स्थलीय सीमा की कुल लंबाई है – 5920 km
(8) राजस्थान की उत्तर से दक्षिण लंबाई है – 826 km
(9) राजस्थान की पूर्व से पश्चिम लंबाई कितनी है – 869 km
(10) राजस्थान की पाकिस्तान से लगी सीमा की लंबाई है – 1070 km
(11) राजस्थान के कितने जिलों की सीमाएं पाकिस्तान की सीमा से स्पर्श करती है – 5 जिले
(12) राजस्थान वे जिले जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है – गंगानगर,अनूपगढ़ बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर
(13) राजस्थान का कौनसा शहर पाकिस्तान की सीमा के निकट है – गंगानगर
(14) राजस्थान का सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय सीमा वाला जिला कौन सा है – जैसलमेर
(15) राजस्थान का सबसे कम अंतरराष्ट्रीय सीमा वाला जिला कौन सा है – बीकानेर
(16) राजस्थान का वह जिला जो अन्तर्राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों सीमा रेखाएं बनाता है – श्रीगंगानगर
(17) राजस्थान के कितने जिले किसी भी राज्य या देश की सीमाओं को नहीं छूते हैं – 22 जिले
(18) राजस्थान की स्थलीय सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है – पांच राज्य
(19) राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है – पंजाब
(20) राजस्थान की सबसे अधिक सीमा किस पड़ोसी राज्य की सीमा से लगती है – मध्य प्रदेश
(21) राजस्थान का कौन सा जिला उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा से मिलता है – धौलपुर
(22) वर्तमान समय में राजस्थान में कुल कितने संभाग है – 10 संभाग
(23) क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है – जैसलमेर
(24) कौन सा जिला अपने पड़ोसी जिलों की अधिकतम संख्या की सीमा के साथ जुड़ा हुआ है – जयपुर ग्रामीण (10 जिले)
(25) ‘मरू त्रिकोण’ में कौन से जिले आते हैं – जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर
(26) राजस्थान भारत में स्थित है – उत्तर-पश्चिम
(27) क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन सा है – दूदू
(28) जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है – जयपुर
(29) जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन सा है – जैसलमेर
(30) सर्वाधिक तहसीलों वाला जिला कौन सा है – जयपुर ग्रामीण (18)
(31) सबसे कम तहसील वाला जिला कौन सा है –दूदू (3)
(32) सर्वाधिक गांवों वाला जिला कौन सा है – श्रीगंगानगर
(33) सबसे कम गांवों वाला जिला कौन सा है – सिरोही
(34) राजस्थान के किस जिले की सर्वाधिक सीमा मध्य प्रदेश से लगती है – झालावाड़
(35) राजस्थान के किस जिले की सीमा उत्तर प्रदेश से कम लगती है – धौलपुर
(36) राजस्थान के किस जिले की सीमा उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक लगती है – भरतपुर
(37) राजस्थान के किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश से सबसे कम लगती है – भीलवाड़ा
(38) राजस्थान के किस जिले की सीमा पाकिस्तान व गुजरात से मिलती है – बाड़मेर
(39) राजस्थान के किस जिले की सीमा पाकिस्तान व पंजाब से मिलती है – श्रीगंगानगर
(40) राजस्थान के किस राज्य की सीमा पंजाब से सर्वाधिक लगती है – श्रीगंगानगर
(41) राजस्थान की किस राज्य की सीमा पंजाब से सबसे कम लगती है – हनुमानगढ़
(42) राजस्थान की किस राज्य की सीमा हरियाणा से सर्वाधिक लगती है – हनुमानगढ़
(43) राजस्थान की किस राज्य की सीमा हरियाणा से सबसे कम लगती है – अलवर
(44) श्रीगंगानगर का प्राचीन नाम क्या था – रामनगर
(45) राजस्थान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा को क्या कहते हैं – रेडक्लिफ रेखा