Rajasthan Ke Bhotik Pradesh [new rajasthan gk 2023]
राजस्थान के भौतिक प्रदेश या विभाग
राजस्थान विश्व के प्राचीनतम भूखंडों का अवशेष है । राजस्थान में उत्तरी पश्चिमी मरू प्रदेश व पूर्वी मैदान टेथिस महासागर के अवशेष माने जाते हैं । राज्य के अरावली पर्वतीय एवं दक्षिणी पूर्वी पठारी भाग गौंडवाना लैंड के हिस्से हैं । राजस्थान को जलवायु व धरातल के अंतरों के आधार पर मुख्यतः 4 भौतिक विभागों में बांटा गया है –
(1) उत्तर- पश्चिमी मरुस्थलीय प्रदेश
(2) मध्यवर्ती अरावली पर्वतीय प्रदेश
(3) पूर्वी मैदानी भाग
(4) दक्षिण-पुर्वी पठारी प्रदेश

(1) उत्तर पश्चिमी मरुस्थलीय भाग क्षेत्र
जिले | जैसलमेर ,बाड़मेर,बालोतरा, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, फलौदी,बीकानेर,अनूपगढ़ गंगानगर ,हनुमानगढ़, नागौर ,डीडवाना-कुचामन,जालौर ,सांचौर,चूरू ,सीकर ,झुंझुनू, नीमकाथाना तथा पाली जिले के पश्चिमी भाग |
क्षेत्रफल | राज्य के कुल क्षेत्रफल का लगभग 61% |
जनसंख्या | राज्य की कुल जनसंख्या का लगभग 40% |
वर्षा | 20 सेमी से 50 सेमी |
जलवायु | शुष्क व अत्यधिक विषम |
मिट्टी | रेतीली बलुई |
मुख्य फसलें | बाजरा ,मोठ व ग्वार |
वनस्पति | बबूल,फोग,खेजड़ा, कैर, बेर व सेवण घास |
नहर | इंदिरा गांधी नहर (राजस्थान की जीवन रेखा ) |
उद्यान | राष्ट्रीय मरू उद्यान ( राज्य का सबसे बड़ा वन्य जीव अभ्यारण ) |
- इस प्रदेश का सामान्य ढाल पूर्व से पश्चिम तथा उत्तर से दक्षिण की ओर है । इसकी समुंद्र तल से सामान्य ऊंचाई 200 से 300 मीटर है ।
- लिग्नाइट ,खनिज तेल व प्राकृतिक गैस के विशाल भंडार
- टेथिस सागर का अवशेष
- पचपदरा ,डीडवाना व लूणकरणसर नमक के स्रोत है ।
- थार मरुस्थल विश्व का सर्वाधिक आबादी वाला मरुस्थल है । इस मरुस्थल में जैव विविधता भी पाई जाती है ।
- इस भू-भाग की पश्चिमी सीमा रेडक्लिफ रेखा (अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा)है ।
- इस प्रदेश की प्रमुख नदी लूनी है ।
यह क्षेत्र दो भागों में बांटा गया है –
(a) पश्चिमी विशाल मरुस्थल या रेतीला शुष्क मैदान
- इसमें वर्षा का वार्षिक औसत 20 सेमी है ।
- यह भाग बालुका स्तूपों से ढका हुआ है ।
पवनानुवर्ती(रेखीय) बालुकास्तूप | जैसलमेर ,जोधपुर ,बाड़मेर |
बरखान या अर्धचंद्राकार बालुकास्तूप | चुरू, जैसलमेर, सीकर, लूणकरणसर ,सूरतगढ़ ,बाड़मेर, जोधपुर |
अनुप्रस्थ बालुकास्तूप | बीकानेर, गंगानगर ,हनुमानगढ़ ,चूरु ,सूरतगढ़, झुंझुनू |
तारा बालुकास्तूप | मोहनगढ़ ,पोकरण, सूरतगढ़ |
नेटवर्क बालुकास्तूप | हनुमानगढ़ |
- इस भूभाग में चट्टानों में जीवाष्म पाये जाते हैं । जैसलमेर के राष्ट्रीय मरू उद्यान में स्थित आकल वुड फॉसिल पार्क इसका अनूठा उदाहरण है ।
- इस भूभाग में अवसादी चट्टानें भी मिलती है ,जिसका उदाहरण लाठी सीरीज ( जैसलमेर ) है ।
(b) राजस्थान बांगड़ या अर्द्ध शुष्क मैदान
- इस भाग में वर्षा का औसत 20-50 सेमी रहता है ।
- इस भूभाग में लूनी बेसिन ,शेखावटी प्रदेश ,नागौरी उच्च प्रदेश व घग्घर मैदान इसके उपभाग है ।
(2) मध्यवर्ती अरावली पर्वतीय प्रदेश
जिले | उदयपुर,सलूंबर , चित्तौड़गढ़ ,राजसमंद ,डूंगरपुर ,प्रतापगढ़ ,भीलवाड़ा, नीमकाथाना, अजमेर,केकड़ी , ब्यावर , सिरोही ,अलवर,खैरथल-तिजारा तथा पाली व कोटपूतली-बहरोड,जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, |
क्षेत्रफल | राज्य की संपूर्ण भू-भाग का 9% |
जनसंख्या | राज्य की कुल जनसंख्या का लगभग 10% |
वर्षा | 50 सेमी से 90 किमी |
जलवायु | उपआर्द्र जलवायु |
मिट्टी | काली ,भूरी लाल व कंकरीली |
- अरावली पर्वतमाला का विस्तार दक्षिण- पश्चिम में गुजरात में खेड़, ब्रह्म ,पालनपुर से लेकर उत्तर- पूर्व में खेतड़ी सिंघाना (नीमकाथाना)तक श्रृंखलाबद्ध रूप में है । इन श्रंखलाओं की चौड़ाई और ऊंचाई दक्षिण- पश्चिम में अधिक है । अरावली पर्वत श्रृंखला गोंडवाना लैंड का अवशेष है ।
- इस क्षेत्र में खनिज बहुतायत से मिलते हैं ।
- क्षेत्र के मुख्य दर्रे – देसूरी नाल व हाथी दर्रा , केवड़ा की नाल (उदयपुर ) जीलवाड़ा नाल ,सोमेश्वर नाल आदि है ।
- इस क्षेत्र में राज्य की सर्वाधिक ऊंची पर्वत चोटी गुरु शिखर है ।
- इस क्षेत्र में मक्का की खेती विशेषत: की जाती है ।
- इस भूभाग में ग्रेनाइट चट्टानों का बाहुल्य है ।
(3) पूर्वी मैदानी भाग
जिले | जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण,भरतपुर, डीग, ,दौसा,शाहपुरा, गंगापुर सिटी , सवाईमाधोपुर, धौलपुर ,करौली ,टोंक ,अलवर ,अजमेर के कुछ भाग तथा बांसवाड़ा के कुछ भाग |
क्षेत्रफल | राज्य के क्षेत्रफल का लगभग 23% |
जनसंख्या | राज्य की जनसंख्या का लगभग 39% |
वर्षा | 50 सेमी से 80 सेमी |
जलवायु | आर्द्र जलवायु |
मिट्टी | जलोढ़ व दोमट |
नहर | भरतपुर नहर व गुड़गांव नहर |
- यह भाग अरावली पर्वतमाला के पूर्व में स्थित है ।
- इस मैदान का उत्तरी पूर्वी भाग गंगा- यमुना के मैदानी भाग से मिला हुआ है । इसका ढाल पूर्व की ओर है ।
- इस भाग में चंबल बेसिन, बनास बेसिन व माही बेसिन के क्षेत्र शामिल हैं । माही बेसिन ‘छप्पन बेसिन’ के नाम से भी जाना जाता है ।
- छप्पन का मैदान (भाटी मैदान) बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर के मध्यवर्ती मैदानी भाग में फैला हुआ है ।
- गेहूं ,जौ ,चना ,बाजरा ,तिलहन, सरसों ,दाल ,गन्ना आदि मुख्य फसल है ।
- इस क्षेत्र में कुओं द्वारा सिंचाई सबसे अधिक होती है ।
- चंबल के बीहड़ यहां की मुख्य विशेषता है ।
- इस भाग के दक्षिणी पूर्वी सीमा पर विन्ध्यन पठार व हाडौ़ती का पठार स्थित है ।
(4) दक्षिण-पुर्वी पठारी भाग
जिले | कोटा, बूंदी, झालावाड़ ,बाराँ तथा बांसवाड़ा ,चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा के कुछ क्षेत्र |
क्षेत्रफल | राज्य का लगभग 7% |
जनसंख्या | राज्य की 11% |
वर्षा | 80 सेमी से 120 सेमी |
मिट्टी | काली , लाल और कछारी |
जलवायु | अति आर्द्र जलवायु प्रदेश |
फसलें | कपास, गन्ना ,अफीम, तंबाकू ,चावल, धनिया, मेथी ,संतरा |
वनस्पति | झाड़ियां ,बाँस ,खेर, गूलर ,सालर, धोंक ,ढाक,सागवान |
- इस भाग का ढाल दक्षिण से उत्तर तथा फिर उत्तर- पूर्व की ओर है ।
- यह पठारी भाग अरावली और विंध्याचल पर्वत के बीच संक्रांति प्रदेश है ।
- इस भूभाग को हाडौ़ती का पठार या लावा का पठार भी कहते हैं ।
- यह भूभाग राज्य का सर्वाधिक वार्षिक वर्षा वाला क्षेत्र है ।
- क्षेत्र के दो भाग हैं -(१) विन्ध्यन कगार भूमि (२) दक्कन का लावा पठार
महत्वपूर्ण तथ्य :-
(1) खड्ड युक्त बीहड़ भूमि को स्थानीय भाषा में ‘खादर’ कहते हैं ।
(2) रेगिस्तान में रेत के बड़े-बड़े टीले, जिनकी आकृति लहरदार होती है उन्हें धोरे कहते हैं ।
(3) रेगिस्तान में रेत के अर्धचंद्राकार बड़े-बड़े टीले को बरखान कहते हैं ।
(4) महान थार मरुस्थल का पूर्वी भाग जो कच्छ से बीकानेर तक फैला है उसे लघु मरुस्थल कहते हैं ।
(5) अजमेर के दक्षिण पश्चिम से अरावली श्रेणी के पश्चिम में विस्तृत लूनी नदी का प्रवाह क्षेत्र लूनी बेसिन कहलाता है ।
(6) नदी द्वारा मिट्टी के भारी कटाव के कारण प्रवाह क्षेत्र में बन गई गहरी घाटियां व टीले, बीहड़ भूमि कहलाती है ।
(7) स्थानांतरित बालुका स्तूप को स्थानीय भाषा में धरियन कहते हैं ।
(8) बालुका स्तूपओं के बीच निम्न भूमि में जल भर जाने से निर्मित अस्थाई झीले व दलदली भूमि को ‘रन’ कहते हैं ।
(9) मरुस्थलीय भाग में नग्न शैल सतह वाले क्षेत्र को हमादा कहते हैं ।
(10) पथरीली भूमि के आवरण वाले क्षेत्र को रेग कहते हैं ।
Rajasthan Ke Bhotik Pradesh and Vibhag in hindi
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्न (most important question and answer in Hindi -FAQ)
(1) भौगोलिक दशाओं के आधार पर राजस्थान को कितने भागों में बांटा जा सकता है – 4
(2) राजस्थान का मरुस्थलीय प्रदेश भूगर्भिक दृष्टि से किस प्राचीन भूखंड का भाग है – टेथिस सागर
(3) राजस्थान का सर्वाधिक भाग है – रेगिस्तान
(4) राजस्थान का सबसे कम भू-भाग है – वन प्रदेश
(5) राजस्थान में किस भौतिक प्रदेश का सर्वाधिक विस्तार है – पश्चिमी मरुस्थल
(6) थार मरुस्थल राजस्थान के कितने भाग पर विस्तृत है – एक-तिहाई
(7) रन क्षेत्र बाहुल्य वाला जिला है – बाड़मेर
(8) राजस्थान को उत्तरी-पश्चिमी व दक्षिणी-पूर्वी भाग में विभाजित किया है – अरावली पर्वत श्रेणी
(9) राजस्थान का लगभग कितने प्रतिशत भू भाग मरूस्थलों से घिरा हुआ है – 61%
(10) छप्पन बेसिन किस जिले में है – बांसवाड़ा
(11) राजस्थान में कौन सा भू-क्षेत्र ‘बीहड़ स्थलाकृति’ के लिए संपूर्ण भारत में जाना जाता है – चंबल बेसिन
(12) बांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को किस नाम से जाना जाता है – कांठल
(13) अरावली के पश्चिम में स्थित क्षेत्र को क्या कहा जाता है – पश्चिमी रेतीली भूमि
(14) भारत के थार मरुस्थल का कितना भाग राजस्थान में है – 90%
(15) ‘छप्पन का मैदान’ स्थित है- प्रतापगढ़-बांसवाड़ा के बीच
(16) घग्गर का मैदान स्थित है – गंगानगर, अनूपगढ़ व हनुमानगढ़
(17) राजस्थान का कौनसा भौगोलिक अंचल प्राचीनतम है – अरावली पर्वतीय अंचल
(18) मालपुरा-करौली मैदान भाग हैं – बनास बेसिन का
(19) राजस्थान का कौनसा भौगोलिक अंचल सबसे अधिक ऊंचा है – अरावली पर्वत
(20) राजस्थान का कौनसा भौगोलिक अंचल मालवा के पठार का विस्तार है – हाड़ौती का पठार
(21) चारों ओर से पहाड़ियों से घिरे हुए उदयपुर बेसिन को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है – गिर्वा
(22) राजस्थान में ‘छप्पन का मैदान’ किस नदी के बेसिन में स्थित है – माही नदी
(23) लूनी नदी के उत्तर में राजस्थान की उत्तरी पूर्वी सीमा तक आंतरिक जल प्रवाह का क्षेत्र है, यह कहलाता है – शेखावाटी क्षेत्र
(24) राज्य का सर्वाधिक उपजाऊ भौतिक विभाग है – पूर्वी मैदानी भाग
(25) राजस्थान की किस दिशा में सतलज और व्यास नदियों के मैदान है – उत्तर एवं उत्तर-पश्चिम
(26) गंगा-यमुना के मैदान राज्य के किस ओर है – पूर्व दिशा
(27) लूनी बेसिन व घग्घर का मैदान किस भौतिक विभाग के क्षेत्र हैं – उत्तर पश्चिमी शुष्क प्रदेश
(28) राजस्थान के किस भौतिक विभाग में सिंचाई मुख्यत: कुओं व नलकूपों से होती है – पूर्वी मैदानी भाग
(29) पूर्वी मैदानी भाग का सामान्य ढाल है – पश्चिम से पूर्व की ओर
(30) लाठी सीरीज क्षेत्र किस जिले में स्थित है – जैसलमेर
(31) पश्चिमी रेगिस्तान की प्रमुख नहर है – इंदिरा गांधी नहर
(32) राजस्थान में सबसे सघन जनसंख्या वाला क्षेत्र है – पूर्वी मैदान
(33) ताल छापर और परिहारा रन क्षेत्र स्थित है – शेखावटी क्षेत्र में
(34) ऊपरमाल है – चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा की पठारी भूमि
(35) अनुप्रस्थ बालूका स्तूपों का सर्वाधिक विस्तार किस जिले में है – जोधपुर ग्रामीण
(36) किस जिले में सभी प्रकार के बालुका स्तूप देखने को मिलते हैं – जोधपुर ग्रामीण
(37) मरुस्थलीय क्षेत्रों में सर्वाधिक हानि किस बालुका स्तूपों से होती है – बरखान
(38) सर्वाधिक गतिशील बालुका स्तूप है – बरखान
(39) अनुदैर्ध्य बालुका स्तूप अधिकांश किस क्षेत्र में है – जैसलमेर
(40) जैसलमेर के स्थानांतरित बालुका स्तूप को क्या कहते हैं – धरियन
(41) अरावली पर्वत श्रृंखला का सबसे कम विस्तार किस जिले में है – अजमेर
(42) अरावली पर्वत श्रृंखला का सर्वाधिक विस्तार किस जिले में है – उदयपुर
(43) पीडमान्ट का मैदान किसे कहा जाता है – बनास बेसिन को
(44) सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र कौन सा है – दक्षिणी-पूर्वी पठारी प्रदेश
(45) थार मरुस्थल में अधिकांश बालुका स्तूप किस प्रकार के हैं – पेराबोलिक
(46) उत्तरी जैसलमेर में बनी ‘प्लाया झीलों’ को कहा जाता है – खड़ीन
(47) राजस्थान में ‘कुबड़पट्टी’ कहां है – डीडवाना-कुचामन,नागौर,अजमेर