Rajasthan PTET 2023 GK Questions in Hindi । राजस्थान पीटीईटी 2023 जीके । PTET GK 2000 Questions । Rajasthan PTET 2023 Exam Important Questions and Answer Part-1

Rajasthan PTET 2023 GK Questions in Hindi
Rajasthan PTET 2023 GK Questions in Hindi

राजस्थान पीटीईटी Most Important GK Questions in Hindi

1) भारत में सबसे अधिक सोना उत्पादक राज्य हैं – कर्नाटक

2) राजस्थान में प्रथम सीमेंट उद्योग स्थापित किया गया था – लाखेरी में

3) अलाउद्दीन खिलजी की जालौर विजय के समय वहां का शासक था – कान्हड़देव

4) आबू के परमारों की प्राचीन राजधानी थी – चंद्रावती

5) गदर पार्टी की स्थापना कहां हुई – अमेरिका में

6) एक यंत्र जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है – डायनेमो

7) बुर्जिल दर्रा किस राज्य में स्थित है – जम्मू कश्मीर

8) राष्ट्रीय गणित दिवस है – 22 दिसंबर

9) ‘बाला किला’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है – अलवर

10) ‘घोटारू’ व ‘मणिहारी’ का संबंध किससे है – प्राकृतिक गैस

11) राजस्थान का कल्पवृक्ष है – खेजड़ी

12) चौहान वंश के रणथंभौर शाखा का संस्थापक था – गोविंद राज

13) सुकड़ी नदी किसकी सहायक नदी है – लूनी

14) विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है – 5 जून

15) लार किसके पाचन में मदद करती है – स्टार्च

16) श्यानता की इकाई है – प्वाइज

17) ध्वनि की चाल अधिकतम होती है – इस्पात में

18) लहसुन की विशेष गंध किसके कारण होती है – सल्फर घटक

19) सुशीला कुमारी राजस्थान की किस रियासत की पूर्व राजमाता थी जिनका 11 मार्च 2023 को निधन हो गया – बीकानेर

20) राजस्थान सौर ऊर्जा पंपों की स्थापना में देश में कौन से स्थान पर है – प्रथम

21) साइमन कमीशन भारत आया था – 1928

22) प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे – डॉ भीमराव अंबेडकर

23) अनुच्छेद 360 का संबंध किससे है – वित्तीय आपातकाल

24) मंत्रिमंडल सचिवालय का प्रशासनिक प्रमुख कौन होता है – मुख्य सचिव

25) संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के गठन का प्रावधान है – अनुच्छेद 124

26) ‘कीका’ के नाम से लोकप्रिय थे – महाराणा प्रताप

27) दिवेर का युद्ध कब हुआ था – 1582

28) कांचनगिरि नाम है – जालौर दुर्ग

29) किस प्रतिहार शासक ने जल समाधि ले ली थी – नागभट्ट द्वितीय

30) बिहार का गांधी कहा जाता है – डॉ राजेंद्र प्रसाद

31) कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहां हुआ था – मुंबई

32) राजस्थान में सफेद सीमेंट का उत्पादन कहां होता है – गोटन

33) भारत में सर्वप्रथम आने वाले यूरोपियन किस देश के थे – पुर्तगाल

34) प्रयाग प्रशस्ति के रचयिता है – हरिषेण

35) आर्य समाज के संस्थापक कौन थे – दयानंद सरस्वती

36) आधुनिक भारत का पिता किसे कहा जाता है – राजा राममोहन राय

37) भारतीय संविधान संशोधन की प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रेरित है – दक्षिण अफ्रीका

38) मुख्य सचिव की नियुक्ति कौन करता है – मुख्यमंत्री

39) धनुष लीला नामक त्यौहार कहां मनाया जाता है – अटरू (बाराँ)

40) ‘गोटमां’ मिठाई के लिए राजस्थान का कौनसा जिला विख्यात है – जैसलमेर

41) ‘केकड़ा खाना’ किस जनजाति में प्रचलित है – भोपा

42) मांगी बाई का संबंध किससे है – तेरहताली नृत्य

43) श्री मल्लीनाथ पशु मेला कहां लगता है – तिलवाड़ा (बाड़मेर)

44) ऊंट की कुर्बानी हेतु प्रसिद्ध स्थल है – टोंक

45) खंडेलवाल जाति की कुलदेवी कौन है – शाकंभरी माता

46) अंधेरे-उजाले की बावड़ी कहां स्थित है – आभानेरी (दौसा)

47) रूठी रानी के नाम से प्रसिद्ध है – उम्मादे

48) हल्दीघाटी के युद्ध को ‘खमनौर का युद्ध’ किसने कहा था – अबुल फजल

49) राजस्थान का क्रांतिकारी भामाशाह किसे कहा गया है – सेठ दामोदर दास राठी

50) मेवाड़ का गांधी किसे कहा गया है – मोतीलाल तेजावत

51) बादशाह की सवारी कहां निकाली जाती है – कोटा

52) कृष्ण के शीश की पूजा कहां की जाती है – खाटू श्याम जी (सीकर)

53) त्रिनेत्र गणेश जी का मंदिर कहां स्थित है – रणथंभौर (सवाई माधोपुर)

54) राजस्थान की जीवन रेखा किसे कहा जाता है – इंदिरा गांधी नहर परियोजना

55) ‘ढोला मारु’ का संबंध किस शैली से है – मारवाड़ शैली

56) शेखावाटी का हवा महल कहां स्थित है – खेतड़ी (झुंझुनू)

57) कांठल का ताजमहल किसे कहा जाता है – काका जी की दरगाह (प्रतापगढ़)

58) तीर्थों का भांजा किसे कहा जाता है – मंचकुण्ड (धौलपुर )

59) राजस्थान का अर्जुन किसे कहा गया है – लिम्बाराम

60) छापे वाली साड़ी कहां की प्रसिद्ध है – नाथद्वारा

61) उषा मस्जिद कहां स्थित है – बयाना (भरतपुर)

62) रंगमहल सभ्यता का संबंध किस जिले से है – हनुमानगढ़

63) पन्ना मीणा की बावड़ी कहां स्थित है – आमेर (जयपुर)

64) जयपुर फुट का संबंध किससे है – कृत्रिम पैर

65) ब्लू सिटी किसे कहा जाता है – जोधपुर

66) थार की जीवन रेखा किसे कहा गया है – लूनी नदी

67) राजस्थान का सिंह द्वार – अलवर

68) राजस्थान में न्यूनतम वर्षा वाला जिला कौन सा है – जैसलमेर

69) प्रथम राजस्थान भाषा का उपन्यास कौन सा है – कनक सुंदर

70) राजस्थान का खजुराहो किसे कहा गया है – किराडू (बाड़मेर )

71) राजस्थान की वैष्णो देवी किसे कहा गया है – अर्बुदा देवी

72) कोशिकाओं के अध्ययन को कहा जाता है – साइटोलॉजी

73) विद्युत बल्ब का तंतु बना होता है – टंग्स्टन

74) एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्धचालक चिप बनी होती है – सिलिकॉन

75) फोटोग्राफी में कौन सा अम्ल प्रयोग किया जाता है – ऑक्जेलिक अम्ल

76) भोपाल गैस त्रासदी के लिए उत्तरदायी प्रमुख प्रदूषक गैस है – मिथाइल आइसोसाइनेट

77) एड्स होता है – विषाणु से

78) प्लाज्मा में जल का प्रतिशत होता है – 90%

79) मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियां होती है – 8

80) रक्त में लाल रंग किसके कारण होता है – हिमोग्लोबिन

81) हरित क्रांति का सूत्रपात कब हुआ – 1966-67

82) बराबार पहाड़ियाँ कहाँ है – बिहार

83) भारत में पुर्तगालियों की प्रारंभिक राजधानी कौन सी थी – कोचीन

84) बिहार में 1857 ईसवी के विद्रोह का प्रमुख नेता कौन था – कुँवर सिंह

85) किस वायसराय के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई – लॉर्ड डफरिन

86) कांग्रेस के संस्थापक थे – ए ओ ह्यूम

87) भारत के विभाजन के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री था – क्लीमेंट एटली

88) ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की – राजा राममोहन राय

89) हरकेली नाटक किसके द्वारा रचित है – विग्रहराज चतुर्थ

90) चौहान वंश का प्रथम शासक कौन था – वासुदेव

91) महाराणा साँगा की समाधि है – मांडलगढ़

92) राजस्थान में स्थापत्य कला का जनक किसे कहा जाता है – महाराणा कुंभा

93) राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है – राष्ट्रपति

94) खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में राजस्थान कौन से स्थान पर रहा है – चौथे स्थान

95) दादू पंथ की प्रमुख पीठ स्थित है – नरैना

96) राजस्थान में ‘सूखा क्षेत्र कार्यक्रम’ कब से प्रारंभ किया गया – 1975

97) विजय सिंह पथिक का मूल नाम क्या था – भूपसिंह

98) ‘संगीत सार’ के लेखक है – सवाई प्रताप सिंह

99) प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीरा के पति का नाम था – राजकुमार भोजराज

100) ‘नवलखा सागर’ झील किस जिले में है – बूँदी

PTET 2023 GK QUESTIONS, PTET GK QUESTIONS PDF, PTET 2023 SYLLABUS IN HINDI, PTET 2023 FORM DATE, PTET 2023 exam date, Rajasthan PTET syllabus 2013 in Hindi, Rajasthan PTET, राजस्थान पीटीईटी 2023, राजस्थान पीटीईटी फॉर्म 2023, राजस्थान पीटीईटी एग्जाम डेट , राजस्थान पीटीईटी जीके क्वेश्चन ,

Leave a Reply

Scroll to Top