आज हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2023 में Rajasthan Sports Current Affairs 2023 की बात करेंगे ।

राजस्थान के चर्चित खेल-खिलाड़ी 2023
????एशियन कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयनित होने वाली पहली राजस्थानी खिलाड़ी कौन बन गई है ?
➡ तनिष्क पटवा (उदयपुर)
????मार्च 2023 में हरियाणा में संपन्न ‘सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप 2023 ‘ में राजस्थान ने कौन सा पदक जीता ?
➡ कांस्य पदक
????डॉ. देवेंद्र कुमार का संबंध किस जिले से है, जिन्होंने ओडिशा में आयोजित ‘ऑल इंडिया पब्लिक सेंटर गोल्फ चैंपियनशिप’ में सर्वश्रेष्ठ गोल्फर चुना गया है ?
➡ जयपुर
????खेलो इंडिया यूथ गेम 2022 में राजस्थान कौन से स्थान पर रहा ?
➡ चौथे स्थान पर (19 स्वर्ण पदक + 10 रजत पदक + 19 कांस्य पदक = 48 पदक)
????खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों में राजस्थान ने कितने पदक जीते हैं ?
➡ 10 पदक
????राज्य स्तरीय जूनियर पुरुष व महिला कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ 25 फरवरी 2023 को कहां किया गया ?
➡ मीनल डिफेंस एकेडमी कांवट (सीकर)
????बरेली (उत्तर प्रदेश) में आयोजित 39वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के 63kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले ललित कुमार का संबंध किस जिले से हैं ?
➡ भरतपुर
????रायपुर में 19 फरवरी 2023 को आयोजित बीएसएफ ऑल इंडिया गोल्फ टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गोल्फर का खिताब किसने हासिल किया है ?
➡ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ (डीआईजी, बीकानेर )
????’राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद’ में स्थायी समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
➡ कृष्णा पूनिया
????15वें पश्चिम एशिया बेसबॉल कप के लिए 19 सदस्यीय भारतीय टीम में राजस्थान के कितने खिलाड़ियों का चयन किया गया है ?
➡ दो खिलाड़ी (दिनेश कुमार शर्मा और विजय कुमार सोनी )