राज्यों की सभी योजनाएं 2022

State Government all Schemes in Hindi 2022

आज हम करंट अफेयर्स में राज्यों की महत्वपूर्ण योजनाएं 2022 के बारे में (Rajya sarkar ki yojanaen 2022 in Hindi) बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से एक या दो प्रश्न पूछे जाते हैं ।

Rajya sarkar ki yojanaen 2022 in Hindi
Rajya sarkar ki yojanaen 2022 in Hindi

2022 की सभी राज्यों की महत्वपूर्ण योजनाएं

मनानाला नल्लाथरवु मद्रम योजना

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 22 दिसंबर 2022 को मेडिकल कॉलेज के छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने हेतु मनानाला नल्लाथरवु मद्रम योजना शुरू की है । इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 शुरू की है ।

हिम ड्रोन-ए-थॉन कार्यक्रम

  • भारतीय सेना ने 8 अगस्त 2022 को ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से हिम ड्रोन-ए-थॉन कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
  • यह पहल रक्षा निर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के अनुरूप है तथा इसका उद्देश्य सीमा पर सैनिकों की आवश्यकताओं को देखते हुए पथ प्रदर्शक ड्रोन क्षमता विकसित करने के लिए भारतीय ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र को प्रोत्साहित करना है ।
  • केंद्र सरकार ने वर्ष 2030 तक भारत को ड्रॉन हब लीडर बनाने का लक्ष्य तय किया है ।

स्माइल-75 पहल

  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय , भारत सरकार ने निराश्रयता और भिक्षावृत्ति की समस्या को दूर करने के लिए ‘स्माइल-75 इनिशिएटिव / SMILE-75 – आजीविका और उद्यम के लिए सीमांत व्यक्तियों हेतु समर्थन’ नामक एक व्यापक योजना बनाई है ।
  • SMILE का पूर्ण नाम : Support for Marginalised Individuals for Livelihood and Enterprise ।
  • इस पहल के अंतर्गत 75 नगर निगमों की पहचान भिक्षावृत्ति के काम में लगे हुए लोगों के लिए व्यापक पुनर्वास परियोजना लागू करने के लिए की है ।
  • ‘स्माइल-75 पहल’ का शुभारंभ केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने 12 अगस्त 2022 को नई दिल्ली में निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन के निकट एक रेन बसेरे में किया ।

मिशन भूमिपुत्र

  • असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमतां बिस्वा सरमा ने 1 अगस्त 2022 को मिशन भूमिपुत्र का अनावरण किया ।
  • इस मिशन के तहत छात्रों को डिजिटल जाति प्रमाण पत्र सरल और डिजिटल तरीके से जारी किए जाएंगे ।

काशी यात्रा योजना

  • कर्नाटक सरकार द्वारा ‘काशी यात्रा योजना’ को अपनी मंजूरी 27 जून 2022 को प्रदान की । इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर की तीर्थ यात्रा करने के इच्छुक 30000 तीर्थयात्रियों में से प्रत्येक को ₹5000 की नकद सहायता की पेशकश की जाएगी ।
  • इस योजना का लाभ कर्नाटक के मूल निवासियों को 18 वर्ष से अधिक आयु होने पर ही मिलेगा ।

फैमिली डॉक्टर प्रोजेक्ट

  • आंध्र प्रदेश सरकार ने विशाखापट्टनम जिले के पद्मनाभम मंडल में पायलट आधार पर ‘फैमिली डॉक्टर प्रोजेक्ट’ लागू करने का निर्णय जुलाई 2022 में लिया है ।
  • इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण आबादी के बीच स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाना है । यह परियोजना 15 अगस्त 2022 से लागू होगी ।
  • इस परियोजना के अंतर्गत वार्ड और ग्राम सचिवालय में लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर को उपलब्ध कराया जाएगा ।

चिराग योजना

हरियाणा में सरकारी स्कूलों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को ‘बजट’ प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त शिक्षा देने के लिए चिराग योजना शुरू की गई है ।

एन्नम एझुथम योजना

  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य में ‘एन्नम एझुथम योजना’ को 13 जून 2022 को तिरूवल्लूर में आयोजित एक समारोह में लॉन्च किया ।
  • इसका उद्देश्य वर्ष 2025 तक मूलभूत संख्यात्मकता तथा साक्षरता सुनिश्चित करना है । यह योजना कोविड-19 महामारी के परिणामस्वरूप 8 वर्ष से कम आयु के छात्रों के बीच अधिगम के अंतर को कम करने के लिए शुरू की गई है ।

सुरक्षा मित्र योजना

  • केरल राज्य द्वारा जून 2022 में ‘सुरक्षा मित्र परियोजना’ शुरू की गई है । यह एक वाहन निगरानी प्रणाली है जो किसी भी दुर्घटना के मामले में संकट संदेश भेजता है । मोटर वाहन विभाग ने निर्भया योजना के तहत इस परियोजना की शुरुआत की है ।
  • इसके लिए वाहनों के साथ एक व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाया जाएगा । इस परियोजना के तहत 2.38 लाख वाहनों में यह सिस्टम लगाया गया है ।

महाराष्ट्र जिवहाला योजना

  • महाराष्ट्र के जेल विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में सजा काट रहे कैदियों के लिए ‘जिवहाला’ नामक एक ऋण योजना मई 2022 में शुरू की गई है । यह भारत में कैदियों हेतु शुरू की गई अपनी तरह की पहली योजना है ।
  • इस योजना के शुरुआती चरण में 50000 का ऋण प्रदान किया जाएगा तथा इस पर 7% ब्याज दर लागू होगी ।
  • 1 मई 2022 को इस योजना को यरवदा सेंट्रल जेल, पुणे में पायलट योजना के रूप में शुरू किया गया है ।

सीमा दर्शन परियोजना

  • गुजरात राज्य पर्यटन विभाग और सीमा सुरक्षा बल गुजरात फ्रंटियर ने संयुक्त रूप से गुजरात के बनासकांठा जिले में भारत-पाक सीमा पर नडाबेट में ‘सीमा दर्शन परियोजना’ शुरू की है ।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 10 अप्रैल 2022 को इसका लोकार्पण किया । इस परियोजना का उद्देश्य लोगों को सीमाओं पर सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों के जीवन और कार्य के बारे में जानने का अवसर प्रदान करना है ।
  • पर्यटक, भारतीय सेना एवं बीएसएफ द्वारा नडाबेट में उपयोग किए जाने वाले मिसाइलों, टैंको, विमानों आदि को भी देख सकते हैं । इसमें सबसे आकर्षण का बिंदु पाकिस्तान के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा ‘जीरो पॉइंट’ है ।

मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस परियोजना

विश्व बैंक और एशियन इन्फ्राट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने गुजरात सरकार की ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस परियोजना’ के लिए ₹7500 करोड़ का ऋण प्रदान हेतु अपनी मंजूरी अप्रैल 2022 में भी है । इसका उद्देश्य राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है ।

‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना

  • प्रधानमंत्री और रेलमंत्री की पहल पर भारतीय रेलवे में स्थानीय उत्पाद और व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना की शुरुआत की गई है ।
  • 25 मार्च 2022 को भारतीय रेल के 19 स्टेशनों पर इस योजना की शुरुआत की गई थी । इसके बाद इसे 69 अन्य स्टेशनों तक बढ़ाया गया । इसकी सफलता के बाद देशभर में 1000 रेलवे स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से इस योजना को लागू किया जा रहा है ।

डोनेट-ए-पेंशन कार्यक्रम

  • केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने सहायक कर्मचारियों के लिए योजना बनाने और पेंशन फंड में योगदान करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के प्रयास में 7 मार्च 2022 को ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ के तहत ‘डोनेट-ए-पेंशन'(Donate-a-Pension) प्रोग्राम की शुरुआत अपनी आवास से की ।
  • इस पहल के तहत् नागरिक अपने तत्काल सहायक कर्मचारियों जैसे घरेलू कामगारों, ड्राइवरों, सहायकों आदि के पेंशन फंड में प्रीमियम राशि दान करके योगदान कर सकते हैं ।

स्त्री मनोरक्षा परियोजना

  • संपूर्ण भारत में महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के उद्देश्य से महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा निमहांस (NIMHANS) बेंगलुरु के सहयोग से स्त्री मनोरक्षा परियोजना की शुरुआत की गई है ।
  • यह परियोजना देश भर में 6000 को ओएससी के पदाधिकारियों के क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगी जो कि ओएससी के पास आने वाली महिलाओं के मामले को संभालने के तरीके के बारे में है । विशेष रूप से वे महिलाएं जिन्होंने उचित संवेदनशीलता एवं देखभाल के साथ हिंसा तथा संकट का सामना किया है ।

कौशल्या मातृत्व योजना

छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 मार्च 2022 को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर “कौशल्या मातृत्व योजना” की शुरुआत की । इस योजना के तहत द्वित्तीय पुत्री के जन्म पर महिलाओं को ₹5000 की सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है ।

समर्थ पहल

  • केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने 7 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर नई दिल्ली में महिलाओं के लिए एक विशेष उद्यमिता प्रोत्साहन अभियान ‘समर्थ’ का शुभारंभ किया ।
  • इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर और स्वतंत्र होने का अवसर प्रदान करना है ।

‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान

  • आगामी खरीफ सीजन में ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के कार्यान्वयन के सातवें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर केंद्र सरकार ने ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान शुरू करने की घोषणा 18 फरवरी 2022 को की ।
  • घर-घर चलाया जाने वाला अभियान ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी किसान ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के तहत सरकार की नीतियों, भूमि रिकॉर्ड, दावे की प्रक्रिया और शिकायत निवारण के बारे में सभी जानकारी अच्छी तरह से अवगत हो ।

‘परय शिक्षालय’ योजना

फरवरी 2022 में पश्चिम बंगाल सरकार ने ‘परय शिक्षालय’ योजना लांच की । इसके तहत सरकारी स्कूलों के प्राइमरी और प्री प्राइमरी छात्रों को खुले स्थानों में पढ़ाया जाएगा ।

‘स्माइल’ योजना

  • केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा केंद्रीय क्षेत्र की योजना ‘इस्माइल: आजीविका और उद्यम के लिए वंचित व्यक्तियों की सहायता’ का शुभारंभ 12 फरवरी 2022 को किया ।
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की डिजाइन की गई यह अंब्रेला योजना ‘स्माइल (Support for Marginalised Individuals for Livelihood and Enterprise; SMILE) ट्रांसजेंडर समुदाय और भिक्षकों के कल्याण व उन्हें पुनर्वास प्रदान करने के लिए है ।

‘कुनस्योम’ योजना

  • ‘कुनस्योम’ का शाब्दिक अर्थ सभी के लिए समान, सभी के लिए उचित, उद्देश्य समावेशी और सुलभ लद्दाख है । विकलांग व्यक्तियों के लिए इस नाम की एक योजना ‘कुनस्योम’ योजना को लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद् द्वारा 15 फरवरी 2022 को शुरू किया गया ।
  • इस नई योजना के तहत लेह हिल काउंसिल जरूरतमंद लोगों को 90% सब्सिडी पर सहायक उपकरण, तकनीक तथा ई-स्कूटर, बैटरी से चलने वाले व्हीलचेयर उपलब्ध कराएगी ।

विद्या ज्योति स्कूल परियोजना

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 जनवरी 2022 को अपने त्रिपुरा दौरे के दौरान अगरतला में ‘मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और ‘100 विद्या ज्योति स्कूल परियोजना मिशन’ जैसी प्रमुख पहलों का शुभारंभ किया ।
  • विद्या ज्योति स्कूल परियोजना का उद्देश्य राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है जिसमें 100 मौजूदा उच्च/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ विद्या ज्योति स्कूलों में परिवर्तित किया जा रहा है ।
  • यह परियोजना नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के लगभग 1.2 लाख छात्रों को कवर करेगी और अगले 3 वर्षों में लगभग ₹500 करोड़ रुपए व्यय होंगे ।

‘मिशन अमानत’ पहल

पश्चिमी रेलवे क्षेत्र के तहत ‘रेलवे सुरक्षा बल’ ने रेल यात्रियों के लिए अपना खोया हुआ सामान वापस पाना आसान बनाने हेतु ‘मिशन अमानत’ नामक एक नई पहल की शुरुआत जनवरी 2022 में की है ।

‘मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता’ योजना

जनवरी 2022 में मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता’ योजना शुरू की है । इस योजना में किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए शुरू की है ।

‘निरामय’ परियोजना

जनवरी 2022 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा असम राज्य में ‘निरामय परियोजना’ (Niramaya Scheme) की शुरुआत की गई । इसके तहत राज्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल वितरण को मजबूत करने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी के एकीकरण को मजबूत करना है ।

आरोहण प्रोजेक्ट

फरवरी 2022 में असम राज्य द्वारा ‘प्रोजेक्ट आरोहण’ (Project Arohan) की शुरुआत की गई । इसके तहत छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करने और उनके कौशल को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई ।

Leave a Reply

Scroll to Top