आज हम करंट अफेयर्स में ” Ramon Magsaysay Award list in Hindi 2021 ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते है रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2021की –

2021 Ramon Magsaysay Award
एशिया का नोबेल पुरस्कार माने जाने वाले रेमन मैग्सेसे पुरस्कार ( 63 वां संस्कपण) के लिए इस साल बांग्लादेश की वैक्सीन वैज्ञानिक डॉक्टर फिरदोसी कादरी और पाकिस्तान के अर्थशास्त्री मोहम्मद अमजद साकिब सहित पांच लोगों को चुना गया है ।
(1)डॉक्टर फिरदौसी (बांग्लादेश )
➡ वैज्ञानिक कैसे के प्रति आजीवन समर्पण और वैक्सीन विकास के लिए
(2) अर्थशास्त्री मोहम्मद अमजद ( पाकिस्तान )
(3) पर्यावरणविद रॉबर्टों बैलोन (फिलीपींस )
(4) स्टीवन मंशी (अमेरिका )
➡ मानवीय कार्यों व शरणार्थियों की सहायता के लिए
(5) पत्रकार वॉचडॉक (इंडोनेशिया )
????वर्ष 2020 :- किसी को भी नहीं
????वर्ष 2019 :- पत्रकार रवीश कुमार (भारत)
????प्रथम भारतीय :- विनोबा भावे (1958 )
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार : एक नजर
यह पुरस्कार फिलीपींस की सरकार द्वारा देश के तीसरे राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की स्मृति में 1958 से प्रदान किए जाते हैं । इस पुरस्कार की स्थापना अप्रैल, 1957 में की गई थी ।
यह एशिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है तथा इसे “एशिया का नोबेल पुरस्कार” भी कहा जाता है । इस पुरस्कार के तहत विजेता को स्वर्ण पदक तथा $50000 दिए जाते हैं ।
यह पुरस्कार 5 क्षेत्रो में दिया जाता है – (१) शासकीय सेवा (२) समुदाय नेतृत्व (३) जनसेवा (४) पत्रकारिता, साहित्य और रचनात्मक संचार कला (५) अंतरराष्ट्रीय समझ
नोट :- फोर्ड फाउंडेशन की सहायता से रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2001 से छठे क्षेत्र उद्गामी नेतृत्व के लिए भी दिया जाता है ।