विज्ञान और प्रौद्योगिकी करंट अफेयर्स 2021 ( September 2021)

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” Science and Technology Current Affairs 2021 in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते हैं विज्ञान और प्रौद्योगिकी 2021  की –

Science and Technology Current Affairs 2021 in Hindi
Science and Technology Current Affairs 2021 in Hindi

Science and Technology Current Affairs in Hindi 2021

(1) फरवरी, 2021 में किस देश ने बाबर क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?

➡ पाकिस्तान

(2) किस कंपनी ने जैव ईधन द्वारा संचालित विश्व का पहला वाणिज्यिक बूस्टर “स्टारडस्ट-1.0” को लॉन्च किया ?

➡ ब्लू शिफ्ट एयरोस्पेस ( अमेरिका )

(3) आकाशगंगा एवं ब्रह्मांड निर्माण प्रक्रिया के अध्ययन के लिए किसने स्फीयर-एक्स (SPHEREX) मिशन की घोषणा की है ?

➡ नासा (NASA)

(4) एप्रूण्ड स्टैंडर्डाइज्ड डीप-सी फिंशिंग वेसल्स डिजाइन एंड स्पेशीफिकेशन (ASDDS) किसके द्वारा तैयार किया जाएगा ?

➡ कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड

(5) किस देश की नौसेना ने कॉम्बैट Kh35E एंटीशिप मिसाइल का परीक्षण किया है ?

➡ भारत

(6) अमेरिकी निजी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स ने अपने शक्तिशाली फॉल्कन 9 रॉकेट से माध्यम से कितने उपग्रहों को लांच किया ?

➡ 143 उपग्रह

(7) खगोलविदों ने शक्तिशाली MeerKAT टेलिस्कोप की सहायता से दो विशाल रेडियो आकाशगंगा की खोज की, यह टेलीस्कोप किस देश में स्थित है ?

➡ दक्षिण अफ्रीका

(8) किन देशों के मध्य चंद्र मिशन सहयोग की समीक्षा के लिए LUPEX मिशन किया गया ?

➡ भारत और जापान
( LUPEX- LUNAR POLAR EXPLORATION)

(9) किस राज्य में “क्रोटलारिया लैमेलिफॉर्मिस” नामक नए पौधे की प्रजाति की खोज की गई है ?

➡ चितूर( आंध्र प्रदेश )

(10) मार्च, 2021 में किस देश के वैज्ञानिकों ने विश्व के सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर “फूगाकू” को तैयार किया है ?

➡ जापान

(11) किस वैश्विक कंप्यूटर निर्माता कंपनी ने महासागर के प्लास्टिक कचरे से अपने पहले पर्सनल कंप्यूटर का निर्माण किया है ?

➡ एचपी (HP)

(12) किस देश द्वारा आर्कटिक की जलवायु और पर्यावरण की निगरानी के लिए पहला उपग्रह “आर्कटिका-एम” लांच किया गया है ?

➡ रूस

(13) भारतीय नौसेना के आईएल- 38 एयरक्राफ्ट के माध्यम से किस पनडुब्बी रोधी टारपीडो का पहला उड़ान परीक्षण किया गया है ?

➡ शायना

(14) यूरोप में किस जानवर में इक्विन हर्पीस वायरस-1 (EHV-1) पाया गया है ?

➡ घोड़ा

(15) किन दो देशों के मध्य ‘अंतरराष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान केंद्र” को स्थापित करने हेतु सहमति बनी है ?

➡ चीन और रूस

(16) नासा द्वारा लांच किया गया अंतरराष्ट्रीय स्टेशन हेतु सप्लाई शिप को क्या नाम दिया गया है ?

➡ एस एस कैथरीन जॉनसन

(17) डीआरडीओ द्वारा कहां पर वर्टिकल लांच शॉर्ट रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफल परीक्षण किया गया ?

➡ चांदीपुर (ओड़िशा )

(18) 19 फरवरी, 2021 को एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम “हेलिना” और “ध्रुवास्त्र” का सफल परीक्षण किया गया , यह किसके द्वारा विकसित किए गए हैं ?

➡ डीआरडीओ

(19) इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा कौन सा त्वरित मैसेजिंग प्लेटफार्म लॉन्च किया गया है ?

➡ संदेश ऐप

(20) किस देश की सुप्रीम कोर्ट ने वर्चुअल कार्यक्रम में कृत्रिम बुद्धिमता पर आधारित अनुवाद सॉफ्टवेयर “अमार वाशा” की शुरुआत की ?

➡ बांग्लादेश

2021 विज्ञान और प्रौद्योगिकी करंट अफेयर्स

(21) 28 फरवरी, 2021 को इसरो ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) C-51 के जरिए किस देश के अमेजोनिया-1 और 18 अन्य उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया ?

➡ ब्राजील

(22) स्कॉर्पियन श्रेणी की स्वदेश निर्मित तीसरी पनडुब्बी आईएनएस “करंज” भारतीय नौसेना में शामिल हुई , यह किस देश के सहयोग से बनाई गई है ?

➡ फ्रांस

(23) 5 मार्च, 2021 को डीआरडीओ ने कहां से सॉलि़ड फ्यूल डक्टेड रैमजेंट ( SFDR) का सफल परीक्षण किया ?

➡ चांदीपुर (ओड़िशा )

(24) फरवरी, 2021 में एक वैश्विक विज्ञान कार्यक्रम के तहत भारतीय छात्रों द्वारा कितने नए क्षुद्र ग्रहों की खोज की गई ?

➡ 18

(25) शोधकर्ताओं ने भारत के किस क्षेत्र में झाड़ी मेढकों (Shurb Frogs) की 5 नई प्रजातियों को खोजा है ?

➡ पश्चिमी घाट

(26) 24 मार्च, 2021 को छठा अपतटीय गश्ती पोत “वज्र” भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुआ , इस जहाज का निर्माण किसके द्वारा किया गया है ?

➡ मैसर्स एलएंडटी शिपबिल्डिंग लि.

(27) किस राज्य में देश का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा ?

➡ तेलंगाना

(28) रूस ने अपने सोयूज 2.1a वाहक रॉकेट की सहायता से 18 देशों के कितने उपग्रह लांच किए हैं ?

➡ 38

(29) किस देश ने “हैयांग-2D” नामक एक नया महासागर निगरानी उपग्रह, कक्षा में प्रक्षेपित किया है ?

➡ चीन

(30) किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और मोनाश यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने “फेक-बस्टर” नामक एक अनोखा डिटेक्टर विकसित किया है ?

➡ आईआईटी रोपड़

(31) किस देश का अंतरिक्ष में भेजा गया रॉकेट लांग मार्च-5बी अनियंत्रित होकर हिंद महासागर में गिर गया ?

➡ चीन

(32) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों ने किस राज्य में 100 मिलियन वर्ष पुराने सॉरोपोड डायनासोर की हड्डियों की खोज की है ?

➡ मेघालय

(33) किस आईआईटी द्वारा नेत्रहीनों के लिए स्पर्श संवेदनशील घड़ी विकसित की गई है ?

➡ आईआईटी कानपुर

(34) किस संस्था ने वर्ष 2022 में चंद्रमा के लिए DOGE-1 नामक उपग्रह को लॉन्च करने का फैसला किया है ?

➡ स्पेसएक्स

(35) रूस ने जानवरों के लिए कोरोनावायरस के खिलाफ पहला वैक्सीन विकसित किया गया है, इस वैक्सीन का क्या नाम है ?

➡ कार्निवैक-कोव

(36) कीटनाशक अधिनियम, 1968 के तहत किस राज्य ने शाकनाशी ग्लाइफोसेट के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है ?

➡ तेलंगाना

(37) डीआरडीओ द्वारा कौन सी पीढ़ी की पाइथन- 5 मिसाइल का पहला परीक्षण किया है ?

➡ पांचवी पीढ़ी

(38) किस देश द्वारा “याओगान-34” रिमोट सेंसिंग उपग्रह लांच किया गया है ?

➡ चीन

(39) एकल क्रिस्टल ब्लेड तकनीक किस संस्थान के द्वारा विकसित की गई है ?

➡ डीआरडीओ

(40) डीआरडीओ द्वारा कहाँ पर नई पीढ़ी के परमाणु सक्षम “अग्नि-पी” का सफल परीक्षण किया है ?

➡ बालासोर, ओडिशा तट

(41) किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित मरीजों के लिए “जीवन वायु” नामक उपकरण विकसित किया है ?

➡ आईआईटी रोपड़

(42) प्रायोगिक उन्नत सुपरकंडक्टिंग टोकामक ( EAST) रिएक्टर या “कृत्रिम सूर्य” का निर्माण किस देश ने किया है ?

➡ चीन

(43) वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में खोजे गए एक्सोप्लैनेट TOI-1231b के तापमान की किस ग्रह से सर्वाधिक समानता है ?

➡ पृथ्वी

(44) हाल ही में किस संस्था द्वारा एयरोइंजन के लिए क्रिटिकल नियर आइसोथर्मल फोर्जिग टेक्नोलॉजी विकसित की है ?

➡ डीआरडीओ

(45) यूएसए अंतरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में किस ग्रह के अध्ययन हेतु भविष्य में भेजे जाने वाले दो रोबोटिक अभियानों के संबंध में घोषणा की है ?

➡ शुक्र ग्रह

(46) किस देश ने हाल ही में मौसम विज्ञान उपग्रह फेंगयुन-4B प्रक्षेपित किया ?

➡ चीन

(47) किस संस्था ने प्राकृतिक तेलों का उपयोग कर पानी को कीटाणु रहित करने हेतु “स्वास्तिक” नामक एक नई हाइब्रिड तकनीक विकसित की है ?

➡ CSIR-NCL (पुणे )

(48) किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने कोविड के बाद होने वाले फंगल संक्रमण के उपचार के लिए नैनोफाइबर आधारित टैबलेट “एम्फोटेरिसिन बी” विकसित किया है ?

➡ आईआईटी हैदराबाद

(49) डीआरडीओ द्वारा कोविड-19 एंटीबॉडी डिटेक्शन किट विकसित की गई है, उसका नाम क्या है ?

➡ डिपकोवैन ( Dipcovan)

(50) किस संस्थान द्वारा कोविड-19 महामारी के लिए पहली मेड इन इंडिया पीसीआर कीट विकसित की गई है ?

➡ मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन प्रा. लि.

(51) मई ,2021 को किस उर्वरक कंपनी ने किसानों के लिए विश्व का पहला नैनो यूरिया पेश किया है ?

➡ इंडियन फोर्मर्स फर्टिलाइजक्स कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO)

(52) किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने कोल्डचेन प्रबंधन के लिए तापमान दर्ज करने वाली अत्याधुनिक आईओटी डिवाइस-ऐम्बिटैग विकसित की है ?

➡ आईआईटी रोपड़

(53) तियानझोउ-2 नामक नया अंतरिक्ष स्टेशन किसने लॉन्च किया है ?

➡ चीन

(54) प्लैटिसेप्स जोसफी नामक रेसर स्नेक की नई प्रजाति भारत के किस राज्य में खोजी गई है ?

➡ तमिलनाडु

(55) किस तिथी को लगभग 6 वर्षों के बाद दो खगोलीय घटनाएं पूर्ण चंद्रग्रहण और सुपरमून एक साथ घटित हुई ?

➡ 26 मई 2021

(56) किस देश ने जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप का विकास किया गया है ?

➡ यूएसए

(57) कौन सा देश, संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद मंगल पर सफलतापूर्वक रोवर उतारने वाला दूसरा देश बन गया है ?

➡ चीन (जूरोंग रोवर)

(58) किस देश ने सिंथेटिक कैनबिनोइट्स पर प्रतिबंध लगाने की पहल की है ?

➡ चीन

(59) मई, 2021 में नासा के हबल टेलीस्कोप ने एक सर्पिल आकार की आकाशगंगा की तस्वीर खींची है, जिसका नाम है –

➡ एनजीसी-691

(60) वैज्ञानिकों द्वारा छत्तीसगढ़ की कुर्रा गुफाओं से खोजी गई झींगुर की एक नई प्रजाति का क्या नाम रखा गया है ?

➡ जयंती

(61) भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान ने भारत के किस राज्य में लुप्त प्राय अफ्रीकी वायलेट पौधे की खोज की है ?

➡ मिजोरम

(62) नासा ने किसकी सतह पर पानी खोजने के लिए पहले मोबाइल रोबोट “वाईपर” रोवर को भेजने की घोषणा की है ?

➡ चंद्रमा

(63) शुक्र ग्रह के अध्ययन के लिए “एनविजन” की घोषणा किस अंतरिक्ष एजेंसी ने की है ?

➡ यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ( ESA)

(64) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने विश्व के पहले लकड़ी के उपग्रह को लॉन्च करने की योजना बनाई है, उसका क्या नाम रखा गया है –

➡ वीसा वुडसेट

(65) दुनिया का पहला रि-प्रोग्रामेबल वाणिज्यक उपग्रह यूटेलसैट क्वांटम लांच किया ?

➡ यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी

(66) 3iHub साइबर सुरक्षा नवाचार केंद्र हाल ही में किस आईआईटी ने लांच किया ?

➡ आईआईटी कानपुर

(67) किस देश ने नौका लैब मॉड्यूल को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में अपनी अंतरिक्ष प्रयोगशाला लांच की है ?

➡ रूस

(68) किस देश के द्वारा हेपिटाइटिस सी के लिए Ravidasvir नाम की दवाई बनाई गई है ?

➡ मलेशिया

(69) किस आईआईटी संस्थान ने चुंबक का उपयोग करके जल से हाइड्रोजन निर्माण का तरीका प्रस्तुत किया ?

➡ आईआईटी बॉम्बे

(70) किस संस्थान पर भारत के पहले हार्ट फेलियर रिसर्च बायो-बैंक का उद्घाटन किया गया है ?

➡ श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी ,केरल

(71) जुलाई, 2021 को किस देश ने सबसे तेज मैग्लेव ट्रेन का अनावरण किया ?

➡ चीन

(72) दुनिया के पहले वाणिज्यक लघु मॉड्यूलर रिएक्टर का निर्माण शुरू किया ?

➡ चीन

(73) कोविहोम नामक कोविड-19 परीक्षण किट किसने विकसित की है ?

➡ आईआईटी हैदराबाद

(74) भारत के पहले स्वदेशी ड्रोन डिफेंस डोम को विकसित किया गया है, इसका नाम है –

➡ इंद्रजाल

(75) हाल ही में यूरेनियम का सबसे हल्का रूप कौन सा खोजा गया है ?

➡ यूरेनियम – 214

(76) भारत का पहला क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर (QSim) टूलकिट किसने लॉन्च किया है ?

➡ इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ( MeitY)

(77) किस संस्था ने भारत का पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर वाहान NeoBolt लॉन्च किया है ?

➡ आईआईटी मद्रास

(78) हाल ही में किसने “हिंदुस्तान- 228” विमान का सफल परीक्षण किया है ?

➡ हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL)

(79) हाल ही में किसने गजनवी मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?

➡ पाकिस्तान

(80) हाल ही में इसरो द्वारा पृथ्वी अवलोकन उपग्रह लॉन्च करने में असफल रहा, उसका नाम क्या था ?

➡ EOS-03 उपग्रह

(81) इसरो- नासा का संयुक्त मिशन किस उपग्रह को 2023 में लांच किया जाएगा ?

➡ निसार उपग्रह

(82) भारत का पहला फिजियोलॉजिकल पैरामीटर मॉनिटरिंग सिस्टम क्या है ?

➡ Covid Beep

(83) किसने मानव पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ( MPATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?

➡ डीआरडीओ

(84) किस संस्थान द्वारा पहला ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण AMLEX विकसित किया गया ?

➡ आईआईटी रोपड़

(85) हाल ही में किसके द्वारा उच्च शक्ति वाला बेटा टाइटेनियम मिश्र धातु विकसित किया गया ?

➡ डीआरडीओ

(86) हाल ही में किस संस्थान द्वारा कैंसर पैदा करने वाले उत्परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए AI उपकरण विकसित किया गया ?

➡ आईआईटी मद्रास

(87) किस देश ने दुनिया का पहला संयुग्मित कोविड-19 वैक्सीन विकसित किया है ?

➡ क्यूबा ने

(88) ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन ने अपने किस रॉकेट विमान पर न्यू मैक्सिको रेगिस्तान से 50 मील ऊपर तक उडान भरी ?

➡ वर्जिन गैलेक्टिक

(89) किस संस्थान ने कोविड-19 के लिए रैपिड एटीजन टेस्ट किट (RAT kit) विकसित की ?

➡ आईआईटी दिल्ली

(90) किस संस्थान द्वारा आभासी जल विश्लेषण के माध्यम से भारत में बेहतर जल प्रबंधन नीतियों का रास्ता खोज लिया है ?

➡ आईआईटी गुवाहाटी

(91) जायडस कैडिला द्वारा दुनिया का पहला डीएनए- बेस्ड टीका विकसित किया गया, उसका नाम है –

➡ ZyCov-D

Leave a Reply

Scroll to Top