विज्ञान और प्रौद्योगिकी करंट अफेयर्स 2023 (Science and Technology Current Affairs 2023 in Hindi)

आज हम करंट अफेयर्स में विज्ञान और प्रौद्योगिकी करंट अफेयर्स 2023 (Science and Technology Current Affairs 2023 in Hindi) की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से एक या दो प्रश्न पूछे जाते हैं ।

Science and Technology Current Affairs 2023 in Hindi
Science and Technology Current Affairs 2023 in Hindi

Vigyan & Prodyogiki Current Affairs in Hindi 2023

????मार्च 2023 में नासा ने MAIA मिशन के लिए किस देश के साथ साझीदारी की है ?

➡ इटली

????मार्च 2023 में किस देश ने ‘अल्ट्रासेट’ नामक अपना पहला टेलीस्कोप मिशन लॉन्च किया ?

➡ इजराइल

????मार्च 2023 में आईआईटी कानपुर ने किसे जीन थेरेपी टेक्नोलॉजी का लाइसेंस प्रदान किया ?

➡ रिलायंस लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड

????मार्च 2023 में किस देश की स्पेस एजेंसी ने इसरो को निसार उपग्रह सौंपा ?

➡ अमेरिका

????मार्च 2023 में किसने चंद्रयान 3 मिशन के लिए CE-20 क्रायोजेनिक इंजन का परीक्षण किया ?

➡ इसरो

????मार्च 2023 में किसने 40 OneWeb अंतर्राष्ट्रीय सैटेलाइट लॉन्च की ?

➡ SpaceX

????ASW शालो वाटर क्राफ्ट परियोजना का कौनसा एंटी-सबमरीन क्राफ्ट 21 मार्च 2023 को कोलकाता में लांच किया गया ?

➡ आईएनएस एंड्रोथ

????इसरो ने वनवेब कंपनी के 36 सैटेलाइट्स को अपने किस रॉकेट के माध्यम से 26 मार्च 2023 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया ?

➡ एलवीएम-3

????एशिया का सबसे बड़ा ‘इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलीस्कोप’ (ILMT) को कहां स्थापित किया गया है ?

➡ नैनीताल (उत्तराखंड)

????फरवरी 2023 में नासा के किस टेलीस्कोप को अंतरिक्ष खोज के लिए ‘2023 John L.Jack Swigert, Jr. अवार्ड’ से सम्मानित किया गया ?

➡ जेम्स वेब टेलीस्कोप

????फरवरी 2023 में किस देश ने ब्लैक गैलेक्सी अथवा अदृश्य आकाशगंगा की खोज की ?

➡ इटली

????फरवरी 2023 में इसरो ने किस आईआईटी के साथ अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित करने की योजना बना रहा है ?

➡ आईआईटी मद्रास

????फरवरी 2023 में निजी कंपनियों द्वारा भारत का पहला हाइब्रिड साउंडिंग रॉकेट कहां से लांच किया गया ?

➡ पट्टीपुलम गांव (तमिलनाडु)

????फरवरी 2023 में एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 2023 को कहां से लांच किया गया ?

➡ पट्टीपुलम गांव (तमिलनाडु)

????फरवरी 2023 में दुनिया का पहला क्लाउड निर्मित प्रदर्शन उपग्रह JANUS-1 किसने लांच किया ?

➡ इसरो

????फरवरी 2023 में शनि ग्रह को पछाड़ कर किस ग्रह के सबसे ज्यादा उपग्रह हो गए हैं ?

➡ बृहस्पति ग्रह (92)

????फरवरी 2023 में कौन सी स्पेस एजेंसी X-57 इलेक्ट्रिक प्लेन उड़ाने की तैयारी में है ?

➡ नासा

????रूस ने परमाणु हथियारों की संख्या को सीमित करने वाली किस संधि को निलंबित करने की घोषणा फरवरी 2023 में की ?

➡ न्यू स्टार्ट संधि

????चीन ने अपने किस संचार उपग्रह को सिचुआन प्रांत स्थित जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से 23 फरवरी 2023 को लांच किया ?

➡ झोंगशिंग-26

????उत्तर कोरिया द्वारा किस अंतर-महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण 18 फरवरी 2023 को किया गया ?

➡ ह्वासोंग-15

????14वां ‘एयरो इंडिया-2022’ फरवरी 2023 को कहां किया गया ?

➡ येलाहंका एयरफोर्स स्टेशन, बेंगलुरु

????किस देश ने अपनी पहली महिला अंतरिक्ष यात्री रेयाना बरनावी को ‘अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन’ पर भेजने की घोषणा 12 फरवरी 2023 को की ?

➡ सऊदी अरब

????लगभग 50000 वर्ष 1-2 फरवरी 2023 को पृथ्वी के सबसे नजदीक से गुजरने वाले हरे रंग के धूमकेतु को क्या नाम दिया गया है ?

➡ C/2022 E3 (ZTF)

????वैज्ञानिकों द्वारा सौरमंडल से बाहर खोजे गए पृथ्वी के समान ग्रह को क्या नाम दिया गया है ?

➡ Wolf 1069 b

????राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?

➡ 28 फरवरी

????जनवरी 2023 में किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने उच्च क्षमता वाला पेरोव्स्काइट सोलर सेल विकसित किया ?

➡ आईआईटी रुड़की

????जनवरी 2023 में गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसवपूर्व देखभाल सुविधा सुनिश्चित करने के लिए किस आईआईटी ने ‘ स्वस्थ गर्भ’ ऐप विकसित किया है ?

➡ आईआईटी रुड़की

????जनवरी 2023 में किस भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष विशेषज्ञ को नासा का मुख्य प्रौद्योगिकीविद् नामित किया है ?

➡ ए सी चरानिया

????जनवरी 2023 में किस रॉकेट के द्वारा 54 स्टारलिंक रॉकेट लॉन्च किए गए ?

➡ फाल्कन-9

????जनवरी 2023 में नासा ने जियोटेल मिशन के तहत किस देश के साथ हस्ताक्षर किए हैं ?

➡ JAXA (जापान)

????जनवरी 2023 में किस आईआईटी संस्थान ने BharOS नामक मोबाइल फोन के लिए एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है ?

➡ आईआईटी मद्रास

????सूर्य के अध्ययन के लिए इसरो किस मिशन को जून-जुलाई 2023 में लॉन्च करने की योजना बना रहा है ?

➡ आदित्य L1 मिशन

????अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किस भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री को ब्रिगेडियर जनरल पद पर नामित किया ?

➡ राजा चारी

????किसने महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण के डिजिटल रिकॉर्ड रखने के लिए ‘U-WIN’ प्लेटफार्म लॉन्च किया है ?

➡ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने

????किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने उद्योग संगत नाइट्राइड सेमीकंडक्टर्स के साथ मस्तिष्क जैसी गणना के लिए कृत्रिम सिनैप्स विकसित किया है ?

➡ जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च, बेंगलुरू

????किसने आर्कटिक स्वीडन में पहले उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र का उद्घाटन किया ?

➡ यूरोपीय संघ

????स्कॉर्पीन श्रेणी की किस पांचवी पनडुब्बी को नौसेना में शामिल किया गया है ?

➡ आईएनएस वागीर

????12 जनवरी 2023 को कोस्ट गार्ड बेड़े में शामिल होने वाला गश्ती जहाज कौन सा है ?

➡ कमला देवी

????डीआरडीओ द्वारा निर्मित किस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण 10 जनवरी 2023 को ओडिशा के चांदीपुर से किया गया ?

➡ पृथ्वी-2

????रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 1 जनवरी 2023 को अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है ?

➡ 65वां

????देश में पहली बार नाक से दी जाने वाली इंट्रोनेजल कोरोना वैक्सीन 26 जनवरी 2023 को लांच की, उसका नाम क्या है ?

➡ iNCOVACC

1 thought on “विज्ञान और प्रौद्योगिकी करंट अफेयर्स 2023 (Science and Technology Current Affairs 2023 in Hindi)”

  1. This is a brilliant contand and good knowledge.
    I personally request to you please give some questions answers,same this contand

Leave a Reply

Scroll to Top
%d bloggers like this: