SSC CGL GK Questions in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए एसएससी सीजीएल (SSC CGL) के सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आया हूं .
SSC CGL Exam में आपको सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं . आज हम जनरल नॉलेज व जनरल साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में सोचा करेंगे ।
General Awareness Questions in Hindi For SSC CGL से संबंधित 50 महत्वपूर्ण प्रश्न ।
(1) भारत में कर्मचारी राज्य बीमा योजना की शुरुआत कब हुई – 1952
(2) राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है – 12 जनवरी
(3) प्राकलन समिति में कुल कितने सदस्य होते हैं – 30 सदस्य
(4) खाद्य पदार्थों का सरंक्षण किस अम्ल के द्वारा होता है – बेंजोइक अम्ल
(5) तीस्ता नदी किसकी सहायक नदी है – ब्रह्मपुत्र
(6) विजयनगर राज्य की स्थापना किसने की थी – हरिहर एवं बुक्का
(7) ‘काकतिया’ किस प्रदेश का शासक था – आंध्र प्रदेश
(8) मांडू की रानी रूपमती का संबंध किससे था – बाज बहादुर
(9) सह्याद्रि पर्वत कहां स्थित है – महाराष्ट्र
(10) अनुच्छेद 24 के तहत किस को निषेध माना गया है – बाल श्रम
(11) मनसबदारी प्रथा का प्रयोग भारत में सर्वप्रथम किसने किया था – अकबर
(12) पाकिस्तान के साथ 1965 में युद्ध के समय भारत में राष्ट्रपति कौन थे – एस राधाकृष्णन
(13) गुलाम राजवंश का संस्थापक कौन था – कुतुबुद्दीन ऐबक
(14) अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेलने का सामान्य समय कितना होता है – 70 मिनट
(15) ध्वनि की इकाई क्या होती है – डेसिबल
(16) हड़प्पा कालीन स्थल धौलावीरा कहां है – गुजरात
(17) जौनपुर शहर को किसने बसाया था – फिरोजशाह तुगलक
(18) मानव शरीर का सर्वाधिक कोलेस्ट्रॉल बनाने वाला स्थान क्या होता है – यकृत
(19) आर्य लोग भारत में कहां से आए थे – मध्य एशिया
(20) ध्वनि के विरुद्ध किया गया कार्य कितना होता है – शून्य
(21) ऋग्वेद में कितने मंडल हैं – 10
(22) हाथी गुफा किस राज्य में स्थित है – ओडिशा
(23) खेल दिवस कब मनाया जाता है – 29 अगस्त
(24) क्वाशिओकर बीमारी किसकी कमी से होती है – प्रोटीन
(25) लाइमस्टोन का कायांतरित रूप क्या होता है – संगमरमर
(26) हर्यक वंश का अंतिम शासक कौन था – नाग दशक
(27) बडागा जनजाति किस राज्य में रहती हैं – तमिलनाडु
(28) हैजा किसके कारण होता है – जीवाणु
(29) साइलेंट वैली परियोजना किस राज्य में है – केरल
(30) भारत में स्पीड पोस्ट सेवा कब से प्रारंभ हुई – 1986
(31) भारत का प्रथम मकबरा किसका है – नसीरूद्दीन महमूद
(32) भारत को ओलंपिक में सबसे पहला स्वर्ण पदक कब मिला – एम्सटर्डम (1928 )
(33) समाजवादी पार्टी के संस्थापक कौन थे – जयप्रकाश नारायण
(34) टाइफाइड रोग से शरीर का कौन सा भाग प्रभावित होता है – आँत
(35) ‘मधुशाला’ के रचयिता कौन थे – हरिवंश राय बच्चन
(36) दाभोल विद्युत परियोजना किस राज्य में है – महाराष्ट्र
(37) जिप्सम का रासायनिक नाम क्या है – कैलशियम सल्फेट
(38) मराठा साम्राज्य का अंतिम पेशवा कौन था – बाजीराव द्वितीय
(39) संविधान के किस भाग में पंचायतों का उल्लेख है –भाग 9
(40) कानपुर से भारत में 1857 के क्रांति के नेता कौन थे – नाना साहिब
(41) तानसेन का असली नाम क्या था – रामतनु पांडे
(42) विट्ठल स्वामी के मंदिर को किसने बनवाया था – कृष्णदेव राय
(43) त्रिविम दृष्टि किसमें पाई जाती है – साँप
(44) दिल्ली का अंतिम हिंदू शासक कौन था – हेमू
(45) टिहरी बांध किस नदी पर बनाया गया है – भागीरथी नदी
(46) ताजमहल का वास्तुकार कौन था – उस्ताद अहमद लाहौरी
(47) महाभारत का मौलिक नाम क्या है – जय संहिता
(48) दिल्ली सल्तनत की सीमा का सर्वाधिक विस्तार किसके समय हुआ था – मोहम्मद बिन तुगलक
(49) सलारजंग संग्रहालय कहां स्थित है – हैदराबाद
(50) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है – 28 फरवरी
SSC CGL 2023 GK QUESTIONS, SSC CGL GK QUESTIONS PDF, SSC CGL 2023 SYLLABUS IN HINDI, SSC CGL 2023 FORM DATE, SSC CGL 2023 exam date, एसएससी सीजीएल 2023, एसएससी सीजीएल फॉर्म 2023, एसएससी सीजीएल एग्जाम डेट , एसएससी सीजीएल जीके क्वेश्चन ,