2021 की सभी चर्चित महिलाएं
Top Famous Women in Hindi 2021

(1) किस भारतीय मूल की महिला को व्हाइट हाउस सीनियर सलाहकार के रूप में चुना गया है ?
➡ नीरा टंडन
(2) हाल ही में “फॉर्च्यून” पत्रिका द्वारा जारी विश्व के 50 महानतम नेताओं की सूची में किसे शीर्ष स्थान हासिल हुआ है ?
➡ जेसिंडा अर्डन
(3) इंटरनेशनल काउंसिल फॉर एडवरटाइजिंग सेल्फ रेगुलेशन (ICAS) की कार्यकारी समिति में किसे चुना गया है ?
➡ मनीषा कपूर
(4) विश्व खाद्य पुरस्कार 2021 किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है ?
➡ डॉ. शकुंतला हरकसिंह थिलस्टेड
(5) 15वां शेख जायद अवार्ड 2021 पहली बार किस भारतीय ने जीता है ?
➡ ताहीरा कुतुबद्दीन
(6) 69वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2021 का खिताब किसने जीता है ?
➡ एंड्रिया मेज
(7) FICCI Ladies Organization की राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
➡ उज्जवला सिंघानिया
(8) इटालियन ओपन 2021 का महिला एकल खिताब किसने जीता है ?
➡ इगा स्वितेक
(9) वाइल्डलाइफ इन्नोवेटर्स अवार्ड 2021 जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ?
➡ कृति करथ
(10) अलाईन पैच ग्लोबल विजन अवार्ड 2021 से किसे नवाजा गया है ?
➡ गीता मित्तल
(11) जापान ने किस भारतीय महिला को हाल ही में ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन सम्मान प्रदान किया है?
➡ श्यामला गनेश
(12) मुतुआ मैड्रिड ओपन 2021 का महिला एकल खिताब किसने जीता है ?
➡ अर्यना सबलेंका (बेलारूस )
(13) सीमा सड़क संगठन में कमांडिंग अधिकारी के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बनी है ?
➡ वैशाली हिवासे
(14) नेल्सन मंडेला विश्व मानवीय पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?
➡ रूमाना सिन्हा सेहगल
(15) नॉसकोम की पहली महिला चेयरमैन कौन बनी है ?
➡ रेखा मेनन
(16) NCAER की पहली महिला डायरेक्टर जनरल कौन बनी है ?
➡ पूनम गुप्ता
(17) फ्रांस के नाइटहुड सम्मान “नाइट ऑफ ऑर्डर ऑफ आर्ट्स” से किसे सम्मानित किया गया है ?
➡ गुनित मौंगा
(18) अमेरिका के राष्ट्रपति ने किसको “भ्रष्टाचार विरोधी पुरस्कार 2021” के लिए चुना है ?
➡ अंजलि भारद्वाज
(19) भारत की सबसे युवा मेयर बनने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
➡ आर्या राजेंद्रन (तिरुवंतपुरम )
(20) माउंट अन्नपूर्णा की चोटी पर पहुंचने वाली भारत की पहली महिला कौन बन गई है ?
➡ प्रियंका मोहिते
(21) हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन बनी है ?
➡ नोरा अल मत्रोशी
(22) 93वें ऑस्कर पुरस्कार 2021 में किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
➡ फ्रांसेस मैकडोरमंड (फिल्म- Nomadland)
(23) मिस अर्थ 2020 का खिताब किसने जीता है ?
➡ लिंडसे कौफी
(24) नेशनल बुक क्रिटिक्स सर्किल अवार्ड 2021 किसने जीता है ?
➡ मैगी ओ फेयरवैल
(25) रथबोन फोलियो पुरस्कार 2021 किसने जीता है ?
➡ मारिया मकाडो
(26) किसे फेडरल रिजर्व बैंक की पहली उपाध्यक्ष और CEO बनाया गया है ?
➡ नौरीन हसन
(27) 66वें फिल्म फेयर अवार्ड 2021 में किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है ?
➡ तापसी पन्नू (फिल्म- थप्पड़ )
(28) महाराष्ट्र भूषण 2020 से किसे सम्मानित किया गया है ?
➡ आशा भोसले
(29) तंजानिया देश की पहली महिला राष्ट्रपति कौन बन गई हैं ?
➡ सामिना हसन
(30) 67वें राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2021 में किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है ?
➡ कंगना रनौत ( फिल्म- मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी )
(31) अंग्रेजी में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 किसने जीता है ?
➡ अरुंधती सुब्रमण्यम
(32) हिंदी में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 किसने जीता है ?
➡ अनामिका
(33) द इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज अवार्ड 2021 पुरस्कार किसे मिला है ?
➡ कौशल्या शंकर
(34) ग्रैमी अवार्ड 2021 में एल्बम को ऑफ द ईयर अवार्ड किस गायक ने जीता है ?
➡ टेलर स्विफ्ट
(35) 10000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेट बल्लेबाज कौन बन गई है ?
➡ मिताली राज
(36) हाल ही में तेलंगाना उच्च न्यायालय में पहली महिला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त की गई है ?
➡ न्यायमूर्ति हिमा कोहली
(37) 30वां बिहारी पुरस्कार 2020 किसने जीता है ?
➡ मोहनकृष्णा वोहरा
(38) बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वूमन ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 किसने जीता है ?
➡ कोनेरू हम्पी
(39) स्विस ओपन 2021 में महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?
➡ कैरोलिना मारिन (स्पेन )
(40) पांडिचेरी के राज्यपाल या प्रशासक कौन है?
➡ तमिलसई सुंदराजन
(41) ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 का महिला एकल खिताब किसने जीता है ?
➡ नाओमी ओसाका (जापान )
(42) दादासाहेब फिल्म पुरस्कार 2021 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसे मिला है ?
➡ दीपिका पादुकोण (फिल्म- छप्पाक )
(43) फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का खिताब किसने जीता है ?
➡ मनसा वाराणसी (तेलंगाना )
(44) फेमिना ग्रैंड इंडिया 2020 का खिताब किसने जीता है ?
➡ मनिका शियोकंड (हरियाणा )
(45) पुरूष टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर कौन है ?
➡ क्लेयर पोलोसाक ( ऑस्ट्रेलिया )
(46) एस्टोनिया की नई प्रधानमंत्री कौन बनी है ?
➡ काजा कलास
(47) मांउट पुमोरी (नेपाल ) को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
➡ बलजीत कौर
(48) असम राज्य की पहली महिला वित्त मंत्री कौन बनी है ?
➡ अजंता नियोग
(49) केन्या देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश कौन बनी है ?
➡ मार्थो कुम
(50) 2021 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
➡ ताशी यांग्जोम
(51) देश की प्रथम महिला टेस्ट इंजीनियर कौन बनी है ?
➡ आश्रिता
(52) अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति कौन बनी है ?
➡ कमला हैरिस (49वें)
(53) स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ( SAIL) की पहली महिला अध्यक्ष कौन है ?
➡ सोमा मंडल
(54) उत्तराखंड में राष्ट्रीय बालिका दिवस के दिन एक दिन की मुख्यमंत्री कौन बनी है ?
➡ सृष्टि गोस्वामी
(55) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कार्यकारी प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?
➡ भव्या लाल
(56) संयुक्त राष्ट पूँजी विकास कोष ने किस भारतीय मूल की महिला को कार्यकारी सचिव नियुक्त किया है ?
➡ प्रीति सिन्हा
(57) विश्व व्यापार संगठन की महिला महानिदेशक कौन बनी है ?
➡ नगोजी़ ओकोंजो-इविला
(58) किस भारतीय मूल की महिला ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है ?
➡ आकांक्षा अरोड़ा
(59) टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज कौन बनी है ?
➡ भवानी देवी (तमिलनाडु )
(60) द टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल वूमेन 2020 के लिए किस भारतीय अभिनेत्री को चुना गया है ?
➡ रिया चक्रवर्ती
(61) यूएस महिला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट 2021 का खिताब किसे मिला है ?
➡ यूको सासो
(62) इंग्लैंड फुटबॉल एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है ?
➡ डेबी हैविट
(63) माउंट एवरेस्ट की सबसे तेज चढ़ाई करने वाली पहली महिला कौन बनी है ?
➡ तसांग यिन हंग (हॉन्ग कोंग )
(64) अमेरिकी सेना की पहली महिला सचिव कौन बनी है ?
➡ क्रिस्टीन वरमूल
(65) हाल ही में “फ्रेंच ओपन महिला एकल टेनिस खिताब 2021” किसने जीता है ?
➡ बारबोरा क्रेजिकोवा
(66) हाल ही में भारतीय मूल की किस महिला पत्रकार ने “पुलित्जर पुरस्कार 2021” जीता है ?
➡ मेघा राजगोपालन
(67) व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCTAD) की पहली महिला महासचिव कौन बनी है ?
➡ रेबेका ग्रिनस्पैन
(68) मिस्र देश की पहली महिला बॉक्सिंग कोच कौन बनी है ?
➡ सबा सक्र
(69) टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय ताइक्वांडो एथलीट कौन बनी है ?
➡ अरुणा तंवर
(70) हाल ही में दो अर्ध शतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी कौन बनी है ?
➡ शैफाली वर्मा
(71) इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन की कोच कमेटी के सदस्य के रूप में नियुक्त होने वाली देश की पहली महिला कौन बनी है ?
➡ डॉ. तडांग मीनू
(72) भारतीय वायुसेना में जम्मू-कश्मीर की पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनी है ?
➡ माव्या सूदन
(73) ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली महिला ट्रांसजेंडर कौन बनी है ?
➡ लॉरेल हबर्ड
(74) दिल्ली खेल विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति कौन बनी है ?
➡ कर्णम मल्लेश्वरी
(75) डोप प्रतिबंध पाने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी है ?
➡ अंशुला राव
(76) 18 दर्रों को फतह करने वाली पहली महिला बाइकर कौन बनी है ?
➡ कंचन उगुसांदी
(77) विंबलडन पुरूष फाइनल में पहली महिला चेयर अंपायर कौन होगी ?
➡ मारिया सिसाक
(78) विंबलडन टेनिस महिला सिंग्ल्स का खिताब किसने जीता है ?
➡ ऐश्र्ले बार्टी
(79) राष्ट्रीय महिला ऑनलाइन शतरंज का खिताब किसने जीता है ?
➡ वंतिका अग्रवाल
(80) पहली भारतीय-अमेरिकी USAID मिशन निर्देशक कौन बनी है ?
➡ वीना रेड्डी
(81) जापान की 13 साल की किस खिलाड़ी ने ओलंपिक में जीता स्वर्ण पदक है ?
➡ मोमिजी
(82) ओलंपिक 2020 में पहला पदक किस महिला ने जीता है ?
➡ मीराबाई चानू
(83) लगातार पांच ओलंपिक में गोल करने वाली पहली फुटबॉलर कौन बनी है ?
➡ मार्टा
(84) किसको एआईएफएफ 2020-21 में महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुना है ?
➡ बाला देवी
(85) किसने मिस इंडिया यूएसए का खिताब जीता है ?
➡ वैदेही डोंगरे
(86) 2021 में शांति का नोबेल पुरस्कार पाने वाली महिला कौन है ?
➡ मारिया रैसा
(87) राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड की नई अध्यक्ष कौन बनी हैं ?
➡ अलका नांगिया अरोड़ा
(88) इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है ?
➡ वर्तिका शुक्ला
(89) आइटीबीपी की पहली महिला सहायक कमांडेंट कौन बनी है ?
➡ प्रकृति एवं दीक्षा
(90) भारत की 21वीं महिला शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बनी है ?
➡ दिव्या देशमुख
(91) ट्यूनीशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनी है ?
➡ नजला बोडेन रमधाने
(92) हाल ही में मिस अर्थ 2021 इंडिया कौन बनी है ?
➡ रश्मि माधुरी (बेंगलुरु)
(93) अमेरिका और रूस में स्थित है दो चोटियों को फतह करने वाली सबसे तेज भारतीय कौन बनी ?
➡ गीता समोता
(94) आरसीसी (सीमा सड़क संगठन) की पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर कौन बनी है ?
➡ मेजर आइना राणा
(95) मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ( एमसीसी ) के पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है ?
➡ क्लेयर कॉनर
(96) विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी है ?
➡ अंशु मलिक
(97) ‘लद्दाख निवासी प्रमाणपत्र’ पाने वाली पहली महिला बनी है ?
➡ फातिमा बानो
(98) कौन सा देश महिलाओं की संसद चुनने वाला पहला देश बन गया है ?
➡ आइसलैंड
(99) अमेरिकी ओपन टेनिस महिला वर्ग का खिताब किसने जीता है ?
➡ एमा रादुकानू ( ब्रिटेन)
(100) इक्किटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किन भारतीय महिला को ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है ?
➡ रानी रामपाल और स्मृति मंधाना
(101) मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब किसने जीता है ?
➡ हरनाथ संधू (पंजाब )
(102) सृष्टि गोस्वामी किस राज्य में 1 दिन की मुख्यमंत्री बनी है ?
➡ उत्तराखंड
(103) युद्ध सेवा मेडल पाने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ?
➡ मिंटी अग्रवाल
(104) विश्व की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने वाली सना मरीन किस देश की है ?
➡ फिनलैंड
(105) पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है ?
➡ हर्षवंती बिष्ट
(106) ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है ?
➡ गीता मित्तल
(107) देश की सबसे युवा मेयर बनने वाली महिला का क्या नाम है ?
➡ आर्या राजेंद्रन
(108) किस राज्य की अदिति माहेश्वरी 1 दिन के लिए भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त बनी है ?
➡ राजस्थान
(109) मीनाक्षी वर्मा को किस राज्य में 1 दिन का गृह मंत्री बनाया गया है ?
➡ मध्य प्रदेश
(110) काजा कलास किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी है ?
➡ एस्टोनिया
(111) दिल्ली खेल विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति कौन बनी है ?
➡ कर्णम मल्लेश्वरी
(112) महिलाओं को मालिकाना हक देने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है ?
➡ उत्तराखंड
(113) भारत की सबसे अमीर स्वनिर्मित महिला अरबपति कौन बनी है ?
➡ फाल्गुनी नायर
(114) अंतरिक्ष में चलने वाली पहली चीनी महिला कौन बन गई है ?
➡ वांग यापिंग
(115) पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर कौन बनी है ?
➡ ओइनम बेमबेम देवी
(116) पुरुषों की पेशेवर फ्रेंचाइजी क्रिकेट की पहली महिला कोच कौन बनी है ?
➡ सारा टेलर (इंग्लैंड )
इन्हें भी देखें-