विशेषण – परिभाषा, भेद, उदाहरण, अवस्थाएँ तथा रचनाएँ

Visheshan in Hindi

 विशेषण (विकारी शब्द )

संज्ञा और सर्वनाम शब्दों की विशेषता बताने वाले शब्द विशेषण कहलाते हैं ।

जैसे- बड़ा, काला, लंबा, दयालु, भारी, सुंदर ,कायर, टेढ़ा- मेढ़ा, एक,दो आदि ।

उदाहरण –
????वह आदमी लंगड़ा है ।
????सुंदर लड़की बाग में खेल रही है ।
????मोटा लड़का दौड़ नहीं पाता ।
????काला कुत्ता भौंक रहा है ।

इन वाक्यों में ‘लंगड़ा’, ‘सुंदर’, ‘मोटा’, ‘काला’ ये शब्द विशेषण है और इनके विशेष्य हैं – आदमी, लड़की, लड़का और कुत्ता ।

Visheshan in Hindi
Visheshan in Hindi

विशेषण की परिभाषा (visheshan ki paribhasha)

वे शब्द ,जो किसी संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता बताते हैं, उन्हें विशेषण कहते हैं । जैसे – नीला- आकाश , छोटी लड़की, दुबला आदमी ,

इनमें नीला, छोटी, दुबला शब्द विशेषण है ।

विशेष्य (visheshya)-

जिस संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्द की विशेषता बताई जाये, वह विशेष्य कहलाता है ।
जैसे- गीता सुंदर है ।
इस वाक्य में सुंदर विशेषण है और गीता विशेष्य है ।

विशेषण के प्रकार या भेद ( visheshan ke bhed)

विशेषण मुख्यतः पांच प्रकार के होते हैं –

(1) गुणवाचक विशेषण –

वे शब्द ,जो किसी संज्ञा या सर्वनाम के गुण, दोष, रूप, रंग, आकार, स्वभाव ,दशा आदि का बोध कराते हैं ,उन्हें गुणवाचक विशेषण कहते हैं ।

जैसे- काला, पुराना, भला, छोटा, मीठा, देशी, पापी, धार्मिक आदि ।

उदाहरण –
????मैं मीठा आम लूँगा । (गुण)
????काला रीछ नाच रहा है । (रंग)
????महाराणा प्रताप वीर योद्धा थे। (भाव)
????तिरंगे में सफेद रंग शांति का प्रतीक है ।(रंग)
????अमीर लोग गरीबों को धन देते हैं ।(दशा)
????राम का शरीर सुडौल है ।(आकार)
????दोपहर के समय भयंकर गर्मी पड़ती हैं ।(समय)
????वे लम्बी कतार में खड़े हैं ।(स्थान)
????झूठ बोलना दीपू की आदत में शामिल है ।(गुण)
????भारत के उत्तर दिशा में हिमालय स्थित है ।(दिशा)

(2) संख्यावाचक विशेषण –

जिन विशेषण शब्दों में संख्या का बोध हो, वे संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं ।
जैसे- एक, दो,प्रथम, द्वितीय, दुगुना, पाँचों आदि ।

उदाहरण –
????दो सांड दौड़ रहे हैं ।
????चार गधे भाग रहे हैं ।

संख्यावाचक के दो भेद होते हैं –

(१) निश्चित संख्यावाचक विशेषण – जिन विशेषण शब्दों से निश्चित संख्या का बोध हो , उन्हें निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं ।

जैसे- दो पुस्तकें मेरे लिए ले आना ।

निश्चित संख्यावाचक के निम्नलिखित चार उपभेद हैं –
(क) गणनावाचक – एक,दो,तीन
(ख) क्रमवाचक – पहला, दूसरा , प्रथम, द्वितीय
(ग) आवृत्तिवाचक – दुगुना, तिगुना, चौगुना
(घ) समुदायवाचक – दोनों, तीनों ,चारों

(२) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण – जिन विशेषण शब्दों से निश्चित संख्या का बोध न हो, उन्हें अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं ।

जैसे- कुछ रसगुल्ले तो खा लो ।

(3) परिमाणवाचक विशेषण –

जिन विशेषण शब्दों से किसी वस्तु की मात्रा अथवा नापतोल का ज्ञान हो, वे परिमाणवाचक विशेषण कहलाते हैं ।

जैसे- थोड़ा, बहुत, तीन मीटर आदि।

उदाहरण –
????दो मीटर कपड़ा दे दो ।
????दो किलो चीनी तोलो ।

परिमाणवाचक के दो उपभेद होते हैं –
(१) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण – जिन विशेषण शब्दों से वस्तु की निश्चित मात्रा का ज्ञान हो । जैसे-

????मेरे शर्ट में साढ़े तीन मीटर का कपड़ा लगेगा ।
????पाँच किलो लकड़ी ले आओ ।
????दो लीटर दूध गरम करो ।

(२) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण – जिन विशेषण शब्दों से वस्तु की अनिश्चित मात्रा का ज्ञान हो । जैसे-

????थोड़ी- सी नमकीन वस्तु ले आओ ।
????कुछ कपड़ा दे दो ।
????थोड़ा- सा दूध गर्म कर दो ।

(4) संकेतवाचक या सार्वनामिक विशेषण –

जो सर्वनाम शब्द संकेत द्वारा संज्ञा आदि विशेषता बताते हैं, वे संकेतवाचक विशेषण कहलाते हैं ।

उदाहरण –
????वे हिरण जा रहे हैं ।
????ये लोग आ रहे हैं ।
????इस गेंद को मत फेंको ।
????उस पुस्तक को पढ़ो ।
????वह कौन गा रही है ।
????कोई सज्जन पुरुष आए हुए हैं ।

 

(5) व्यक्तिवाचक विशेषण –

वे विशेषण, जो व्यक्तिवाचक संज्ञाओं से बनकर अन्य संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाते हैं ,उन्हें व्यक्तिवाचक विशेषण कहते हैं ।

जैसे– जोधपुरी जूती , बनारसी साड़ी , कश्मीरी सेब, बीकानेरी भुजिया ।

इन वाक्यों में जोधपुरी, बनारसी, कश्मीरी, बीकानेरी शब्द व्यक्तिवाचक विशेषण है ।

विशेषण की अवस्थाएँ-

विशेषण की तुलनात्मक स्थिति को अवस्था कहते हैं । अवस्था के तीन प्रकार माने गए हैं –

(१) मूलावस्था :- जिसमें किसी संज्ञा या सर्वनाम की सामान्य स्थिति का बोध होता है । जैसे-

????रहीम अच्छा लड़का है ।

(२) उत्तरावस्था:- जिसमें दो संज्ञा या सर्वनाम की तुलना की जाती है । जैसे-

????अशोक रहीम से अच्छा है ।
????प्रशांत अभिषेक से श्रेष्ठतर है ।

(३) उत्तमावस्था :- जिसमें दो से अधिक संज्ञा या सर्वनामों की तुलना करके ,एक को सबसे अच्छा या बुरा बतलाया जाता है वहाँ उत्तमावस्था होती है। जैसे-

????अकबर सबसे अच्छा है ।
????रजिया कक्षा में श्रेष्ठत्तम छात्रा है ।

अवस्था परिवर्तन :- मूलावस्था के शब्दों में ‘तर’ या ‘तम’ प्रत्यय लगाकर व शब्द से पूर्व में “से अधिक” या “सबसे अधिक” शब्दों का प्रयोग कर क्रमश: उत्तरावस्था एवं उत्तमावस्था में प्रयुक्त किया जाता है । जैसे-

मूलावस्था उत्तरावस्था   उत्तमावस्था
उच्च  उच्चतर उच्चतम
श्रेष्ठ श्रेष्ठतर श्रेष्ठतम
तीव्र तीव्रतर तीव्रतम
अच्छा से अच्छा सबसे अच्छा
ऊँचा से अधिक ऊँचा सबसे ऊँचा

  विशेषण की रचना :-

संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया तथा अव्यय शब्दों के साथ प्रत्यय के मेल से विशेषण पद बन जाता है ।

(१) संज्ञा से विशेषण बनना –

????प्यार- प्यारा
????समाज- सामाजिक
????पुष्प- पुष्पित
????स्वर्ण -स्वर्णिम
????जयपुर- जयपुरी
????धन-धनी
????भारत- भारतीय
????रंग -रंगीला
????श्रद्धा- श्रद्धालु
????चाचा- चचेरा
????बुद्धि- बुद्धिमान
????दूर- दुरस्थ

(२) सर्वनाम से विशेषण बनना-

????यह- ऐसा
????जो- जैसा
????मैं- मेरा
????तुम- तुम्हारा
????वह-वैसा
????कौन- कैसा

(३) क्रिया से विशेषण बनाना –

????भागना- भगोड़ा
????लड़ना- लड़ाकू
????लूटना- लुटेरा

(४) अव्यय से विशेषण बनना-

????आगे- अगला
????पीछे- पिछला
????बाहर- बाहरी

विशेषण महत्वपूर्ण प्रश्न ( visheshan important question Q&A)

(1) टिकाऊ जूता, पुराना मकान, झूठी लड़की आदि शब्दों में विशेषण का प्रकार हैं –

(अ) संकेतवाचक
(ब) परिमाणवाचक
(स) संख्यावाचक
(द) गुणवाचक

Ans- (द)

(2) निम्नलिखित संज्ञा- विशेषण जोड़ी में कौन सा सही नहीं है ?

(अ) विष-विषैला
(ब) पिता- पैतृक
(स) आदि- आदिम
(द) प्रांत- प्रांतिक

Ans- (द)

(3) निम्नलिखित शब्दों में कौन सा शब्द विशेषण है ?

(अ) नृप
(ब) ईश्वर
(स) दयालु
(द) कृपा

Ans- (स)

(4) “मानव” शब्द से विशेषण बनेगा –

(अ) मनुष्य
(ब) मानवीकरण
(स) मानवता
(द) मानवीय

Ans- (द)

(5) निम्नलिखित शब्दों में से कौन- सा शब्द क्रिया- विशेषण है ?

(अ) सूर्योदय
(ब) नीला
(स) विगत
(द) धीरे-धीरे

Ans- (द)

(6) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द विशेषण है ?

(अ) सौंदर्य
(ब) बेकारी
(स) वृक्ष
(द) फुफेरा

Ans- (द)

(7) निम्नलिखित शब्दों में कौन- सा शब्द विशेषण है ?

(अ) सच्चा
(ब) शीतलता
(स) नम्रता
(द) मिठास

Ans- (अ)

(8) इनमें से गुणवाचक विशेषण कौन- सा है ?

(अ) चौगुना
(ब) नया
(स) तीन
(द) कुछ

Ans- (ब)

(9) एक सेर चावल, चार मीटर कपड़ा, एक लीटर दूध ,थोड़ा पानी, सात गज जमीन आदि शब्दों में विशेषण का प्रकार है –

(अ) संकेतवाचक
(ब) परिमाणवाचक
(स) संख्यावाचक
(द) गुणवाचक

Ans- (ब)

(10) तीन मकान, चौथा व्यक्ति, पहला दिन, दोनों चोर आदि शब्दों में विशेषण का प्रकार है –

(अ) संकेतवाचक
(ब) परिमाणवाचक
(स) संख्यावाचक
(द) गुणवाचक

Ans- (स)

Visheshan in Hindi Grammer

यह भी पढ़े-

 

Leave a Reply

Scroll to Top