वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 Question and Answer Current Affairs 2023

????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 का आयोजन कब किया गया है ?
➡ 4 से 26 मार्च 2023
????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 का आयोजन किस देश में किया गया ?
➡ भारत
????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 को कौन सा संस्करण आयोजन किया गया है ?
➡ पहला
????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में कितनी टीमों ने भाग लिया है ?
➡ 5 टीम ( दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जॉइंट्स , मुंबई इंडियंस , रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु , यूपी वारियर्स )
????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 का विजेता कौन सी टीम रही है ?
➡ मुंबई इंडियंस
????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 की उपविजेता टीम कौन सी रही है ?
➡ दिल्ली कैपिटल्स
????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 का फाइनल मुकाबला 26 मार्च 2023 को कहां खेला गया है ?
➡ वीर भगतसिंह स्टेडियम (मुंबई)
???? वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के फाइनल मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ किसे चुना गया है ?
➡ नैट स्कीवर ब्रंट (मुंबई इंडियंस)
????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में मुंबई इंडियंस के कप्तान कौन है ?
➡ हरमनप्रीत सिंह
????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान कौन है ?
➡ मेग लेनींग
????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में ऑरेंज कैप विजेता कौन है ?
➡ मेग लेनिंग (दिल्ली कैपिटल्स- 345 रन )
????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में पर्पल कैप विजेता कौन है ?
➡ हैली मैथ्यूज (मुंबई इंडियन- 16 विकेट )
????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट किसे चुना गया है ?
➡ यास्तिका भाटिया (मुंबई इंडियंस )
????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में विजेता टीम को पुरस्कार में कितने रुपए मिले हैं ?
➡ ₹6 करोड़
????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में उपविजेता टीम को कितने करोड़ पर मिले हैं ?
➡ ₹3 करोड़